कंप्यूटर में Default Apps को सेट कैसे करें

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा, कंप्यूटर में Default Apps को सेट कैसे करें, आपके कंप्यूटर लैपटॉप में, Windows 7, 8, 10 या Windows 11 कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है, आप अपने अनुसार Default Apps के रूप में email, music player, photo viewer, video player और web browser इन सबको set कर सकते हैं।

Default Apps के अंदर पहले से जो माइक्रोसॉफ्ट के प्रोग्राम इंस्टॉल रहते हैं वह सेट रहते हैं, आप अपने अनुसार उनको बदल सकते हैं, जैसे मान लीजिए आपने कंप्यूटर में वीएलसी मीडिया प्लेयर इंस्टॉल करके रखा है, तो आप उसको म्यूजिक प्लेयर पर सेट कर सकते हैं, वीडियो प्लेयर पर सेट कर सकते हैं, उसके बाद आप किसी भी म्यूजिक या फिर वीडियो को ओपन करेंगे तो वह इस प्लेयर के अंदर ओपन होगा जिसको आपने सेट किया है।

इसी प्रकार web browser में पहले से Microsoft Edge सेलेक्ट रहता है, लेकिन आपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल करके रखा है, तो आप क्रोम ब्राउज़र को default browser के रूप में सेट कर सकते हैं, उसके बाद आप किसी भी लिंक को ओपन करेंगे तो वह क्रोम ब्राउजर में ओपन हो जाएगा।

तो चलिए जान लेते हैं विंडोज कंप्यूटर और लैपटॉप के अंदर Default Apps की सेटिंग कैसे करें

यह भी पढ़े: वाईफ़ाई से दूसरे कंप्यूटर को हैक कैसे करें | लैपटॉप हैक करने का सरल तरीका

कंप्यूटर में Default Apps को सेट कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले START बटन पर क्लिक करके Settings के बटन पर क्लिक करें

Apps

स्टेप 2: उसके बाद Apps ऑप्शन पर क्लिक करें

Default Apps

स्टेप 3: अब Default Apps पर क्लिक करें

Default Apps settings

स्टेप 4: उसके बाद आप email, music player, photo viewer, video player और web browser इन सबको चेंज कर सकते हैं।

मान लीजिए आपको web browser चेंज करना है तो वेब ब्राउज़र के आयकर पर क्लिक करेंगे, उसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा, उसमें आपको वह सभी ब्राउज़र दिखाई देंगे जिसको अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके रखा है, उनमें से आप किसी को भी सेलेक्ट करेंगे तो वह यहां पर डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट हो जाएगा।

इसी प्रकार से आप ईमेल, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर इन सब की सेटिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: डाटा केबल के द्वारा कंप्यूटर लैपटॉप की फाइल मोबाइल में ट्रांसफर कैसे करें, जैसे फोटो वीडियो

कंप्यूटर लैपटॉप में डिफॉल्ट एप की सेटिंग कैसे करें

नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में, डिफॉल्ट एप की सेटिंग कर सकते हैं।

तो मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं, अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर Default Apps की सेटिंग कैसे करते हैं, यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, कंप्यूटर मोबाइल और इंटरनेट से संबंधित जानकारी की नोटिफिकेशन सबसे पहले अपने के लिए आप @PmMeenaTech चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Previous articleYouTube par galat comment Karne Wale Ko block kaise kare
Next articleGoogle Pay का Welcome Bonus: तुरंत 201 रुपये प्राप्त करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।