2024 में Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी

क्या आप भी, Gmail Id और Password भूल गए है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे, ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है वह अपना Google Account बनाकर भूल जाते हैं।

ऐसा उन्हीं लोगों के साथ होता है जो इंटरनेट का इस्तेमाल कम करते हैं, जब कभी उन्हें ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, तब याद आता है कि हमें ईमेल आईडी बनाया था, यह तो याद रहता है, ईमेल आईडी बनाएं था लेकिन ईमेल आईडी का नाम क्या है, यह मालूम नहीं रहता है अब ईमेल आईडी का नाम ही मालूम नहीं रहेगा तो पासवर्ड याद रहने का तो सवाल ही नहीं है, फिर वह इंटरनेट पर सर्च करते हैं।

  • जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें।
  • जीमेल आईडी पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें।
  • अपना ईमेल आईडी कैसे पता करें।
  • ईमेल आईडी का नाम कैसे पता करें।
  • मैं अपना ईमेल आईडी भूल गया।
  • ईमेल आईडी कैसे देखें।
  • ईमेल आईडी कैसे चेक करें।

यदि इनमें से आपका भी कोई सवाल है तो हम आपको Lost Gmail ID Aur Password Recover Karne Ka Tarika बताने जा रहे, आप अपने खोए हुए गूगल अकाउंट को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

Gmail Id और Password पता कैसे करे

Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी

Note: Gmail ID/Password Recover करने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर {Sim Card} होना चाहिए जिस मोबाइल नंबर से आपने Gmail ID बनाया था और वह मोबाइल नंबर वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, उसी ओटीपी की मदद से आप जीमेल आईडी का नाम और Gmail ID Password Reset कर पाएंगे हैं।

यह भी पढ़ें:

यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर है तो अपने खोए हुए गूगल अकाउंट को रिकवर करने के लिए आगे बढ़े और निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

अपना Gmail Id कैसे पता करें? पहला तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.google.com/gmail पर जाएं, यदि आप अपने ब्राउज़र में पहले से किसी भी जीमेल आईडी से लॉगिन नहीं है तो आप के सामने निम्न प्रकार से पेज ओपन होगा और यदि आप पहले से ही किसी दूसरी ईमेल आईडी से लॉगिन है तो उसको Log Out करें फिर sign in पर क्लिक करें

Forgot email , Find My Account

स्टेप 2: अब यहां पर आपको कुछ नहीं डालना है और नीचे Find My Account पर क्लिक करें, यदि आप के पास Forgot email का आप्शन आये तो उसपे भी क्लिक कर सकते हो आगे का दोनों ही तरीके से आगे का प्रोसेस समान ही है।

Enter Email or Phone Number

स्टेप 3: अब यहां पर आप देख सकते हैं Enter Email or Phone Number का ऑप्शन आ रहा है ईमेल आईडी नहीं है इसलिए आप यहां पर अपना mobile number इंटर करें फिर Nexr पर क्लिक करे।

Enter your first name Enter your last name

स्टेप 4: अब एक न्यू पेज ओपन होगा अपना फर्स्ट नाम डाले लास्ट नाम डालें फिर Next पर क्लिक करें।

Send Text Message

स्टेप 5: अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा फिर आपको Send Text Message पर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा ओटीपी कोड डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।

choose an account

स्टेप 6: मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपका Gmail ID आपको दिखाई देगा अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करें।

Gmail ID का Password कैसे Reset करे?

Gmail ID पता चलने के बाद आप दूसरे पेज में gmail.com ओपन करके और अपना ईमेल आईडी डाल कर forgot password पर क्लिक करके भी Password Reset कर सकते हैं, यदि यहां से पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं तो आगे बढ़े।

स्टेप 7: ईमेल आईडी पर क्लिक करने के बाद आपसे अपना Gmail ID password डालने के लिए बोला जाएगा पासवर्ड याद नहीं है, इसलिए नीचे नीड Need Help पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब फिर एक न्यू पेज ओपन होगा, आपसे उस का मोबाइल नंबर इंटर करके के लिए बोला जायेगा, स्क्रीन के ऊपर मोबाइल नंबर का लास्ट अक्षर आपको दिखाई देगा, अपना मोबाइल नंबर डालकर NEXT बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा OTP डाल कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

स्टेप 10: बस इतना करने के बाद आपके पास new password set करने का ऑप्शन आ जाएगा new password set करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

यदि मोबाइल नंबर तक पहुंच नहीं है और आपने रिकवरी ईमेल आईडी ऐड करके रखा है तो

Try Another Way पर क्लिक करने के बाद यदि आपने अपने गूगल अकाउंट में Recovery Email/Phone Add करके रखा है तो वह भी आपको दिखाई दे जाएगा, उसके द्वारा भी आप अपनी जीमेल आईडी को रिकवरी कर सकते हो, लेकिन यदि आपने कोई भी रिकवरी ईमेल आईडी और Mobile Number ऐड करके नहीं रखा है तो आपके सामने 2 ऑप्शन आ जाएंगे, send text message औए get a call

