इस पोस्ट में आप जानेंगे, Delete gmail account को कैसे Recover करें, यदि आपने अनजाने में अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर दिया है यानी जीमेल आईडी को डिलीट कर दिया है और अब आपका मन बदल गया है, आप उस डिलीट जीमेल आईडी को वापस पाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगी। पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें।
कई बार हम भूल से अपने जीमेल आईडी को डिलीट कर देते हैं, सोचते हैं यह ईमेल आईडी हमारे कोई काम का नहीं है, फिर हमें एहसास होता है कि हमारी यह जीमेल आईडी सोशल अकाउंट से जुड़ी हुई है, बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है और अब सोच रहे हैं डिलीट हो गई जीमेल आईडी को वापस कैसे पाएं तो यहां हम आपको स्क्रीन शॉट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे।
जीमेल आईडी रिकवर करने के लिए क्या चाहिए
- जीमेल आईडी रिकवर करने के लिए आपको लास्ट पासवर्ड याद होना चाहिए।
- जीमेल आईडी का रजिस्टर मोबाइल नंबर वर्किंग कंडीशन में आपके पास होना चाहिए।
- यदि आपने उस अकाउंट में रिकवरी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर जोड़ कर रखा है तो उसकी पहुंच भी आप तक होनी चाहिए।
Delete Gmail Account Ko Kaise Recover Kare
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन कीजिए, उसके बाद gmail.com पर जाये।
स्टेप 2: अब Sign in बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब आपको वह जीमेल आईडी इंटर करना है, जिसको आप रिकवर करना चाहते हैं, इंटर करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे, Account Delete आपको दिखाई देगा उसके बाद फिर से Next बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: उसके बाद आपको अपना लास्ट पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा, जरूरी है आपको लास्ट पासवर्ड याद होना चाहिए, यदि आपको लास्ट पासवर्ड याद नहीं है तो try another way बटन पर क्लिक करके रिकवरी ईमेल आईडी के द्वारा भी अपने अकाउंट को रिकवर रिकवर कर सकते हैं। अपना लास्ट पासवर्ड डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: पासवर्ड इंटर करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर का लास्ट नंबर आपको दिखाई देगा, OTP प्राप्त करने के लिए Send पर क्लिक करे।
स्टेप 7: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP इंटर करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, फिर Continue पर क्लिक करना है। बस इतना करते ही आप गूगल अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे और आपका अकाउंट सफलतापूर्वक रिकवर हो जाएगा।
डिलीट गूगल अकाउंट को रिकवर कैसे करें वीडियो
डिलीट हुई जीमेल आईडी को रिकवरी कैसे करें, इसके बारे में स्क्रीन शॉट के माध्यम से हमने अच्छी तरह से समझाया है। यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो इसके ऊपर हमने वीडियो भी बनाया है, जिसको देखकर आप आसानी से अपने गूगल अकाउंट को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- Call Details कैसे Hack करे?
- Whatsapp Facebook पर चैट करने वाले की Location कैसे पता करे
- Driving License Status online कैसे Check करे
तो अब आप जान गए हैं, जीमेल आईडी डिलीट हो जाए तो उसको कैसे वापस पाएं, मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से डिलीट हुई ईमेल आईडी को वापस ला सकते हैं।