Chrome में Facebook Push Notifications कैसे Enable करें

यदी आप Google Chrome यूज़ करते है लेकिन आपको Facebook push notification नहीं मिल रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट में हम बता रहे हैं Chrome में Facebook Push Notifications कैसे Enable करें, Facebook Notification Enable करने के बाद यदि कोई भी आपके फेसबुक फोटो पर लाइक, कमेंट या फिर आपको personal message भेजता है. फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है कोई भी आपको टैग करता है इन सभी की नोटिफिकेशन आपको Windows desktop पर दिखाई देगा।

Facebook Push Notifications Enable क्यों करे?

अपने ब्राउज़र में फेसबुक नोटिफिकेशन चालू करने के बाद फेसबुक अकाउंट की कोई भी सूचना आपसे छुट नहीं पाएगी, कई बार आपने देखा होगा कोई भी आपका दोस्त फेसबुक पेज को लाइक करता है, फोटो पर लाइक, कमेंट करता है या फिर आपका दोस्त कोई भी पोस्ट करता है तो उसकी सूचना आपको तब तक नहीं मिल पाती है जब तक आप अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करके नहीं देखते है।

लेकिन गूगल क्रोम ब्राउज़र में फेसबुक नोटिफिकेशन इनेबल करने के बाद जैसी कोई फेसबुक पर लाइक, कमेंट या कोई पोस्ट करता है तो उसकी सूचना तुरंत कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी।

यदि आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई भी एक्टिविटी होती है तो उसके लिए आपको एक push notification प्राप्त होगा जिससे आपको पता चल जाएगा, फेसबुक पर किसने क्या पोस्ट किया है आप उस push notification पर क्लिक करके तुरंत उसके बारे में जान सकते हैं।

push notification का बहुत से ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर यूज करते हैं, पुश नोटिफिकेशन के द्वारा यूजर को नई पोस्ट की जानकारी प्राप्त होती है, कई बार आपने देखा होगा जैसी ही आप किसी वेबसाइट को ओपन पर करते हैं तो उपर की तरफ एक Notification दिखाई देता है जिसमें Allow और Block का करने के लिए बोला जाता है।

यदी आप Allow कर देते है तो उस वेबसाइट की new पोस्ट की जानकरी आपको मिलती रहती है, लेकिन आप Block बटन पर क्लिक कर देते है तो उस वेबसाइट का URL ब्राउज़र के Notifications आप्शन में Block List में Add हो जाता है, उसके बाद उस ब्राउज़र में कभी भी उस वेबसाइट के Notifications Show नही होते है, जब तक की उस वेबसाइट की लिंक को ब्लॉक लिस्ट से हटाया नहीं जाता है।

इसी प्रकार फेसबुक नोटिफिकेशन काम करता है लेकिन आपको नहीं मालूम अपने फेसबुक अकाउंट में नोटिफिकेशन कैसे चालू करें तो इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं यदी आपने फेसबुक नोटिफिकेशन को इनेबल किया है फिर भी आपको ब्राउज़र पर नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं तो इसका सलूशन भी आपको बताएंगे।

Chrome में Facebook Push Notifications कैसे Enable करें

step By step guide, Facebook notification enable in Chrome browser

  • सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद ऊपर की तरफ ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके Settings button पर क्लिक करें।
  • फिर Notification ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
  • फिर आपके सामने Facebook notification settings ओपन हो जाएगी इसमें आप अपने अनुसार Push Notifications Settings कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले हम ब्राउज़र में Push Notifications को ON करेंगे, इसके लिए आपको स्क्रोल करके नीचे की तरफ आना है फिर How You Get Notifications ऑप्शन में Browser पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Chrome Push Notifications के सामने बने बटन पर क्लिक करके इसे ON कर देना है, बस इतना करने के बाद ब्राउज़र में पुश नोटिफिकेशन चालू हो जाता है लेकिन कई यूजर को इसे इनेबल करने में प्रॉब्लम हो रही है इसका क्या कारण होता है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया था, चलिए इस प्रॉब्लम को कैसे ठीक करना है यदि आप अपने ब्राउज़र में पुश नोटिफिकेशन इनेबल नहीं कर पा रहे हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Chrome में Push Notifications ON क्यों नहीं हो रहा है

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था यदि आप किसी भी वेबसाइट के Push Notifications को Block कर देते हैं तो वह ब्राउज़र के Block list में ऐड हो जाता है फिर कभी भी उस साईट के Push Notifications दिखाई नहीं देते है, आपने भी Facebook नोटिफिकेशन को ब्लाक किया है, इसके लिए गूगल क्रोम ब्राउजर से फेसबुक Link को डिलीट करना होगा, फिर आपके ब्राउज़र में फेसबुक नोटिफिकेशन आने लग जाएंगे।

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें।
  • अब Privacy and security पर क्लिक करके Site Settings पर क्लिक करे।
  • साइट सेटिंग्स ओपन करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ आना है और Notifications ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको उन सभी वेबसाइट की लिस्ट दिखाई देगी जिन जिन को आपने ब्लॉक किया है यहां पर आपको फेसबुक के सामने बने 3 डॉट पर क्लिक करके Allow या Remove बटन पर क्लिक करना है बस इतना करते ही ब्लॉक लिस्ट से फेसबुक का URL डिलीट हो जाएगा और गूगल क्रोम में notifications आने लग जायेगा।

यदि फिर भी ब्राउज़र में नोटिफिकेशन नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना है और ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ब्राउज़र पुश नोटिफिकेशन को इनेबल कर देना है।

Facebook Notifications Features

फेसबुक से आप कई प्रकार के नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं इसमें आप अपने अनुसार चुन सकते हैं आप किन किन के नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।

What Notifications You Receive:

Comments: Push, Email, SMS

Tags: Push, Email, SMS

Reminders: Push, Email

More Activity About You: Push, SMS

Updates From Friends: Push, Email

Friend Requests: Push, Email, SMS

People You May Know: Push, Email

Groups: Push, Email

Video: Push only

Events: Push only

Pages You Follow: Push, SMS

Marketplace: Push, SMS

Fundraisers and Crises: Push, Email, SMS

Other Notifications: Push, Email, SMS

Where you receive these notifications: इसमें आप Push, Email, SMS, नोटिफिकेशन को ON/OFF कर सकते है।

आप यह भी पढ़ें:

अब आप समझ गए होंगे Chrome में Facebook Push Notifications कैसे Enable करें, इसी प्रकार आप किसी भी ब्राउज़र पर फेसबुक push notification को चालू कर सकते हैं लेकिन आप गूगल क्रोम के अलावा कोई दूसरा ब्राउज़र यूज़ करते हैं और उसमें फेसबुक की लिंक को ब्लॉक कर दिया है तो उसको Allow या Remove करने का तरीका अलग हो सकता है यदि आप गूगल क्रोम के अलावा कोई दूसरा ब्राउज़र यूज कर रहे हैं और आपको फेसबुक नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

Previous articleWindows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?
Next articleGoogle Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें – मोबाइल और कंप्यूटर में
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS

  1. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

  2. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को बढ़ता हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करता हु. और में ऐसी आशा करता हु की आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहेंगे.