Computer Laptop Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare

आज का अपना टोपिक है Computer में Software को Completely Uninstall Remove कैसे करे।दोस्तों जब भी हम किसी Software को अपने Computer में Install कर लेते है, उसके बाद अगर उस प्रोग्राम या सॉफ्टवेर को Uninstallकरते है तो Comtrol Panel में जाके करते है।

लेकिन इस तरह से कोई भीSoftware Completely Uninstallनहीं होता है, उस Software की  बहुत सारी फाइलें C Drive के अंदर रह जाती है, जिसके कारण हमारे कंप्यूटर की स्पीड धीरे धीरे Slow हो जाती है। आजकी इस पोस्ट में आपको किसी भी Software को Completely डिलीट कैसे करते है या Software को Completely Remove कैसे किया जाता है, इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

आज की मेरी ये पोस्ट सभी कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण है, क्युकी जो भी लोग कंप्यूटर या लैपटॉप यूज़ करते है उसके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी प्रोग्राम को पूरी तरह से डिलीट करने का सही तरीका क्या है। Computer में जो भी Software या प्रोग्राम को Uninstall करना है, उसको पूरी तरह से Uninstall करने से हमारे कंप्यूटर की स्पीड फ़ास्ट बनी रहती है।

Computer या Laptop से Software Uninstall कैसे करे?

Step 1: सबसे पहले Control panel पर क्लिक करें

Step 2: Category Select करें

uninstall a Program

Step 3: उसके बाद Programs के uninstall a Program पर क्लिक करें

how to uninstall app in windows 10

Step 4: उसके बाद आपके कंप्यूटर में जो भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल ए सब आपको दिखाई देंगे, जिस भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके uninstall बटन पर क्लिक करें

Computer Laptop में Software को Completely Uninstall Remove कैसे करे

Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare

दोस्तों कंप्यूटर में सॉफ्टवेर को Completely Uninstall करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में एक software Download करना पड़ेगा, इस सॉफ्टवेर की हेल्प से कंप्यूटर में किसी भी Program को पूरी तरह से Remove कर सकते है।

Computer Me Software Ko Completely Uninstall Kaise Karte Hai

स्टेप 1: सबसे पहले आप Iobit Uninstaller को Download करे।

स्टेप 2: Iobit Uninstaller Software डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम में इनस्टॉल करे।

स्टेप 3: इनस्टॉल करने के बाद Iobit Uninstaller को ओपन करे।

स्टेप 4: ओपन करते ही आप के कंप्यूटर में जो भी सॉफ्टवेर इनस्टॉल है, सब आप को दिखाई देगा, Programs, All Programs, Recently Programs, Large Programs, Infrequently Used, Windows Update आदि।

delete program

स्टेप 5: अब जिस भी Software को Uninstall करना है, उसके सामने Delete Options पर क्लिक करे।

uninstall program

स्टेप 6: फिर एक दूसरा विंडो ओपन होगा उसमें Uninstall बटन पर क्लिक करें।

delete all file

स्टेप 7: अगले स्टेप में उस Software की बची हुई फाइल आप को दिखाई देगा, सभी को टिकमार्क करे फिर Delete पर क्लिक करे, अब आपका सॉफ्टवेर पूरी तरह से Uninstall हो गया है।

कंप्यूटर लैपटॉप में प्रोग्राम को पूरी तरह से डिलीट कैसे करें वीडियो

वैसे तो हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से सॉफ्टवेयर अनइनस्टॉल करने का सही तरीका बता दिया है लेकिन फिर भी आपके समझ में ही नहीं आया है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

Also Read

दोस्तों  इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में किसी भो Software को Completely Remove या Deleteकर सकते है। उमीद करता हु कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को पूरी तरह से कैसे हटाए पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Previous articleअपने फोन से हैकर को कैसे हटाएं
Next articlePaise Kamane Wala Apps: 25 पैसे कमाने वाला ऐप्स 2025
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।