Cuelinks Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए?

Cuelinks क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? Cuelinks एक ऐसा Affiliate Program है जिसके द्वारा हम किसी भी Affiliate Program वेबसाइट के प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आप किसी भी Affiliate Program का लिंक शेयर करते हैं तो अलग-अलग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है।

लेकिन Cuelinks Affiliate Program  को ज्वाइन करने के बाद आपको किसी भी दूसरी affiliate website पर अपना अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आपको लगभग सभी Affiliate Program वेबसाइट के प्रोडक्ट यहा पर मिल जाते हैं और आप यहां से ही उसको शेयर कर सकते हैं इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर आप अपने समय की बचत कर सकते हो।

Cuelinks क्या है?

Cuelinks Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए

Cuelinks एक ऐसा Affiliate Program है जब भी आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू देते हैं तो उस पोस्ट में Cuelinks ऑटोमेटिक ही टेक्स्ट को लिंक में कन्वर्ट कर देता है अगर उस लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आप को उसका Commission मिलता है, Cuelinks  70% Publisher को देता है और 25% आप रखता है, इस प्रकार  से आप Cuelinks Affiliate Programअछे पैसे कमा सकते हो।

अगर आप एक कूपन वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Cuelinks बहुत ही काम का  साबित हो सकता है, क्युकी Cuelinks हमें  रोज हमारी  Email Id पर कूपन कोड ऑफर की लिस्ट सेंड करता है जिसको शेयर करके हम बहुत ही अछे पैसे कम सकते है, Cuelinks को हम Google Adsense के साथ भी use कर सकते है।

Cuelinks से तरह-तरह के कूपन कोड अपने ब्लॉग वेबसाइट में लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इसमें आप  एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर भी  पैसे कमा सकते हो, Cuelinks  Affiliate Program से आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हो।

Cuelinks Create Account- Cuelinks Sign Up

स्टेप 1: सबसे पहले आप Cuelinks पर जाये।

स्टेप 2: फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसको भरना है।

  1. अपना फर्स्ट नाम डालें,
  2. लास्ट नाम डालें,
  3. ईमेल ID डालें,
  4. पासवर्ड डालें,
  5. मोबाइल नंबर डालें,
  6. कंपनी नाम डालें इसमें आप कोई भी नाम डाल सकते हो  अगर आपका ब्लॉग है तो अपने Blog  का नाम डाले अगर फेसबुक पेज है तो अपने फेसबुक पेज का नाम डाल दे
  7. अपने ब्लॉग का नाम डाले,
  8. Sign Up अब पर क्लिक करे।

उसके बाद आप का Cuelinks अकाउंट बन जायेगा और 24 घंटे में आपको approval मिल जाएगा जब Cuelinks Account Approval मिल जाये तो क्या करे।

Cuelinks से पैसे कैसे कमाए?

  • सबसे पहले अपने Cuelinks Account अपना Email Id और पासवर्ड डाल कर Log In करे।
  • फिर Installation पर क्लिक करे, फिर Javascript पर क्लिक करे, अब जो कोड मिला है उसको कॉपी करे और अपने ब्लॉग में </body> के ऊपर Past करे, फिर Template को Save करदे।
  • अब फिर अपने Cuelinks के Account में आये और Please enter URL start with http or https के निचे बॉक्स में अपने ब्लॉग का Url डाले।
  • CHECK INSTALLATION पर क्लिक करे, फिर आप के सामने  Javascript Installation Successful का मेसेज आ जायेगा।
  • फिर Cuewords पर क्लिक करे और Cue Words To Convert Keywords Into Links के सामने बटन को ओन करे।

Cuelinks मैं आपको कई प्रकार के टूल्स मिलती है जिस को यूज करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

Installation: में आप अपने ब्लॉग में Javascript  कोड ऐड कर सकते तो जो में ऊपर बता चूका हु।

Cuewidgets: Cuelinks में Cuewidgets बहुत ही अच्छा टूल है इसके अंदर आप तरह-तरह के कूपन कोड ऑफर, प्रोडक्ट ऑफर  Widgets ऐड कर सकते हो और अपने ब्लॉग में लगा सकते हो।

Link Kit: में आप किसी दूसरी Affiliate वेबसाइट के प्रोडक्ट की लिंक कॉपी करके Generate कर सकते हो और फिर उसको शेयर कर सकते हो ।
 
Offers: में आप को तरह तरह के Coupon मिलते है जिसको शेयर करके आप Cuelinks अछे पैसे कमा सकते हो।

Reports: में आप अपनी रिपोर्ट चेक कर सकते हो.कितनी कमाई हुई है कोन कोन से लिंक पर कितने क्लिक हुए।

Cuelinks Payout कैसे करता है

Cuelinks Minimum Payout 500 INR है जब आप के Account में 500 INR हो जायेंगे तो आप अपने बैंक
एकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो, दोस्तों Cuelinks का Dashboard यूज़ करने में बहुत ही सरल है आप बहुत ही आसानी से इस को हैंडल कर सकते हो,और Cuelinks से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो दोस्तों किसी भी काम का फल हमें तुरंत नहीं मिल जाता उसका फल मिलने में हमें थोड़ा टाइम लगता है इसके लिए अगर आपका एडसेंस से कमाई नहीं हो रहा है तो आप इसको एक बार यूज जरूर करें।

यह भी पढ़ें: Top 9 Shortener Websites Online Paise Kamane Ke Liye. Best URL Shortener To Make Money

उम्मीद करता हूं Cuelinks क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी तो 1 मिनट का टाइम निकालकर अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस पोस्ट का फायदा उठा सके और Cuelinks से पैसे कमाए।

अगर आपको कोई भी बात समझ में नहीं आई हो और आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं आपकी पूरी पूरी हेल्प की जाएगी।

Previous article2024 में Large Thumbnail Ke Sath Youtube Video Ko Facebook Par Share Kaise Kare?
Next articleBad Backlink Kya Hai, Blog Ki Bad Backlink Ko Kaise Remove Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. भाई आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है इससे मेरी ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगो की प्रॉब्लम solve हो गयी है इस तरह की अच्छी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई अब इसकी मदद से लोग थोड़ा बहुत ीर्ण भी कर सकते है