अपने ब्लॉग को Search Engine में टॉप पर लाने के लिए Quality Backlink कितना जरूरी है.अगर आप एक ब्लॉगर हो तो ये बात जरूर जानते होंगे, Quality Backlink Kya Hoti Hai Quality Backlink Kaise Banaye इसके बारे में पहले ही पोस्ट कर चुका हूं.आज के इस Article में आप को बताऊंगा, Gmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye, Gmail Google बहुत ही Popular सर्विस है।
Email में सबसे ज्यादा Gmail Email को यूज़ किया जाता है, पर क्या आपको पता है Gmail Se भी High PR Dofollow Backlink भी बनाया जा सकता है, आज हम इसी के बारे में बात करेंगे, Gmail Signature के द्वारा आप Quality Backlink प्राप्त कर सकते है।
High PR Dofollow Backlink क्यों बनाये?
अपने ब्लॉग का DA Authority और PA Authority Increase करके हम ब्लॉग को Search Engine में टॉप पर ला सकते है, लेकिन इसके लिए आप को ज्यदा से ज्यादा Dofollw Backlink बनाना पड़ेगा और Dofollw Backlink बनाते टाइम आप को ये ध्यान रखना होगा, Dofollw Backlink उसी Website से बनाये जिसका DA Authority और PA Authority HIGH हो।
GMAIL का DA PA बहुत ही High है, इससे आप High PR Dofollow Backlink बना सकते हो।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे अपने ब्लॉग के लिए Dofollow Backlink क्यों जरूरी है आइये अब सिख लेते है, Gmail Se High PR Dofollow Backlink कैसे बनाया जाता है, Gmail से High PR Dofollow Backlink बनाना बहुत ही सरल है, बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
Gmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Gmail Account में Log In करे।
स्टेप 2: अब अगर आप का Gmail Account Standard View में ओपन नही है तो उपर की तरफ Switch to standard view पर क्लिक करे
स्टेप 3: फिर Settings के आइकॉन पर क्लिक करे, अब See all Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 4: फिर स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Signature के सामने Create New पर क्लिक करना है,
स्टेप 4: फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगा उसमें नाम टाइप करने के बाद Create पर क्लिक करें ।
स्टेप 5: अब ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक ऐड करने के लिए Link बटन पर क्लिक करें. फिर Web address को सेलेक्ट करके, Text to display में अपने ब्लॉग का नाम डालें, और Web address में अपनी वेबसाइट का लिंक डालें फिर OK बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: फिर scroll down करके नीचे आए और Save Changes पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करदे।
आज का मेरा पोस्ट Gmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye आप के लिए जरुर हेल्पफुल साबित हुवा होगा, अगर Gmail Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye पोस्ट आप को पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे।