इस पोस्ट में आपको बताएंगे, कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें, यानी कैसे पता करें, हमारी ब्लॉग की पोस्ट को किसने कॉपी किया है। ब्लॉगर बहुत मेहनत करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं, और कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरे की पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते हैं, इससे उन लोगों को तो कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन इससे उनका नुकसान होता है, जिसका पोस्ट चोरी किया गया है, क्योंकि डुप्लीकेट होने से पोस्ट से ओरिजिनल पोस्ट की सर्च इंजन में रैंकिंग डाउन हो जाती है, जिससे ब्लॉग का ट्राफिक धीरे-धीरे कम होता जाता है।
आप अपने ब्लॉग पर बहुत मेहनत करके पोस्ट लिखते हैं, फिर भी दिन-प्रतिदिन आपके ब्लॉग का ट्राफिक कम होता जा रहा है इसका कारण यह भी हो सकता है आपका कंटेंट कॉपीराइट है, या फिर किसी दूसरे ने आपके पोस्ट को कॉपी किया है. जब सामान कंटेंट एक से अधिक वेबसाइट पर दिखाई देता है तो ओरिजिनल पोस्ट की रैंकिंग डाउन हो जाती है।
डुप्लीकेट पोस्ट का हम आसानी से पता लगा सकते हैं, किसने हमारी पोस्ट को कॉपी किया है, कहीं आपका कंटेंट कॉपीराइट तो नहीं है, आज इंटरनेट पर बहुत सी Paid और free tool उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप कुछ ही देर में कॉपीराइट कंटेंट की जांच कर सकते हैं।
जांच करने के बाद यदि किसी ने आपके ब्लॉग की पोस्ट को कॉपी किया है, तो आप उसके खिलाफ कॉपीराइट क्लेम कर सकते हैं, और गूगल को यह बता सकते हैं, कि इस बंदे ने मेरे ब्लॉग पोस्ट को कॉपी किया है, गूगल उसके खिलाफ एक्शन लेगा और और यदि वह ब्लॉग, blogspot.com पर बना हुआ है तो उसका पोस्ट तो डिलीट होगा ही, साथ ही उसका पूरा ब्लॉग भी डिलीट हो सकता है।
लेकिन वह ब्लॉग वर्डप्रेस या फिर किसी दूसरे प्लेटफार्म पर बना हुआ है तो गूगल उस पोस्ट को डिलीट नहीं कर सकता, लेकिन उस पोस्ट को सर्च इंजन से गायब जरूर कर सकता है। जब कोई पोस्ट सर्च इंजन में दिखाई नहीं देगी तो उसकी कोई वैल्यू ही नहीं है।
कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें
कॉपीराइट कंटेंट चेकर के नाम से इंटरनेट पर बहुत से टूल्स उपलब्ध है, लेकिन मैं आपको एक बेस्ट Tools के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसका नाम duplichecker.com है, इसकी मदद से आप किसी भी पोस्ट का लिंक पेस्ट करके पता कर सकते हैं, आपका कंटेंट कितना प्रतिशत कॉपीराइट है और कौन-कौन से वेबसाइट ने आपके पोस्ट को कॉपी किया है। तो चलिए जानते हैं यह कैसे होगा।
कैसे पता करें किसने हमारे पोस्ट को कॉपी किया है
स्टेप 1: सबसे पहले duplichecker.com पर विजिट करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आप जिस पोस्ट को चेक करना चाहते हैं, उसका पैराग्राफ कॉपी करके पेस्ट करके चेक कर सकते हैं या फिर नीचे की तरफ उस पोस्ट का लिंक पेस्ट करके चेक कर सकते हैं। आप उस पोस्ट का लिंक पेस्ट करें जिसको आप चेक करना चाहते हैं Link पेस्ट करने के बाद Check Plagiarism पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद यह आपकी पोस्ट को स्कैन करेगा और कुछ ही समय में आपको रिजल्ट दिखाई देगा, जिसमें आपको पता चल जाएगा आपका पोस्ट कितना प्रतिशत Unique है और कितना प्रतिशत Plagiarism है, साथ ही ऊपर की तरफ आपके ओरिजिनल पोस्ट का लिंक दिखाई देगा और नीचे की तरफ उन वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा जिन्होंने आपकी पोस्ट को कॉपी किया है।
Similarity ऑप्शन में आपकी पोस्ट के नीचे उन ब्लॉग पोस्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप जान सकते हैं, उन्होंने आपका कितना कंटेंट कॉपी किया है। इस प्रकार से आप अपनी पोस्ट का पता लगा सकते हैं और उनको पोस्ट डिलीट करने के लिए बोल सकते हैं।
यदि वह पोस्ट को डिलीट नहीं करता है तो आप उसके खिलाफ कॉपीराइट क्लेम कर सकते हैं। इसकी जानकारी के लिए Copyright Claim कैसे करें इस पोस्ट को पढ़ें।
Duplicate Content Checker Tools
duplichecker.com के अलावा और भी बहुत सी डुप्लीकेट कंटेंट चेकर टूल उपलब्ध है, जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं, इन वेबसाइट के द्वारा भी आप अपनी पोस्ट का पैराग्राफ पेस्ट करके का पता लगा सकते हैं या फिर किसी भी पोस्ट का लिंक पेस्ट करके भी Plagiarism check कर सकते हैं।
https://www.copyscape.com/
http://plagiarisma.net/
https://www.grammarly.com/
https://searchenginereports.net/
http://www.plagium.com/
आप यह भी पढ़ें:
- facebook id report करके फेक अकाउंट डिलीट कैसे कराएं
- Blogger Me SSL https Kaise Enable Kare
- ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे बदलें
तो अब आप जान गए हैं, कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें, यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है तो समय-समय पर अपने ब्लॉग पोस्ट को जरूर चेक करते रहे। कहीं आपकी पोस्ट को कोई कॉपी तो नहीं कर रहा है, यदि आप इसकी तरफ ध्यान नहीं देंगे तो मेहनत करने के बाद भी आपको कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए समय-समय पर कॉपीराइट कंटेंट को चेक करते रहें और जो भी आपकी पोस्ट को कॉपी करता उसके खिलाफ कॉपीराइट क्लेम करें, ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले।