क्या आप जानना चाहते हैं आपका, Aapka FB Account Kaun Chala Raha Hai Kaise Pata Kare, यदि आपके मन में शंका बनी हुई है कहीं हमारा फेसबुक अकाउंट HACK तो नहीं हो गया हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन डिटेल की पूरी जानकारी देंगे।
आप पता लगा सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट कितने Device में लॉगिन है कौन-कौन से डिवाइस में लॉगिन है जैसे कंप्यूटर मोबाइल और आप लोकेशन का भी पता कर सकते हैं, और पता लगाकर घर बैठे ही उसे लॉगआउट कर सकते हैं।
यदि आप अपने दोस्त के कंप्यूटर या मोबाइल में अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन किया है और उसको logout करना भूल गए हैं तो लोग आउट करने के लिए आपको अपने दोस्त के पास जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही उसको लोग आउट कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपके फेसबुक अकाउंट का ID password किसी को पता चल और वह आपका फेसबुक चला रहा है तो आप उसको घर बैठे ही लोग आउट कर सकते हो।
आप यह भी पढ़ें:
- Facebook Page Cover Video Kaise Add Kare Ya Lagaye full Guide In Hindi
- Facebook Ki Video Download Kaise Kare
- Facebook Autoplay Video Ko Off, Band Kaise Kare
यदि इनमें से आपका भी कोई सवाल है तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं no tension आप पता लगा सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट कितनी जगह यूज़ हो रहा है, कितने डिवाइस में यूज़ हो रहा है, कौन से ब्राउज़र में यूज़ हो रहा है, कौन से स्थान पर यूज़ हो रहा है।
देखें आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है
आपका फेसबुक अकाउंट कितने डिवाइस में, कौन-कौन से डिवाइस में, कौन-कौन से स्थान पर, कौन-कौन से ब्राउज़र में यूज़ हो रहा है जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Facebook Account में लॉगिन कीजिए।
स्टेप 2: अब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके Settings & Privacy पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप डाउन मीनू से Settings पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब Password and Ssecurity ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: अब Where You’re Logged In में आपके डिवाइस दिखाई देंगे सभी डिवाइस को देखने के लिए नीचे See More पर क्लिक करें उसके बाद आपका अकाउंट जिस जिस डिवाइस में लॉगिन है वह सब आपको दिखाई देंगे।
डिवाइस का नाम, ब्राउज़र का नाम, और कौन से स्थान पर यूज़ हो रहा है कितने तारीख से यूज़ हो रहा है यह सब डिटेल आप देख सकते हैं इस प्रकार से आप पता लगा सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट कौन कौन यूज कर रहा है।
फेसबुक लॉगइन डिवाइस को लॉगआउट कैसे करें
अब आपको पता चल गया है आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां कौन-कौन और कितने डिवाइज में यूज़ हो रहा है। लॉग आउट करने के लिए जिस भी डिवाइस को Log Out करना है उसके सामने Arrow पर क्लिक करें।
फिर Log Out पर क्लिक करें
सभी डिवाइस को Log Out करने के लिए Select Device to Logout पर क्लिक करें, उससे बात सभी को चेक मार्क करके Log Out बटन पर क्लिक करें क्लिक करें
Mera FB Account Kaun Chala Raha Hai Kaise Pata Kare Video
यदि अभी भी आपके कोई बात में समझ में नहीं आई है आपका एफबी अकाउंट कौन चला रहा है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं इस वीडियो में बताया गया है कंप्यूटर से Facebook ID Kaha Kaha Login Hai Kaise Pata Kare और मोबाइल से Kaise Pata Kare Ki Facebook Kaun Chala Raha Hai आप किसी भी एक को फॉलो करके, एन बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट के बारे में पता कर सकते हैं की दूसरा तो आपका फेसबुक अकाउंट नहीं चल रहा है।
इस पोस्ट में आपने क्या सीखा
इस पोस्ट में आपने सीखा, अपना फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो यूज़ नहीं कर रहा है, कैसे पता करें फेसबुक अकाउंट हैक है या नहीं, इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह भी पता चल गया कैसे पता करते हैं फेसबुक अकाउंट कोई दूसरा तो नहीं चला रहा है और चला रहा है तो कौन-कौन से डिवाइस में कौन से स्थान पर कौन से ब्राउज़र में चला रहा है इसके अलावा आपने यह भी सिखा लॉगइन डिवाइस को लॉगआउट कैसे करते हैं।
इसके अलावा आपने यह भी सीखा, फेसबुक लॉग इन भूलने पर कहीं से भी लॉगआउट कैसे करें, मुझे उम्मीद है फेसबुक अकाउंट लॉगइन डिवाइस को लॉग आउट करने में और उनकी पहचान करने में आपके लिए यह पोस्ट मददगार साबित होगी Mera FB account Kaun Chala Raha Hai Kaise Pata Kare, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों को बताएं फेसबुक लॉगिन को लॉगआउट कैसे करते हैं।
best site sir amazing