Facebook Friend List Hide Kaise Kare फेसबुक पर हमारे बहुत सारे फ्रेंड होते हैं जिनकी लिस्ट हमारी प्रोफाइल पर दिखाई देती है कोई भी हमारे फ्रेंड लिस्ट को ओपन करके देख सकता है फेसबुक पर हमारे कौन कौन से फ्रेंड है हमने फ्रेंड लिस्ट में किस किस कैटेगरी के लोगों को शामिल करके रखा है कोई भी उसको देख सकता है।
जिसकी वजह से कई बार हमारे सामने ऐसी समस्या आ जाती है हमारी गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड हमें बोलता है यह व्यक्ति आपकी फ्रेंड लिस्ट में क्या कर रहा है इसको फ्रेंड कैसे बनाएं है।
यदि आपके सामने भी कभी ऐसी समस्या आई है तो फेसबुक में privacy setting होता है प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा आप facebook par apne friend chupa सकते हैं।
उसके बाद आपके सिवा कोई भी आपकी फ्रेंड लिस्ट को नहीं देख पाएगा, फेसबुक फ्रेंड की प्राइवेसी के लिए फेसबुक फ्रेंड को छुपाना बहुत ही जरूरी है।
यदि आप जनानां चाहते है facebook पर friend list hide कैसे करे तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको facebook par friend privacy kaise lagaye इसका आसान तरीका बताएंगे।
फेसबुक फ्रेंड लिस्ट {Facebook Friend list} को हाईड आप अपने मोबाइल के ब्राउजर में कंप्यूटर के ब्राउजर में या फिर फेसबुक एप में भी कर सकते हैं हम आपको मोबाइल में फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइड कैसे करें और कंप्यूटर में फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइट कैसे करें इन दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आप इसे भी पढ़ें: Facebook Account Ka Password Change Kaise Kare
Computer Se Facebook List Hide Kaise Kare
पहले हम आपको कंप्यूटर से फेसबुक फ्रेंड लिस्ट छुपाने का तरीका बता रहे हैं उसके बाद आपको बताएंगे facebook par friend list kaise chupaye by mobile यदि यह काम आप अपने मोबाइल के ब्राउजर में करना चाहते हैं तो अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में ओपन कर लीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Facebook profile में लॉगिन कर लीजिए।
स्टेप 2: अब फ्रेंड {friend} पर क्लिक कीजिए अब आपको सभी फ्रेंड की लिस्ट दिखाई देगी।
स्टेप 3: अब find Friends के सामने 3 डॉट पर क्लिक करके फिर Edit Privacy पर क्लिक कीजिए।
ध्यान रहे: आपको अपनी प्रोफाइल में लॉगिन करना है नहीं आपको यह एक्शन नहीं दिखाई नहीं देगा
स्टेप 4: अब एक पॉपअप ओपन होगा Who can see your friends list? के सामने Public पर क्लिक करे।
स्टेप 5: इसमें पहले से Public सेलेक्ट है, इसकी जगह only me सेलेक्ट करके निचे Save बटन पर क्लिक करे।
अब आपका फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइड हो गया है कोई भी फ्रेंड लिस्ट नहीं देख पाएगा यदि आप चाहते हैं आपके फ्रेंड, फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को देख पाए तो आप इसमें Friends विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप कंप्यूटर की मदद से या फिर अपने मोबाइल के ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में ओपन करके बहुत ही आसानी से फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपा सकते हैं।
आप इसे भी पढ़ें: Facebook ka email ID change kaise kare
Facebook Par Friend List Kaise Chupaye By Mobile
ऊपर हमने आपको कंप्यूटर से फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइड करने का तरीका बताया अब हम आपको मोबाइल से फ्रेंड लिस्ट हाइड करने का तरीका बता रहे हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
स्टेप 3: Settings & privacy पर क्लिक करें, उसके बाद में फिर से एक बार Settings पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब audience and visibility, के अंदर How people frien and contact you पर क्लिक करें
स्टेप 5: अब Who can see your friend list के सामने एरो बना हुआ है उसे पर क्लिक करें, इसमें पहले से Public सेलेक्ट है इसकी जगह only me सेलेक्ट करे।
अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए वीडियो
फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट को दूसरों से कैसे छुपाए, इसके लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है, यदि आप मोबाइल यूजर है तो इस वीडियो को भी देख सकते हैं. इस वीडियो में मैंने फेसबुक एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रेंड लिस्ट छुपाने का तरीका बताया है।
बस आपको इतना ही करना है अब आपका फ्रेंड लिस्ट हाइड हो गया है और किसी को भी फ्रेंड की लिस्ट दिखाई नहीं देगी इस प्रकार से आप Facebook friend list पर Privacy लगा सकते हो।
दोस्तों अब आपको कोई भी नहीं बोलेगा यह व्यक्ति आपके फेसबुक लिस्ट में क्या कर रहा है मुझे उम्मीद है फेसबुक फ्रेंड लिस्ट छुपाने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा क्योंकि हमने आपको Facebook friend list hide karne ki complete information दी है।
आप इसे भी पढ़ें: Mp3 Gane Music Facebook Par Send Ya Share Kaise Kare
दोस्तों हमने आपको Facebook friend list hide karne ke 2 Aasan tarike बताएं है यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप पहले तरीके को फॉलो करके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपा सकते हैं लेकिन आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड कर सकते हैं।