Firefox Bookmarks Ko Chrome Browser Me Import Kaise Kare, क्या आप Firefox Bookmarks को Google Chrome browser में यूज़ करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी के लिए है इस पोस्ट में हम आपको Mozilla Google Chrome Browser Bookmarks Ko import-export Karne Ka Tarika बताएंगे, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Google Chrome Bookmarks Ko Firefox Me Import Kaise Kare यदि आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़े।
गूगल क्रोम और फायरफॉक्स दोनों ही सुपर फास्ट ब्राउज़र है सबसे ज्यादा इन्हीं ब्राउज़र का यूज किया जाता है, इंटरनेट पर काम करने के लिए हमारे कंप्यूटर में एक अच्छा ब्राउज़र इनस्टॉल होना बहुत ही जरूरी है, Download Google Chrome Browser {Chrome Browser Download Kaise Kare यदि आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में लेटेस्ट वर्जन गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करना चाहते हैं यहां से कर सकते हैं।
Firefox Bookmarks Ko Google Chrome Me Import Karne Ke 2 Tarike
Firefox browser bookmark को Google Chrome browser में import करने के 2 तरीके है, हम आपको दोनों तरीके बताएंगे इनमें से किसी की भी एक को यूज करके आप Mozilla Firefox Bookmarks को Chrome browser पर Transfer कर सकते हैं।
तरीका 1: Firefox Browser Bookmark को Export करके Google Chrome Browser में Import करना।
तरीका 2: बिना Bookmark Export किए डायरेक्ट Mozilla Firefox Browser Bookmark को Google Chrome Browser में Import करना।
इन दोनों ही तरीके से हम फायरफॉक्स बुकमार्क को क्रोम ब्राउजर में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन Bookmark को expert करने का फायदा हमें यह रहता है कि उस Bookmarks HTML file को हम किसी भी computer या laptop में import कर सकते हैं।
यदि बिना Bookmarks HTML File Download किए बिना एक Browser की Bookmark को दूसरे Browser में Import करना हैं तो वह दोनों ब्राउज़र उस कंप्यूटर में इंस्टॉल होना चाहिए, अब आप इन दोनों के अंतर के बारे में जान चुके हैं चलिए अब आपको बताते हैं।
- Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare
- Browser Ko Update Kaise Kare
- Mozilla Firefox Browser Ki Search History Delete Kaise Kare? 3 Tarike
- Google Search History Kaise Delete Kare
Firefox Bookmark Ko Export Karke Chrome Browser Me Import Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे Firefox browser को ओपन कर कीजिये ओपन करने के बाद Bookmark option पर क्लिक करके Bookmarks पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 2: अब नीचे की तरफ से Show All Bookmarks पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 3: अब एक popup window ओपन होगा ऊपर की तरफ Import and Backup पर क्लिक करें फिर Export Bookmarks to HTML पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4: अब एक Dialog Boxओपन होगा बुकमार्क को कहां सेव करना है लोकेशन सेलेक्ट कीजिए फिर Save बटन पर क्लिक कीजिए, अब फायरफॉक्स बुकमार्क एक्सपोर्ट हो चुका है अब फायरफॉक्स ब्राउजर को आप क्लोज कर सकते हैं।
स्टेप 5: अब गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कीजिए।
स्टेप 6: अब कोने में ⋮ डॉट पर क्लिक करें फिर Bookmark ऑप्शन पर अपना माउस लेकर आए फिर Import Bookmarks and Settings पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: अब एक पॉप अप ओपन होगा, arrow बटन पर क्लिक करके Bookmarks HTML File सेलेक्ट कीजिये फिर Choose File पर क्लिक करके, Firefox bookmark HTML file को सेलेक्ट कीजिये फिर Open पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 8: अब आपके पास Your bookmarks and settings ready का मैसेज आ जाएगा, DONE बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Firefox Bookmark Ko Bina Export Kiye Google Chrome Browser Me import Kaise Kare
एक ब्राउज़र की बुकमार्क को दूसरे ब्राउज़र में इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने का यह तरीका बहुत ही सरल है लेकिन वह दोनों ब्राउज़र आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होना चाहिए, यदि आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर और मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर दोनों इंस्टॉल है तो आप Firefox bookmarks को Google Chrome browser पर transfer करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: Google Chrome को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: अब कोने में ⋮ डॉट पर क्लिक करें फिर Bookmark ऑप्शन पर अपना माउस लेकर आए फिर Import Bookmarks and Settings पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब एक पॉप अप ओपन होगा Arrow बटन पर क्लिक करके Mozilla Firefox सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप 4: अब आप bookmarks के अलावा Browsing History, saved passwords, search engine autofill form data, इनको भी इंपोर्ट करना चाहते हो तो इनको चेक मार्क कर दीजिए फिर Import बटन पर क्लिक कर दीजिए।
बस हो गया अब आप देख सकते हैं फायरफॉक्स बुकमार्क गूगल क्रोम ब्राउजर पर ट्रांसफर हो गया है तो दोस्तों इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से फायरफॉक्स बुकमार्क को गूगल क्रोम ब्राउजर पर ट्रांसफर करके यूज कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको Firefox Bookmark Ko Google Chrome Browser Me import-export Karne Ke 2 Tarike बताइए, इनमें से किसी भी एक को यूज करके आप फायर फॉक्स बुकमार्क्स को गूगल क्रोम ब्राउजर में यूज कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है bookmark import export karne ki jankari आपको जरूर पसंद आई होगी और आपने इस पोस्ट को अच्छे से समझा होगा, Firefox Bookmarks Ko Google Chrome Me Import Kaise Kare, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।