आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा, क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें, आप अपनी Privacy बनाए रखने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं, सर्च करने के बाद कोई भी आपके द्वारा सर्च किया हिस्ट्री को देख नहीं पायेगा, और किसी को पता भी नहीं चलेगा आपने क्या सर्च किया था, अपनी प्राइवेसी बनाए कर रखना बहुत ही जरूरी है, यदि आपने अपने ब्राउज़र में कुछ उल्टा-पुल्टा सर्च कर लिया है, या फिर आप गलती से किसी गलत वेबसाइट पर पहुंच गए हैं, आप चाहते हैं आपने जो सर्च किया उसको कोई दूसरा ना देखें, तो इस लेख में हम गूगल गूगल क्रोम ब्राउजर को परमानेंट डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं
गूगल क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट क्यों करें?
- गूगल क्रोम ब्राउजर की History को Delete करने से आप की प्राइवेसी बनी रहेगी।
- गूगल क्रोम ब्राउजर की History को Delete करके आप अपने chrome ब्राउज़र की स्पीड बढ़ा सकते है।
- सर्च हिस्ट्री डिलीट करने से किसी को पता नहीं चलेगा आपने क्या सर्च किया था
गूगल क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के प्रकार
- Last Hour इसको सेलेक्ट करके आप 1 घंटे की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
- Last 24 Hour इसको सेलेक्ट करके आप 24 घंटे की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं, 24 घंटे के अंदर जो भी आप रिसर्च किया है गूगल क्रोम ब्राउजर में
- Last 7 Days इसको सेलेक्ट करके आप गूगल क्रोम ब्राउजर की 7 दिन की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
- Last 4 Weeks इसको सेलेक्ट करके आप 4 सप्ताह की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
- All Time इसको सिलेक्ट करके आप गूगल क्रोम ब्राउजर की सभी से सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं जब से आपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर को इंस्टॉल करके यूज़ करना शुरू किया है।
गूगल क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें
गूगल क्रोम ब्राउजर सर्च हिस्ट्री क्लियर या डिलीट करना बहुत ही सरल है, इसके लिए हमने वीडियो बनाया है आप हमारे वीडियो को देखकर भी गूगल क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं, जिसको हमने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है।
स्टेप 1- सबसे पहले Chrome browser को ओपन करे।
स्टेप 2 – अब राईट साइड कोने में 3 डॉट बने हुए है उसपे क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब History पर माउस लेके जाये, अब History पर क्लिक करे, अब आप चाहे तो एक एक करके भी गूगल क्रोम ब्राउजर की History को Delete डिलीट कर सकते हो, सभी को एक साथ डिलीट करने के लिए आगे बताये गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 4 – रोंग साइड कोने में डॉट बने हुए है, उसपे क्लिक करे, अब Clear Browsing Data पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – अब एक popup विंडो ओपन होगी।
- Advanced क्लिक करे।
- Time Range के सामने Arow बना हुवा हो उसपे क्लिक करे।
- Last Hour को सेलेक्ट करके आप पिछले एक घंटे का हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
- Last 24 Hour को सेलेक्ट करके आप पिछले 24 घंटे का हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
- Last 7 Days को सेलेक्ट करके आप पिछले 7 दिन का हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
- Last 4 Weeks को सेलेक्ट करके आप पिछले 4 सप्ताह का हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
- All Time को सेलेक्ट करके आप जितनी भी बार आपने google chrome ब्राउज़र को ओपन किया है वो सब हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।
- आप सिर्फ Passwords को को छोड़ के सभी को चेक मार्क करे, सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखे।
स्टेप 6 – अब Clear Data पर क्लिक करे, बस अब आपके chrome ब्राउज़र का हिस्ट्री डिलीट हो गया है ।
गूगल में सर्च किया डिलीट कैसे करें वीडियो
गूगल में सर्च किए हुए को डिलीट कैसे करें, इसके बारे में हमने वीडियो भी बनाया है, आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर ब्राउज़र ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं ।
तो यह लेख गूगल क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट करने के बारे में था, मुझे उम्मीद है अब आप अच्छे से समझ गए हैं गूगल में सर्च किए हुए को डिलीट कैसे करते हैं, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद ।