Disqus Comment Box Blogger Blog Me Kaise Add Kare

आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है Blog Me Disqus Comment Box Kaise Add Kare और इस की जानकारी आप को हिंदी में दी जाएगी Disqus Comment System Blog में Enable करके ब्लॉग पर आने वाले कमेंट को आप अच्छी तरह से मैनेज कर सकते है। आजकल ब्लॉग पर स्पैम कमेंट करने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है, Spam comments से हमारे Blog को बहुत नुकसान होता है बहुत से लोग कॉमेंट के अंदर Backlink बनाने के लिए लिंक ऐड कर देते है।

Blogspot Blog में कॉमेंट को एडिट करने की ऐसी कोई भी फैसिलिटी नहीं है जिसके द्वारा हम Comment को एडिट करके पब्लिश कर सकें,ऐसे कमेंट को या तो हमें डिलीट करना पड़ता है या फिर पब्लिश करना पड़ता है लेकिन Blogger Blog में Disqus Comment Box लगाकर हम Comment को पूरी तरह से एडिट कर सकते है। उस Comment से लिंक को डिलीट कर सकते हो टेक्स्ट चेंज कर सकते है और फिर उसको पब्लिश कर सकते है।

Disqus Comment Box Blogger Blog Me Kaise Add Kare

Disqus Comment Box Blogger Blog Me Kaise Add Kare

How To Add Discus Comment Box To Blogger Blog,Disqus Comment  सिस्टम को ब्लॉग में लगाना बहुत ही सरल है और इसको एड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है इसको आप फ्री में ही अपने ब्लॉग में ऐड कर सकते है।

Disqus Comment Box Blogspot Blog में लगाने से ब्लॉग एडमिन को ही नहीं बल्कि रीडर को भी अपने सवाल पूछने में अच्छी फैसिलिटी मिलती है, कोई भी रीडर  फेसबुक टि्वटर गूगल प्लस से लॉगइन करके कमेंट कर सकता है और अपनी समस्या के बारे में बता सकता है।

इस कॉमेंट बॉक्स में फोटो ऐड करने का ऑप्शन भी दिया गया जिसमें रीडर अपनी समस्या का स्क्रीनशॉट आपके साथ शेयर कर सकता है और आप उसे स्क्रीनशॉट को देखकर अपने रीडर की अच्छी तरह से हेल्प कर सकते है।

मैंने ब्लॉग में Disqus Comment Box इस लिए लगाया है ताकि मैं Spam Comment करने वाले को रोक सको,और जो रीडर  हमसे  किसी भी प्रकार की हेल्प चाहते हैं उसकी अच्छी तरह से मदद कर सकूं,अगर आपके ब्लॉग के अंदर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप उस का स्क्रीनशॉट कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें भेज सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।

अब आप समझ गए होगे Disqus Comment Box सिस्टम ब्लॉग में लगाना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है और आप यह भी समझ गए होंगे Disqus Comment Box  के द्वारा हम Spam Comment को रोक सकते हैं अपने रीडर की अच्छी तरह से हेल्प कर सकते हैं।

कोई भी ब्लॉग जैसे-जैसे पॉपुलर होता जाता है उस पर पढ़ने वालों की संख्या और कमेंट करने के वालों की संख्या बढ़ने लगती है परंतु उनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो Spam Comment करने की कोशिश करते हैं,अगर आपको नहीं मालूम Spam Comment क्या होते हैं तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें Spam Comment वह होते हैं जो अपने फायदे के लिए या बैकलिंक बनाने के लिए कमेंट के अंदर अपने ब्लॉग वेबसाइट का लिंक ऐड कर देते हैं।

लेकिन Disqus हमें कमेंट को एडिट करने की सुविधा देता है जिसके द्वारा हम किसी भी कमेंट को एडिट करके पब्लिश कर सकते हैं तो आइए अब सीख लेते हैं

Disqus Comment Box Blogspot Blog Me Kaise Add Kare Ya Lagaye

स्टेप 1: सबसे पहले आप disqus.com पर जाए।

स्टेप 2: अब  GET STARTED पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आपको sign up करने के लिए बोला जाएगा आप चाहे तो फेसबुक टि्वटर या फिर गूगल प्लस से भी sign up कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना ईमेल आईडी के द्वारा भी साइन अप कर सकते हैं मैं आपको ईमेल आईडी के द्वारा sign up करना बता रहा हूं।

  1. अपना कोई भी यूजर नाम डालें।
  2. Email Id डालें।
  3. पासवर्ड डालें।
  4. I am a not robot पर क्लिक करें।
  5. terms and condition को टिक मार्क करें।
  6. Sign UP के बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब I want to install Disqus on my site पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब Website Name में अपने ब्लॉग का नाम डाले अपने ब्लॉग की केटेगरी सेलेक्ट करे,फिर Create Site पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब Select Plan में Basic के निचे Subscribe Now पर क्लिक करे। 

स्टेप 7: अब आप को Disqus Comment Box Blogger Blog Me Kaise Add Kare करने के लिए बोला जायेगा Blogger पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब आप को Add Your blog name to my Blogger site पर क्लिक करना है। 

स्टेप 9: अब आप को अपना ब्लॉग सेलेक्ट करना है फिर Add Widget पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपने ब्लॉग के Layout में पहुच जायेंगे,अब आप के ब्लॉग में Disqus Comment Widget ऐड हो गया है save arrangement पर क्लिक करके  Save करदे।

स्टेप 10: अब अपनी Profile पर क्लिक करे फिर Edit Profile पर क्लिक करे, फिर इसमें अपनी डिटेल ऐड करें।

  1. Avatar में अपना फोटो ऐड करे।
  2. Biography इसमे आप अपने बारे में लिखे।
  3. Website में अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करे।
  4. Location में अपना स्थान लिखे, अगर आप अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखना चाहते है तो Keep your profile activity private को टिक मार्क करे।

स्टेप 11: अब निचे Save Button पर क्लिक करे।

स्टेप 12: अब अपना Email Open करके Email को Verify करे,Email वेरीफाई करना बहुत जरूरी है वरना Disqus कमेंट बॉक्स Show नहीं होगा।

अब आप ब्लॉग को ओपन करके देख सकते हो Blogger Comment की जगह Disqus Comment Box ऐड हो गया है तो इस प्रकार से Disqus Comment Box System Blogger Blog में लगा सकते हो, अगर आप को Disqus Comment Box Blogger Blog Me Add करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आरही है तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते है।

Previous articleAdsense Wire Transfer Payment Track Kaise Kare
Next articleGoogle Meet क्या है, इससे वीडियो कॉल कैसे करे? 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

Comments are closed.