Facebook ka email ID change kaise kare

तो क्या आप भी अपने फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं, तो भाई आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं, Facebook ka email ID change kaise kare, इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से फेसबुक से पूरे पुरानी ईमेल आईडी को हटाकर उसकी जगह नया ईमेल आईडी ऐड कर सकते हैं।

फेसबुक का ईमेल आईडी चेंज करने के कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है आपके फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी किसी दूसरे को पता चल गया है, और वह बार-बार आपके फेसबुक अकाउंट में लोगिन करने की कोशिश करता है, आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने की कोशिश करता है, हालांकि यदि उस ईमेल आईडी का एक्सेस उसके पास नहीं है तो वह आपके अकाउंट का पासवर्ड रीसेट नहीं कर पाएगा, फिर भी यदि आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप अपना ईमेल आईडी चेंज कर सकते हैं।

वजह चाहिए जो भी हो चलिए सीख लेते हैं अपने फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी कैसे चेंज करते हैं।

आप यह भी पढ़े: Jio का Alternate Contact Number कैसे बदले

अपने फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी कैसे चेंज करें

फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी चेंज करने के लिए पहले आपको नया ईमेल आईडी ऐड करना होगा, जब आप अपने अकाउंट में नया ईमेल आईडी ऐड करते कर लेते हैं, तो आपके अकाउंट में दो ईमेल आईडी ऐड हो जाएगा, उसके बाद आप उनमें से किसी भी ईमेल आईडी से अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं, और जिस भी ईमेल आईडी को हटाना है उसको हटा सकते हैं, हटाने के बाद जो ईमेल आईडी बचेगा, वह आपका प्राइमरी ईमेल आईडी माना जाएगा और उससे आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।

अपने फेसबुक अकाउंट में नया ईमेल आईडी ऐड करें

फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे ऐड करते हैं इसके लिए हमने पहले ही लेख लिख दिया है, आप नीचे दिए गए लेख को पढ़ कर अपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी ऐड कर सकते हैं, इसके लिए आप इस लेख को पढ़े: अपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे ऐड करें

इस लेख को पढ़ने के बाद चलिए अब जान लेते हैं, ईमेल आईडी चेंज कैसे करें।

फेसबुक का ईमेल आईडी चेंज कैसे करें

ऊपर दिए गए लेख को पढ़ने के बाद जब आप अकाउंट में नया ईमेल आईडी ऐड कर लेते हैं, तो आपके अकाउंट में दो ईमेल आईडी ऐड हो जाएगी, अब आप पुरानी ईमेल आईडी को हटा सकते हैं, उसके बाद में आपके फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी चेंज हो जाएगा, अब आपको पुरानी ईमेल आईडी को हटाना कैसे है इसका तरीका नीचे बताया गया है।

स्टेप 1: सबसे facebook.com को ओपन करे।

स्टेप 2: उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

Settings & privacy PAE CLICK KARE

स्टेप 3: उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings & privacy पर क्लिक करें

Settings


स्टेप 4: उसके बाद Settings के बटन पर क्लिक करें।

personal details

स्टेप 5: अब personal details पर क्लिक करें।

FIR SE Personal details PAR CLICK KARE

स्टेप 6: फिर से अकाउंट सेटिंग में Personal details पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब Contact info में आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब पुरानी ईमेल आईडी को हटाने के लिए उसके सामने Arrow दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।

delete email par click kare

स्टेप 9: उसके बाद delete email पर क्लिक करें।

स्टेप 10: एक पॉप अप ओपन होगा फिर से आपको Delete बटन पर क्लिक कर देना है।

delete button par click kare

स्टेप 11: उसके बाद में आपको फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद आपका पुराना ईमेल आईडी डिलीट हो जाएगा और नया ईमेल आईडी अकाउंट में रह जाएगा, अब आप नई ईमेल आईडी से इस अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं आपके फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी चेंज हो गया है।

आप यह भी पढ़े: Mobile Phone Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare

मोबाइल में फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी चेंज कैसे करें

मोबाइल और कंप्यूटर में फेसबुक का ईमेल आईडी बदलने का तरीका एक ही है, कंप्यूटर में बताए गए अनुसार आपके कुछ समझ में नहीं आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं Facebook ka email ID change kaise kare, किसी भी फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी चेंज करने के लिए आपको पहले नया ईमेल आईडी ऐड करना होता है, नया ईमेल आईडी ऐड करने के बाद ही आप पुरानी ईमेल आईडी को हटा सकते हैं, उसके बाद आपका ईमेल आईडी चेंज हो जाता है, इस प्रकार से आप मोबाइल और कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट का ईमेल आईडी बदल सकते हैं।

Previous articleComputer Laptop Me Adult Website Kaise Block Kare
Next articleWindows 10 पर Microsoft account को कैसे Remove करे?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।