GoDaddy Refund Policy Hindi 2024

GoDaddy Refund Policy: इस पोस्ट में आपको बताएंगे Godaddy से डोमेन को Cancel करके रिफंड कैसे पाए, यदि आपने अभी-अभी GoDaddy से डोमेन खरीदा है लेकिन अब आपका मन बदल गया है, आपने गलत नाम से डोमेन खरीद लिया है जो डोमेन आप खरीदना चाहते थे वह Domain ना खरीद कर आपने किसी दूसरे नाम से Domain BUY कर लिया है तो आप उसको डिलीट करके अपने पूरे पैसे वापस ले सकते हैं।

Godaddy Domain को Cancel करने के कई कारण हो सकते है, कई बार हम जल्दबाजी में बिना सोचे समझे गलत डोमेन का चुनाव कर लेते हैं, उसके बाद हमें एहसास होता है कि हमें इस नाम से डोमेन नहीं करना चाहिए था, यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप Godaddy से डोमेन को Delete करके Refund प्राप्त कर सकते हैं।

GoDaddy Refund Policy

GoDaddy Refund Policy Hindi

GoDaddy refund Request करने से पहले आपको GoDaddy Refund Policy के बारे में जानना होगा, आप किसी भी समय किसी उत्पाद को रद्द कर सकते हैं, लेकिन केवल तभी refund जारी की जाएगी जब आप लागू उत्पाद के लिए निर्दिष्ट refund समय सीमा के भीतर GoDaddy की ग्राहक सेवा के साथ refund का अनुरोध करते हैं।

खाता बंद होने के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जायेगा। यदि आप धनवापसी के योग्य हैं, तो खाता बंद करने से पहले आपको धनवापसी का अनुरोध करना आवश्यक है।

  • वार्षिक Plans: यदि आपने 1 साल के लिए डोमेन खरीदा है तो उसको 30 दिनों के अन्दर Cancel करके refund के लिए Request कर सकते है।
  • मासिक Plans: के लिए सिर्फ 48 घंटों के भीतर Request कर सकते है, मासिक Plans में 1-वर्ष से कम अवधि वाली सभी Plans शामिल हैं जैसे, 6 mos।, 9 mos।, इत्यादि।

NOTE: GoDaddy Refund Policy कभी भी बदल सकती है अधिक जानकारी के लिए GoDaddy REFUND POLICY पेज पर जा सकते है।

Godaddy से डोमेन को Cancel करके रिफंड कैसे पाए?

अब आपने Refund Policy के बारे में जान लिया होगा, चलिए अब जानते है Godaddy पर रिफंड के लिए Request कैसे करे।

चरण 1: सबसे पहले Godaddy Contact Us पेज पर विजिट करें, अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे।

Contact Us

चरण 2: अब आपको ऊपर की तरफ Contact Us 24/7 पर क्लिक करना है, फिर Chat Now बटन पर क्लिक करके Godaddy Custome अधिकारी से कनेक्ट हो जाइए। आप Message us on WhatsApp पर क्लिक करके, WhatsApp के द्वारा भी कांटेक्ट कर सकते है। GoDaddy WhatsApp at +91 40 6760 7655

चरण 3: गोडैडी कस्टमर अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद उसे बताइए की मैंने example.com खरीदा था लेकिन मैं इसे Cancel करना चाहता हूं। आपको अपने डोमेन का नाम बताना है।

चरण 4: उसके बाद में कस्टमर अधिकारी आपके अकाउंट को वेरीफाई करेंगे, आपका customer ID पूछा जाएगा, आप का PIN नंबर पूछा जाएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वह भी आपसे पूछा जाएगा।

चरण 5: अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपको Domain Delete करने के लिए बोला जाएगा, डोमेन डिलीट करने के बाद आपके अकाउंट में रिफंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा, अब डोमेन डिलीट कैसे करना है इसके लिए आप नीचे दी गई चरणों का पालन करें।

GoDaddy Domain कैसे Delete करे?

चरण 1: अपने GoDaddy अकाउंट में लॉग इन करे।

Account Settings

चरण 2: अब अपने Profile name के बाजु में drop down menu पर क्लिक करके Account Settings पर क्लिक करे।

Billing

चरण 3: उसके बाद आपको Billing आप्शन पर क्लिक करना है. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखे।

Cancel Renewal

चरण 4: अब अपने डोमेन को चेक मार्क करके ऊपर की तरफ Cancel Renewal पर क्लिक करे।

Note: यदि आपने privacy protection ख़रीदा है तो पहले उसे ऑफ करना होगा, वरना डोमेन डिलीट नहीं होगा।

Delete My Product

चरण 5: Cancel Renewal पर क्लिक करने के बाद Delete My Product पर क्लिक करना है।

Yes I want to delete

चरण 6: अप एक न्यू पेज ओपन होगा To complete my request, I acknowledge that I must open the email and select ‘Yes, I want to delete को टिकमार्क करके Send email बटन पर क्लिक करे।

चरण 7: अब अपना GoDaddy Register Email ID को ओपन करके Yes, I Want to Delete पर क्लिक करे।

Yes I Want to Delete-1

चरण 8: अब आप वापस GoDaddy अकाउंट पर पहुच जायेंगे Delete product बटन पर क्लिक करे। सभी स्टेप को सही से फोलो करने के बाद आपका डोमेन सफलता पुर्वक डिलीट हो गया है।

Delete product

चरण 9: अब आप Godaddy कस्टमर अधिकारी कहे की हमने डोमेन डिलीट कर दिया है, फिर वह आपके अकाउंट में Refund Transfer कर देगा और 5 या 7 दिनों के अंदर पैसे आपके अकाउंट में जमा हो जायेगा।

तो आप जान गए है Godaddy से डोमेन को Cancel करके रिफंड कैसे पाए, इस प्रकार से यदि आप refund policy के दायरे में आते है तो डोमेन खरीदने के बाद भी refund request कर सकते है और अपने पुरे पैसे वापस प्राप्त कर सकते है।

Previous articleGoogle Meet क्या है, इससे वीडियो कॉल कैसे करे? 2024
Next articleoffline Hindi Me Typing Kaise Kare – Google input Tools Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।