What is Desktop shortcut Complete information in Hindi हम सभी कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं और हम अपने कंप्यूटर में Documents, file सेव करने के लिए कई प्रकार के फोल्डर बनाकर रखते हैं उनमें से कई फोल्डर ऐसे भी होते हैं जो बहुत गहराई में बने हुए होते हैं उस फोल्डर की लोकेशन पर हुंचने के लिए हमें कई क्लिक करने पड़ते हैं यह बहुत ही लंबी प्रक्रिया होती है जिसमें हमारा बहुत समय खर्च होता है।
लेकिन कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर का Desktop Shortcut बनाकर आप अपने समय की बचत कर सकते हैं कंप्यूटर में शॉर्टकट तरीका अपनाकर ही हम फास्ट वर्क कर सकते हैं।
Desktop Shortcut in Hindi आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सरल हिंदी भाषा में बताएंगे डेस्कटॉप शॉर्टकट क्या है और किसी भी Files या Folder का Shortcut कैसे बनाये?।
तो बिना देरी करते हुए चलिए शुरू करते हैं What is Desktop shortcut Complete information in Hindi
Desktop Shortcut क्या है?
आसान शब्दों में कहूं तो डेस्कटॉप शॉर्टकट मुख्य फाइल या फोल्डर का एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही वह File तुरंत ओपन हो जाता है।
आप कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर का शॉर्टकट बना सकते हो और उसको जहां चाहे वहां रख सकते हो, मान लीजिए किसी भी फोल्डर को ओपन करने के लिए आपको 10 click करने होते हैं तब जाकर आप उस फोल्डर की लोकेशन तक पहुंच पाते हैं, लेकिन जब आप उसका शॉर्टकट बना लेते हैं तो उसको 1click में ओपन कर सकते हैं।
Shortcut File का आइकन मुख्य फाइल के आइकन से अलग होता है Shortcut File पर तीर (Arrow) का निशान होता है उदाहरण के लिए आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
डेस्कटॉप शॉर्टकट का मतलब होता है किसी भी फाइल या फोल्डर का डेस्कटॉप पर शॉर्टकट बनाकर उसको डेस्कटॉप से Access करना।
आप यह भी पढ़ें:
- Undeletable File Aur Folder Delete Kaise Kare
- Computer Me Login Administrator Password Change Kaise Kare
- Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare
Files, Folders का Desktop Shortcut कैसे बनाये 2 सरल तरीके
Desktop Shortcut मुख्य फाइल तक पहुंचने का एक शॉर्टकट रास्ता होता है जिसको डिलीट करने से मुख्य फाइल पर कोई भी असर नहीं होता है यानी अगर आप शॉर्टकट फोल्डर को डिलीट कर देते हैं तो आपका मुख्य फोल्डर वैसा का वैसा ही सुरक्षित रहेगा।
कंप्यूटर में हम किसी भी फाइल या फोल्डर का Desktop Shortcut Create कर सकते हैं, हम आपको Files, Folders का डेस्कटॉप शॉर्टकट बनाने के 2 तरीके बताएंगे, दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है किसी भी एक को अजमा कर आप फोल्डर फाइल का शॉर्टकट बना सकते हैं
Method 1 Files, Folders का Desktop Shortcut कैसे बनाएं?
To create a desktop icon or shortcut, do the following
स्टेप 1: Desktop Shortcut Create करने के लिए सबसे पहले जिस भी फाइल या फोल्डर का आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं उसकी लोकेशन पर जाकर उस फाइल पर Right Click कीजिए
स्टेप 2: राइट क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको Create Shortcut पर क्लिक करना है अब उस फाइल का एक Shortcut बन जाएगा जिस पर तीर का निशान होगा
स्टेप 3: शॉर्टकट तैयार हो जाने के बाद अब इसको डेस्कटॉप पर लाने के लिए आप उस आइटम को आप कॉपी करके भी Paste कर सकते हैं और उसको कट करके भी Paste कर सकते हैं, बस इतना करते ही उस फाइल का Desktop Shortcut Create हो जाएगा
Method 2 Files, Folders का Desktop Shortcut कैसे बनाएं?
डेस्कटॉप शॉर्टकट बनाने के लिए हम आपको दूसरा तरीका बताने जा रहे हैं इस तरीके में आपको shortcut file को डेस्कटॉप पर कॉपी करके पेस्ट नहीं करना पड़ेगा इस तरीके से आप Direct desktop shortcut बना सकते हैं यानी किसी भी फाइल का सीधे Desktop पर Shortcut Create कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, create desktop shortcut windows 10
स्टेप 1: सबसे पहले जिस फाइल या फोल्डर का शॉर्टकट बनाना है उस पर राइट क्लिक कीजिए
स्टेप 2: अब पहले तरीके में हमने Create Shortcut पर क्लिक किया था लेकिन इस तरीके में आपको Send to ऑप्शन पर अपना माउस लेकर जाना है उसके बाद आपको Desktop (create shortcut) पर क्लिक करना है
बस इतना करते ही उस फाइल का Desktop पर Shortcut बन जाएगा, इस प्रकार से आप Window computer में किसी भी फाइल या फोल्डर का डेस्कटॉप शॉर्टकट बनाकर उसको डेस्कटॉप से ही Access कर सकते है
Conclusion
इस article में हमने आपको बताया डेस्कटॉप शॉर्टकट क्या है Windows computer में किसी भी फाइल या फोल्डर का Desktop Shortcut Create कैसे करते हैं और इसके लिए हमने आपको 2 तरीके बताएं है इनमें से किसी भी एक को आजमा कर आप Window XP, window 7, window 8, window 10 में किसी भी फाइल का Shortcut बना सकते हैं और उसको Desktop से ही Access कर सकते हैं
उमीद करते है डेस्कटॉप शॉर्टकट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में आपको मिल गई होगी यदि इस पोस्ट से आपको हेल्प लेती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।