इस पोस्ट में आपको बताएंगे Twitter से Video कैसे Download करे Twitter एक पॉपुलर सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म बन गया जहां पर लोग अपने विचारों को पब्लिक के सामने रखते हैं, ट्विटर के द्वारा भी हम फेसबुक की तरह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से आपस में जुड़े रहते हैं।
आज हर कोई ट्विटर का इस्तेमाल करता है चाहे वह राजनीतिक से जुड़ा हुआ हो, फिर भी फ़िल्मी कलाकार हो या फिर गायकार हो ब्लॉगर, यूट्यूबर, हर किसी के पास ट्विटर अकाउंट जरूर रहता है।
सभी अपने अनुसार वीडियो, फोटो , एनिमेशन टेक्स्ट पोस्ट करते हैं उनमें से कई वीडियो, एनिमेशन, फोटोस हमें बहुत पसंद आते हैं, और हम उसको अपने मोबाइल में सेव करना चाहते हैं लेकिन ट्विटर पर कोई भी video, GIF, Photo downloading का ऑप्शन नहीं है।
लेकिन आज इंटरनेट पर बहुत से Twitter Video Downloader वेबसाइट ऐप्स आ गए हैं जिनकी मदद से आप किसी भी Twitter Video को, ट्विटर GIF एनिमेशन को, ट्विटर फोटो को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
खास बात तो यह है कि Twitter से Video Download करने की वेबसाइट और ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करने की ऐप्स बिल्कुल फ्री है, आप इसको फ्री में यूज़ करके किसी भी Twitter Video, GIF Animation को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको Twitter से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बता रहे लेकिन इसी प्रकार आप टि्वटर से किसी भी इमेज, GIF, Animation मोबाइल में सेव कर सकते है।
Twitter से Video कैसे Download करे?
Download Twitter Videos: यदि आप अपने कंप्यूटर में ट्विटर वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काम बहुत ही सरल है मोबाइल और कंप्यूटर में टि्वटर वीडियो सेव करने का तरीका एक ही है चलिए सीखते हैं ट्विटर का वीडियो डाउनलोड कैसे करें।
सबसे पहले हम Twitter Video Downloader यानी टि्वटर डाउनलोड करने की वेबसाइट की मदद से वीडियो डाउनलोड करेंगे।
Twitter से Video डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर जाये।
स्टेप 2: अब जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है उसके नीचे आपको एक तीर का निशान बना हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें आपको Copy Link To Tweet पर क्लिक करना है और उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है।
स्टेप 3: वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद Twitter video downloader पेज पर जाए।
स्टेप 5: उसके बाद आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमें वीडियो का लिंक पेस्ट करके Download बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: अब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, उस MP4 या MP4 HD पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
इस वेबसाइट से आप ट्विटर के किसी भी फोटो, वीडियो, एनिमेशन का लिंक कॉपी करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं अब हम आपको ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करने की दूसरी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं।
All Video Downloaderr
स्टेप 1: सबसे पहले ट्विटर पर विजिट करे और किसी भी वीडियो का लिंक कॉपी कर लीजिये।
स्टेप 2: वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद All video downloader वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 3: अब ट्विटर का वीडियो डाउनलोड करना है इसके लिए नीचे स्क्रोल करें और ट्विटर ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
स्टेप 4: उसके बाद बॉक्स के अंदर वीडियो का लिंक पेस्ट कर देना है, लिंक पेस्ट करने के बाद नीचे बने Download बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 5: फिर एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आप वीडियो की MP3, MP4, HD क्वालिटी चुन सकते है। अब जिस भी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना उस फॉर्मेट पर क्लिक करे।
स्टेप 6: फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद वीडियो मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा।
ट्विटर डाउनलोड करने के लिए हमने आपको सबसे पहले जो वेबसाइट बताया है उससे Twitter का GIF animation, video, photo डाउनलोड करना बहुत ही सरल है लेकिन इस वेबसाइट में आपको Twitter से MP3, MP4 और HD Quality में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है।
Twitter Video Downloader App
यदि आप ट्विटर से अधिक वीडियो डाउनलोड करने में रुचि रखते हैं तो आपको मोबाइल में Twitter Video Downloader Apk डाउनलोड करके रखना चाहिए ताकि आपको बार-बार वेबसाइट पर विजिट ना करना पड़े।
इसके लिए हम आपको बेस्ट ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है GIF | Video | Tweet Downloader इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी Twitter, एनीमेशन, वीडियोस, फोटोस को डाउनलोड कर सकते हैं, इसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते आप इसको यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप ट्विटर से Video, MP3, Photo, GIF Animation को डाउनलोड कर सकते हो, इस पोस्ट में हमने आपको ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने के 3 तरीके बताएं है इनमें से आप किसी भी एक को यूज करके Twitter download कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़े:
- फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप – Image To Video Maker App Software
- इंटरनेट से डाउनलोड कैसे करें – Song, MP3, Video, Movie, Photo डाउनलोड करने का तरीका
- Video Downloader App / 7 Best Video Download Karne Wala App
- facebook video download – डाउनलोड करने का तरीका
मुझे उम्मीद है Download Twitter Videos – Twitter से Video कैसे Download करे? आपको जरुर पसंद आया होगा तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।