विंडोज 10 कंप्यूटर यूजर बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल करके अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं साथ ही अपने डेटा की भी बचत कर सकते हैं, आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप विंडोज 10 में बैकग्राउंड ऐप्स को डिसएबल करके अपने कंप्यूटर को सुपरफास्ट बनाने के साथ-साथ इंटरनेट डाटा की भी बचत कर सकते हैं।
जिस प्रकार से मोबाइल में सिस्टम ऐप होती है जिसको हम कभी भी यूज़ नहीं करते हैं, लेकिन वह हमारे मोबाइल में इंस्टॉल रहती हैं, उसी प्रकार विंडोज 10 में भी बहुत सी एप्स और प्रोग्राम होते हैं जिसको हम कभी भी यूज़ नहीं करते है, खास बात यह है कि वह ऐप कंप्यूटर के बैकग्राउंड में चलती रहती है और इंटरनेट डाटा की खपत करती है, लेकिन आप उनको डिसएबल और इनेबल कर सकते हैं।
आपको यह भी पसंद आएगा: Mobile Me App Ko Disable Enable Kaise Kare
विंडोज 10 बैकग्राउंड ऐप्स क्या है?
बैकग्राउंड ऐप्स वह होती है, जिनको आप ओपन नहीं करते हैं फिर भी वह कंप्यूटर के बैकग्राउंड में एक्टिवेट रहती है, जैसे आप अपने कंप्यूटर को ऑन करते हैं, वह ऐप्स ऑटोमेटिक ही एक्टिवेट हो जाती है, इस प्रकार की ऐप्स को बैकग्राउंड ऐप्स कहते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 में काफी अपडेट किए हैं और इसमें काफी फीचर्स जोड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं है आप उन सभी फीचर्स का यूज़ करते हैं, इनमें से बहुत सी एप्स ऐसी है जिसको बहुत से लोग कभी भी यूज़ नहीं करते हैं ऐसी एप्स को डिसएबल करके कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।
विंडोज 10 कंप्यूटर में बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल और इनेबल कैसे करें
- सबसे पहले Start menu पर क्लिक करके Settings पर क्लिक कीजिए।
- विंडोज 10 की Settings को ओपन करने के बाद यहां पर आपको Privacy ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Background Apps पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपको सभी बैकग्राउंड ऐप्स दिखाई देगी, जिसको भी ऑफ करना चाहते हैं उसके सामने बने बटन पर क्लिक करके ऑफ कर सकते हैं, ध्यान देने वाली बात यह है कि आप विंडोज ड्राइवर, सेटिंग्स और सिक्योरिटी जैसी ऐप्स को डिसएबल ना करें।
तो इस प्रकार से आप विंडोज 10 कंप्यूटर में फालतू के एप्स को डिसएबल कर सकते हैं, और जब भी आपको इनकी जरूरत हो इन को फिर से इनेबल कर सकते हैं, इससे आपके कंप्यूटर लैपटॉप की स्पीड भी बढ़ जाएगी साथ ही आपके डाटा के भी बचत होगी।
विंडोज 10 में बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल और इनेबल कैसे करें – वीडियो
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बैकग्राउंड एप्स को बंद और चालू कैसे करें इसके लिए हमने आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया है, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है, तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप, बैकग्राउंड ऐप को बंद और चालू कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़े:
- Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
- कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें
- कंप्यूटर में किसी भी Software या Program को लॉक कैसे करे
तो मुझे उम्मीद है अब आप जान गए हैं, विंडोज 10 कंप्यूटर में बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल और इनेबल कैसे करें, इस प्रकार से आप फालतू के एप्स को आप ऑफ कर सकते हैं, और कभी भी आपको इनकी जरूरत हो तो उसको फिर से चालू कर सकते हैं, यदि इस पोस्ट से आपको मदद मिली है तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।