Google Pay UPI Pin Change/ Reset: Google Pay, Phonepe से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट ऑनलाइन कोई भी ट्रांजैक्शन करने के लिए हमें UPI Pin की जरूरत पड़ती है UPI Pin के बिना हम Transaction नहीं कर सकते।
कभी-कभी हम हमारा UPI Pin भूल जाते हैं जिसकी वजह से हम कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते, कई बार technical problem के कारण भी UPI Pin काम नहीं करता है, ऐसी कंडीशन में हम UPI Pin Change, Reset & Update कर सकते हैं।
UPI क्या है?
UPI का फुल फॉर्म होता है Unified Payment Interface और Pin का फुल फॉर्म होता है Personal Identification Number
Google Pay या Phonepe मैं Bank account link करते समय हमें अपना secret key सेट करना होता है उसे ही UPI पिन कहते हैं, या यू कहे UPI-PIN 4-6 digit का कोड होता है जिसकी जरूरत हमें Transaction करते समय पड़ती है।
UPI-PIN बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है इसके द्वारा किया गया ट्रांजैक्शन से पैसे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में जमा हो जाते हैं।
आप यह भी पढ़े: Phonepe UPI PIN Change/Reset Set कैसे करे?
UPI की वजह से भ्रष्टाचार में कमी आई है और online payment में एक नयी क्रांति आई है इससे लोगों को लाभ भी हुआ है और समय की भी बचत हुई है, UPI के द्वारा आप बिना अपने बैंक का विवरण बताएं पैसे प्राप्त कर सकते हो और दूसरे को पैसे भेज सकते हो।
Google Pay App, Phonepe App, BHIM App इंडिया की टॉप एप्लीकेशन है जो हर एक मोबाइल यूजर इसका उपयोग करता ही होगा, ये एप्लीकेशन लगभग सभी बैंक को Support करता है, इन एप्लीकेशन में हम अपना बैंक अकाउंट लिंक करके UPI Pin Create कर सकते हैं।
UPI PIN Change/Reset Kyu Kare?
अब आप यह तो जान गए हैं यूपीआई पिन क्या है और UPI pin कैसे काम करता है अब जान लेते हैं UPI PIN Change/Reset करने की जरूरत हमें क्यों पड़ती है।
- कई बार हम हमारा UPI pin भूल जाते हैं जिसकी वजह से हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते हैं ऐसी कंडीशन में हमें अपना UPI pin चेंज करना पड़ता है।
- यदि किसी को हमारा UPI pin का पता चल गया है तब हमें UPI pin जरूर चेंज करना चाहिए।
- समय-समय पर हमें अपना UPI pin चेंज करते रहना चाहिए ताकि हमारा बैंक अकाउंट सुरक्षित रहे।
इस पोस्ट में हम आपको Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare, how to change UPI pin in google pay, के बारे में बताने जा रहे हैं, इससे पहले हम आपको बता चुके हैं, Jio Alternate Contact Number Kaise Change Kare, यदि आप जियो मोबाइल यूजर है और अपना अल्टरनेटिव नंबर चेंज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।
Google Pay UPI Pin Change/Reset Kaise Kare
अब तक आपने सीखा यूपीआई पिन क्या है, यूपीआई पिन कैसे काम करता है और यूपीआई पिन चेंज करने की जरूरत हमें क्यों पड़ जाती है अब आपको बताते हैं यूपीआई पिन कैसे चेंज करते हैं।
ध्यान दें: यदि आप 3 बार गलत UPI Pin डालते हैं तो 24 घंटे से पहले अपना UPI Pin Change Reset नहीं कर सकते, यूपीआई पिन चेंज करने के लिए आपके पास debit card भी होना जरूरी है।
Google Pay application में आप दो प्रकार से UPI Pin Change Reset कर सकते हैं चेंज करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Google Pay UPI Pin Reset कैसे करे?
- सबसे पहले Google Pay App को ओपन करे।
- अब Profile Photo पर क्लिक करे।
- अब Bank Account पर क्लिक करे।
- अब Bank के नाम पर क्लिक करे।
- अब Forget UPI PIN पर क्लिक करे।
- अब अपने Debit Card के Last 6 digit और expiry date डाले फिर ऊपर की तरह एरो बना हुआ है उस पर क्लिक करें, अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा और वह ओटीपी कोड ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा।
- फिर आप से अपना एटीएम पिन इंटर करने के लिए बोला जाएगा अपना एटीएम पिन इंटर करें फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- फिर अपना new upi pin सेट करें और वही upi pin फिर से कंफर्म करें।
अब आपका यूपीआई पिन सफलतापूर्वक चेंज हो जाएगा, यदि आप इसमें कुछ गलत इंफॉर्मेशन डालते हैं तो आपको फिर से ट्राई करना है और अपनी सही एटीएम डिटेल ऐड करके फिर से यही स्टेप्स को फॉलो करना है।
Google Pay UPI Pi Change कैसे करे?
- सबसे पहले Google Pay App को ओपन करे।
- अब Profile Photo पर क्लिक करे।
- अब Bank Account पर क्लिक करे।
- अब Bank के नाम पर क्लिक करे।
- अब राइट साइड ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करें।
- अब Change UPI PIN पर क्लिक करें।
- उसके बाद में अपना पुराना यूपीआई पिन टाइप करें, नेक्स्ट पर क्लिक करें, उसके बाद में नया यूपीआई टाइप करें, नेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर से वही यूपीआई टाइप करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें, अब आपका गूगल पे यूपीआई सक्सेसफुल चेंज हो जाएगा
Google Pay UPI Pin Change/ Reset Video
यदि आपको Google Pay UPI Pin Change/ Reset करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमने Google Pay UPI Pin Change और Reset करके दिखाया है।
Conclusion
उम्मीद करते हैं Google Pay UPI Pin Change/Reset ki puri Jankari आपको मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया UPI Pin Kya Hai, और Google Pay UPI Pin Reset कैसे करे, Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं।
यूपीआई पिन चेंज करने के लिए हमने 2 तरीके बताएं है किसी भी एक को फॉलो करके आप यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में यूपीआई पिन चेंज करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो सबसे पहले आप Google Pay App को अपडेट करें उसके बाद फिर से ट्राई करें
जैसा कि हमने पोस्ट में बताया है यदि आप तीन बार गलत यूपीआई पिन डालते हैं तो 24 घंटे से पहले अपना यूपीआई पिन चेंज नहीं कर सकते, आप 24 घंटे के बाद फिर से ट्राई करें आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा
OTP ठीक आ रहा है मोबाइल 7733878653 डेबिट कार्ड के डिटेल भी ठीक ले लिए
आगे गड़बड़ है
Create PIN के बाद
Forget UPI PIN
जिसको मुझे tap करना है
ऐसा लिखा हुआ किसी भी कॉलम में
नजर नहीं आ रहा है
किसको tap करें
Create PIN
बिजली के बिल का पेमेंट करना है परंतु गूगल का यूपीआई पिन बदलने के लिए ऑप्शन ही नहीं आ रहा है यहां पर पिछला दिन और नया पिन डालना है अथवा डायरेक्ट नया पिन के लिए भी कोई ऑप्शन नहीं आ रहा है जहां पर पुनः कंफर्मेशन दुबारा नया पिन नंबर डाला जाता है वह कॉलम भी नहीं आ रहा है