Favicon Kya Hai? Blog Me Favicon Kaise Add Kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताया जायेगा Favicon Kya Hai? Blog Me  Favicon Kaise Add Kare, फ़ेविकॉन ब्लॉग की एक पहचान होती है. इसको ब्लॉग में लगाना बहुत जरूरी है. वेसे ब्लॉगर ब्लॉग का फिविकोन B होता है, परन्तु हम इसको अपने हिसाब से Change कर सकते है।

Favicon Kya Hota hai?

Favicon Kya Hai

जब भी हम किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो अपने ब्राउज़र में लेफ्ट साइड में उस वेबसाइट का आइकॉन दिखाई देता है जेसे फेसबुक का F Google+ का G Tumblr का T इसी प्रकार आप को अलग अलग वेबसाइट के अलग अलग आइकॉन दिखाई देंगे, इसे ही Favicon कहते है। Favicon दो शब्दों से बना है, Favorite+Icon,  Favicon ब्लॉग logo की तरह ही एक आइकॉन होता है।

परन्तु इसका आकर छोटा होता है, favicon का आकर Width16 Pxऔर Heght16 Px बेस्ट माना जाता है. ज्यादा बड़ा साइज़ का favicon Add करने से Favicon शो नहीं होगा और इससे ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर भी फर्क पड़ेगा।

Favicon Icon Ko Blog Me Kyu Lagaye?

  • Favicon Blog में Add करने से ब्लॉग की एक अलग पहचान बनेगी।
  • Favicon ब्लॉग में Add करने से विजिटर आप के ब्लॉग को आसानी से पहचान पायेंगे. फ़ेविकॉन ऐड करने के बाद कोई भी विजिटर आप के ब्लॉग को बुकमार्क करता है, तो बुकमार्क लिस्ट में बहुत ही आसानी से आप के ब्लॉग को पाचन जायेगा. क्युकी बुकमार्क में फ़ेविकॉन आइकॉन दिखाई देता है।
  • Blog में Favicon आइकॉन लगाने से ब्लॉग  Professional Website की तरह लगता है।
  • मान  लीजिये आपने अपने ब्राउज़र में Multiple टैब ओपन कर रखे है तो उस टाइम Favicon की मदद से आराम से पहचान सकते हो. कोनसा ब्लॉग किस टैब में है।
  • Blog Website Me Automatic Comment Form Kaise Add Kare
  • Blog Post Me Label Use Kaise Kare
  • Blog Ke Header Me Logo Kaise Lagaye

Favicon Kaise Banaye?

favicon को आप फोटोशोप से बना सकते हो.लेकिन धयान रहे favicon का साइज़   width: 64 px height: 64 px width: 32 px height: 32 px   width: 64 px height: 64 px width: 116 px height:116 px  होना चाहिए.अगर आप फोटोशोप से नहीं बनाना चाहते.तो आप Favicon& APP Icon Generator  की वेबसाइट पर जाके बना सकते है।

Favicon बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Favicon& APP Icon Generator पर जाये।

Create Favicon

स्टेप 2 : अगर आप किसी फोटो को favicon बनाना चाहते हो तो Choose File पर क्लिक करके फाइल सेलेक्ट करे फिर Generate only 16×16 Favicon ico को चेक मार्क करे और फिर लास्ट में Create Favicon पर क्लिक करे।

Download The Generated Favicon

स्टेप 3 : अब Download The Generated Favicon पर क्लिक करके डाउनलोड करे, सहायता के लिए स्क्रीन शॉट देखे।

AtoZ Name Favicon

स्टेप 4 : अगर आप न्यू favicon बनाना चाहते हो निचे की तरफ जिस भी शब्द का आप को favicon चाहिए वो शब्द टाइप करे। आप AtoZ Name Favicon बना सकते है।

स्टेप 5 : आप को जो कलर पसंद हो उसको सलेक्ट करे।

Download Favicon

स्टेप 6 : अप आप को अलग अलग तरह के Favicon दिखाई देंगे, अपने पसंद के Favicon के डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके Favicon Download करे।

Favicon Icon Ko Blog Me Kaise Add Kar

Favicon बनाने के बाद अब बात आती है favicon को अपने ब्लॉग में कैसे लगाये.favicon को ब्लॉग में लगाना बहुत सरल  है बस आप[ मेर स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करे।

स्टेप 2 : अब Settings पर क्लिक करे।

Add Favicon

स्टेप 3 : अब Basic में सबसे निचे Favicon पर क्लिक करे।

स्टेप 4 : अब एक पॉपअप विंडोज ओपन होगी, Choose File पर क्लिक करके Favicon सलेक्ट करे, फिर Save पर क्लिक करदे.अब आप के ब्लॉग में Favicon लग गया है।

आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देख सकते हो. इस पोस्ट में मेने आप को बताया Favicon क्याहोता है. Favicon को ब्लॉग में लगाने के क्या क्या फ़ायदा है, favicon आइकॉन कैसे बनाते है और favicon को ब्लॉग में कैसे Add करे। उमीद करता हु आप के समझ में आ गया होगा आज का मेरा पोस्ट Favicon Kya Hai  Blog Me Favicon Kaise Add Kare आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारो से अवगत जरुर कराये।

  • Blog Website Me Automatic Comment Form Kaise Add Kare
  • Blog Post Me Label Use Kaise Kare
  • Blog Ke Header Me Logo Kaise Lagaye
Previous articleएंकोवा क्या है? What is Ancova | What is Ancova Full form in Hindi
Next articleMotorola DynaTAC सबसे पहला मोबाइल फोन था
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

6 COMMENTS

  1. Dear Sir
    Aapki Jankari Achhi Hai..

    Mera Blog Naya Hia… Aap ise Dekhar Achha Banane ke liye Apni Ray De…
    https :// hindiskosh. blogspot. com

  2. अच्छा है आपका ब्लॉग लिखते रहिए