अगर आपने फेसबुक पेज बना रखा है तो आपको यह तो जरूर मालूम होगा Facebook Page Cover Photo Kaise Lagate Hain लेकिन क्या आपको मालूम है Facebook Page Cover Video Kaise Add Kare जी हां आज मैं आपको Facebook Page Cover Me Video Kaise Add Kare, आप अपने फेसबुक पेज कवर फोटो की जगह वीडियो भी लगा सकते हैं Facebook Page Cover Me Video Kaise Lagaye Full Guide In Hindi
फेसबुक पेज बिजनेस एवं ब्रांड के लिए बनाया जाता है, फेसबुक पेज के द्वारा हम अपने Fans के संपर्क में बने रहते हैं, जिस प्रकार से फेसबुक प्रोफाइल के फैन होते हैं उसी प्रकार फेसबुक पेज के भी फैन होते हैं, फेसबुक प्रोफाइल पर हम 5000 फ्रेंड बना सकते हैं लेकिन फेसबुक पेज पर हम अनगिनत फैन बना सकते हैं
जिस प्रकार से फेसबुक प्रोफाइल पर हमें Cover Photo और Profile Photo अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार फेसबुक पेज पर भी हमें कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो लगाने का ऑप्शन मिलता है, और फेसबुक पेज कवर फोटो की जगह हम वीडियो भी लगा सकते हैं, Facebook Page Cover Me Video Kaise Lagaye Full Guide In Hindi
यह भी पढ़ें
- फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए Fake Govt Proof ID Card Kaise Banaye
- Facebook Autoplay Video Ko Off, Band, Stop, Disable Kaise Kare
- Facebook Account Ka ID Password Kaise Hack Kare
फेसबुक पेज कवर फोटो की जगह हमें Upload photo/video ऑप्शन मिलता है, आपने कभी ना कभी वीडियो अपलोड करने का जरूर ट्राई किया होगा लेकिन फेसबुक पेज कवर में वीडियो ऐड करने में असफल रहे होंगे क्योंकि फेसबुक पेज कवर में वीडियो लगाने के लिए गाइडलाइंस बनाई गई है अगर आप का वीडियो उन गाइडलाइंस को फॉलो करता है तब भी आप का वीडियो सफलतापूर्वक Facebook Page Cover में लगाया जा सकता है
Facebook Page Cover मैं किस प्रकार का वीडियो लगाया जा सकता है
- फेसबुक कवर वीडियो 820 * 320 पिक्सल का होना चाहिए
- Facebook Page Cover वीडियो कम से कम 30 सेकंड और ज्यादा से ज्यादा 90 सेकंड का होना चाहिए इससे ज्यादा या कम होने पर वह वीडियो ऐड नहीं किया जा सकता
अगर आपको Video Editing आती है तो आप अपने मनपसंद का वीडियो एडिट करके अपने फेसबुक कवर मे लगा सकते हैं. वीडियो ऐड करने का ऑप्शन फिलहाल फेसबुक पेज के लिए ही है यानी आप अपने फ़ेसबुक प्रोफाइल में ऐड नहीं कर सकते
Facebook Page Cover में विडियो कैसे लगाये या ऐड करे
अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप 820 * 320 बना लीजिए और वीडियो 30 सेकंड में 90 सेकंड का होना चाहिए लेकिन अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करके भी उसको अपने Facebook Page Cover में लगा सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले आप https://slide.ly/facebook-video-covers/ पर जाइए
स्टेप 2: अब कोई भी अपने मनपसंद का वीडियो चुन लीजिए जो भी वीडियो आपको पसंद आए उस पर क्लिक करें फ्री डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 3: वीडियो डाउनलोड करने के बाद अपने फेसबुक पेज में लॉग इन करें
स्टेप 4: फेसबुक पेज मे लॉग इन करने के बाद Change cover पर क्लिक करें उसके बाद upload photo/video पर क्लिक करें
स्टेप 5: अब अपना वीडियो सेलेक्ट करें वीडियो सेलेक्ट करने के बाद वीडियो अपलोड होने में एक 2 मिनट का समय लग सकता है
स्टेप 6: वीडियो सेलेक्ट करने के बाद वीडियो अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और 100% कंप्लीट होने के बाद आप वीडियो को adjust कर सकते हो उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें
स्टेप 7: अब Publish बटन पर क्लिक करें Congratulation अब आप ने सफलतापूर्वक अपने फेसबुक पेज कंवर में वीडियो लगा लिया है