विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे विंडोज़ 10 के अंदर Sound Settings का Shortcut कैसे बनाएं, कई बार हमें Sound Settings में जाने की जरूरत पड़ जाती है यदि आपको कंप्यूटर के बारे में इतनी जानकारी नहीं है तो शायद Sound Settings ढूंढने में आपको काफी समय लग जाएगा, लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप Sound Settings का Shortcut बना लेते हैं तो वन क्लिक में Sound Settings को ओपन कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कभी भी Sound Settings के अंदर चेंज कर सकते हैं।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विंडोज़ 10 कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर साउंड सेटिंग का शॉर्टकट कैसे बनाते हैं।

विंडोज 10 में साउंड सेटिंग्स कंट्रोल पैनल का शॉर्टकट कैसे बनाएं

Windows computer Me Sound Settings Ka Shortcut Kaise Banaye

स्टेप 1: सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर कहीं भी राइट क्लिक करें फिर New पर क्लिक करके Shortcut पर क्लिक करें।

विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 1

स्टेप 2: अब नीचे दिए गए कोड को कॉपी करें और Type the location of the item फ़ील्ड में पेस्ट करें फिर Next पर क्लिक करें।

%windir%system32mmsys.cpl 
विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 2

स्टेप 3: अब अपने शॉर्टकट के लिए कोई भी नाम टाइप करें और फिर Finish पर क्लिक करें।

विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 3

इतना करने के बाद Sound Settings का शॉर्टकट बन जाता है, लेकिन यह देखने में नहीं लग रहा है कि यह साउंड सेटिंग का शॉर्टकट है, इसलिए इस पर हम एक साउंड का आइकन ऐड करेंगे, वैसे आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी साउंड आइकॉन ऐड कर सकते हैं नीचे हम आपको बता रहे हैं साउंड सेटिंग शॉर्टकट के अंदर साउंड का आइकन कैसे ऐड करें।

यह भी पढ़े: Windows 10 logIn Pin or Password Kaise Hataye Ya Remove Delete Kare

विंडोज़ 10 में शॉर्टकट के आइकन को Speaker/Headphones में कैसे बदलें

स्टेप 1: साउंड सेटिंग के शॉर्टकट पर राइट क्लिक करके Properties पर क्लिक करें

विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 4

स्टेप 2: उसके बाद Shortcut, क्लिक करें Change Icon पर क्लिक करें

विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 5

स्टेप 3: अब आप दिखाए गए डिफ़ॉल्ट SHELL32.dll आइकनों को ब्राउज़ कर सकते हैं और उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं, लेकिन स्पीकर आइकन mmres.dll नामक फ़ाइल में रहता है।

स्टेप 4: अब Browse पर क्लिक करें

विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 6

स्टेप 5:उसके बाद mmres.dll ढूंढे फिर उसे सलेक्ट करके Open बटन पर क्लिक करें, वैसे आप इसको ढूंढना चाहेंगे तो आपको काफी समय लग जाएगा इसलिए आप File name वाले बॉक्स में mmres.dll टाइप करके ओपन बटन पर क्लिक करें।

mmres.dll
विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट कैसे बनाएं 7

स्टेप 6: उसके बाद आपको साउंड के कई आइकॉन दिखाई देंगे, उनमें से आप, स्पीकर, हेडफ़ोन या ऑडियो कोई भी आइकॉन सेलेक्ट करके, OK बटन पर क्लिक करें, उसके बाद दूसरी विंडो खुल रही है वहां पर Apply पर क्लिक करके फिर से OK बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े: System Restore Point क्या है – विंडोज 10 में रिस्टोर पॉइंट कैसे बनाएं

तो इस प्रकार से आप, विंडोज़ 10 में Sound Settings का शॉर्टकट बना सकते हैं, उम्मीद करते हैं कंप्यूटर लैपटॉप में साउंड सेटिंग का शॉर्टकट बनाने की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, यदि आपको यह जानकारी ज्यादा ही पसंद आए आ गई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleYoutube Channel को Another Gmail Id पर कैसे Transfer करे
Next articleBlueStacks में फाइल import export कैसे करते हैं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।