Send Text Message पर क्लिक करके Message के द्वारा OTP code प्राप्त कर सकते हो और Get a Call पर क्लिक करके कॉल के द्वारा OTP code प्राप्त कर सकते हो, इनमें से किसी भी एक को चुन कर फिर से अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर सकते हो, आप टेक्स्ट मैसेज को चुने तो अच्छा रहेगा।

अब OTP टाइप करके अपना मोबाइल नंबर फिरसे वेरीफाई करे।

अगले पेज में आपके सामने पासवर्ड डालने का ऑप्शन आ जाएगा मजबूत सा पासवर्ड डालें और नीचे वही पासवर्ड फिरसे डालें, फिर Change Password बटन पर क्लिक करें congratulation अब आपका Google Account Recover हो गया है।

दूसरा तरीका – Forgot email in Hindi

ईमेल आईडी और पासवर्ड पता करने का हम आपको दूसरा तरीका बता रहे हैं।

  • अब बॉक्स में आपको कुछ नहीं डालना है नीचे Forgot Email पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपना first Naam, last Naam डालिए फिर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए।
  • आगे का प्रोसेस दोस्तों समान हीं है जैसे मैंने तरीका नंबर 1 में बताया था उसी प्रकार अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी कोड वेरीफाई करना है उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी दिखाई देगा, ईमेल आईडी पता चलने के बाद forgot password पर क्लिक करके भी आप पासवर्ड रिसेट कर सकते हो, पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको फिर से मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा, वेरीफाई करने के बाद आप अपना Gmail ID password change कर सकते है।

Gmail Id और Password से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

मैं अपना जीमेल आईडी का नाम भूल गया हूं कैसे पता करें?

जीमेल आईडी का नाम भूल जाने पर उसका नाम कैसे पता करें, पोस्ट इसी के ऊपर लिखी गई है, सबसे पहले हमने यही बताया है, जीमेल आईडी का नाम कैसे पता करें, आप पोस्ट में बताया कि स्टेप्स को फॉलो करें।

मुझे जीमेल आईडी का पासवर्ड पता नहीं है मैं अपना पासवर्ड कैसे पता करूं?

यदि आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं, जिस का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है।

क्या मैं मोबाइल नंबर के बिना जीमेल आईडी का नाम जान सकता हूं?

नहीं यह संभव नहीं है आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना जीमेल आईडी का नाम नहीं जान सकते, लेकिन आपने रिकवरी ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर ऐड किया है तो उसके द्वारा अपने अकाउंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

पासवर्ड भूल जाने पर आप जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं, रिसेट करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि OTP के द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के बाद ही आप पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे।

मेरी जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर बंद हो गया है, अब क्या करें?

यदि आपके जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो आपको उस नंबर को चालू करवाना होगा, क्योंकि उस रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना आप जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट नहीं कर सकते, लेकिन आपने रिकवरी ईमेल आईडी और रिकवरी मोबाइल नंबर जोड़ा है तो उसके द्वारा अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

मैं जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करूं?

जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर चेंज करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसमें इस रिसोर्ट के माध्यम से अच्छे से समझाया गया है: Gmail ID का Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे

मैं अपना भूला हुआ ईमेल पासवर्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

ईमेल आईडी का भुला हुआ पासवर्ड आप नहीं जान सकते, आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट करके नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं ।

मैं अपना पासवर्ड कैसे प्राप्त करूं?

पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको, पासवर्ड रिसेट करना होगा, forgot password बटन पर क्लिक करके आप, नया पासवर्ड बना सकते हैं, जिस का तरीका इस पोस्ट में बताया है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है अब आपने अपने गूगल अकाउंट को सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया है दोस्तों जब आपको ईमेल आईडी का पता चल जाता है तो forgot password पर क्लिक करके भी आप Password reset कर सकते है।

इस पोस्ट में मैंने आपको ईमेल आईडी का कैसे पता करें और ईमेल आईडी पासवर्ड कैसे चेंज करें, email id recover करने की पूरी जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है lost Google account को recover करने में यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो कृपया 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और उन्हें भी बताएं Lost Gmail id Password कैसे Recover करते है।

Previous articleअपना खाता नकल जमाबंदी – जमीन की जमाबंदी कैसे निकाले, देखें डाउनलोड करें 2024
Next articleMobile Me App Ko Disable Enable Kaise Kare 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

46 COMMENTS

  1. पोस्ट में यही बताया गया है पोस्ट को फॉलो करे

  2. Sir mere pas gmail ID hai aur mai password bhul gaya hu mujhe gmail ID me laga hua no bhi yaad nahi hai to mai kaise apni gmail id KO sign in karu
    Please bata dijiye

  3. yadi aapko email id ka name yad hai to forgot password par click kare fir, OTP ke liye aapke mobile ka last number dikhaya jayega, usko dekh kar aap jaan skte hai, yah gmail id konse number se banaya huwa hai

  4. Sir gmail ID ka pura no janne ka tarika bata dijiye
    Please
    Sir ye ID Maine 6 sal pahle banai thi to last ka no dekh lene se yaad nahi Aa raha hai
    Sir ye gmail ID sign in Karna hai mujhe
    patel1482@gmail.com
    Sir please bata dijiyega

  5. Sir complete phone no janne ka tarika bata dijiya
    Sir Maine ye email ID 6 sal pahle banai to last no dekhne se pura no yaad nahi Aa raha hai
    patel1482@gmail.com
    Sir ye meri gmail id hai jise mai sign in karna chahta hu
    Sir please bata dijiye

  6. post me bataya hai email kaise pata kare, Forgot email par click kare, fir apana mobile number dale, mobile number verify karne ke bad apna first name, last name dale, uske bad email id ka name aapko dikhai dega, first name aur last name aako wahi name dalna jo email id banate samye dala tha

  7. Sir mere pas email Id hai
    Lekin sir mere pas phone no nahi hai mai bhul gaya hu
    Sir pura phone no Jan ne ka tarika bata dijiya please

  8. aap apna mobile number dal kar try kijiye, agar mobile number, first name aur last name milan khata hai to aapko email id dikhaya jayega

  9. फर्स्ट और लास्ट नाम सही एंटर करने पर ही आपको ईमेल दिखायेगा, आप लास्ट नाम में क्या क्या लगाते सभी को यूज़ करके कोशिश कीजिए

  10. ईमेल आईडी का नाम पता करने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए दूसरी बात आपको First name ओर Last name याद होना चाहिए, यदि आपने एक से अधिक ईमेल आईडी में समान फर्स्ट नाम और लास्ट नाम का यूज किया है तो उन सभी ईमेल आईडी की लिस्ट आपको दिखाई देगी

  11. Eamai id yad hai to Forgot Password par click kare uske bad register mobile number ka last number dikhai dega, uspe OTP aayega, use last number ko dekh kar aap pehchan sakte ho Aapke Kaun se mobile number par OTP aaega

  12. पोस्ट में यही बताया गया है Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे, पोस्ट को फॉलो करे

  13. पासवर्ड रिसेट करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें

  14. भाई मेरी gmail id का नाम और पासवर्ड भूल गया हु पता कैसे करू

  15. यह पोस्ट इसीलिए लिखी गई है, हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से पूरी जानकारी दी है आप पोस्ट को पढ़ें

  16. यदि आपने मोबाइल नंबर के अलावा रिकवरी ईमेल आईडी ऐड किया है तो उसके द्वारा अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हो, दूसरा कोई भी तरीका नहीं है

  17. Sire mene kaphi dino se meri I’d nhi khola tha to or kisi me Meri I’d open Kar liya hai usko kaise khole sar me
    Me apko apni Gmail deta Hu ap recover Kar dijiye pleass sire
    Mohitsomkuwer@gmail. com

  18. हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से पोस्ट में अच्छी तरह से समझा है आप पोस्ट को फॉलो करें

  19. Mai apna gmail id name sab bhul gya hu password yaad hai bass number bhi verify nhi hai usme please help me

  20. मेरा पासवर्ड भूल गया हूं वेरिफिकेशन एक तो मोबाइल पर आ रहा और दूसरा मेल id पर जा रहा है जो मेरे फोन पर नही आ रहा है जिससे लम्बे समय से मेरी जीमेल id नही खुल रही है plz help me

  21. पोस्ट में ईमेल आईडी पता करने का और पासवर्ड रिसेट करने की पूरी जानकारी दी गई है, पोस्ट को फॉलो करें, यदि रजिस्टर मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल आईडी तक आपकी पहुंच नहीं है तो आप पासवर्ड रिसेट नहीं कर सकते

  22. पोस्ट के अंदर यही बताया गया है जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाए तो कैसे पता करें, आप अपना पासवर्ड रिसेट करके नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं फिर जीमेल आईडी को खोल सकते हैं, पोस्ट को शांतिपूर्वक पढ़ें, समझें और फॉलो करें

  23. इसके बारे में हमने पोस्ट में पूरी जानकारी की है, यदि आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर रिकवरी ईमेल आईडी तक पहुंचे तो आप आसानी से अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं, कई बार ट्राई करने पर और अपनी सत्यता साबित नहीं करने के कारण आपको ब्लॉक कर दिया जाता है 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें