Google Chrome Browser Download और Install करना बहुत ही सरल है लेकिन बहुत से मेरे दोस्त यानी न्यू कंप्यूटर यूजर ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं Google Chrome Browser Ko Computer Me Kaise Install किया जाता है आज का मेरा पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए है जो इंटरनेट की दुनिया में अभी अभी कदम रखा है और Google Chrome browser को अपने computer में Use करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं Chrome को डाउनलोड कैसे करे तो पोस्ट को पढ़ते रहिये।
आपको बता दें आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करके रखा है जेसे XP, Windows 7, Window 8, Window 10, इन सभी में गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड करना और इंस्टॉल करने का तरीका एक ही है गूगल क्रोम ब्राउजर इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है इसके लिए कोई भी अलग अलग फाइल आपको डाउनलोड नहीं करनी पड़ती है।
गूगल क्रोम ब्राउजर गूगल का प्रोडक्ट है जो भारत में सबसे ज्यादा यूज होने वाला ब्राउज़र है इसको आप अपने कंप्यूटर में फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, गूगल क्रोम ब्राउजर फास्ट लोडिंग होने के साथ-साथ secure भी है क्योंकि गूगल का प्रोडक्ट है तो secure होगा ही।
Google Chrome update Kaise Kare इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं यदि आपने पहले से ही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करके रखा है और उसको अपडेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़े।
Google Chrome Browser Download Kaise Kare
हम आपको गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड करने का सही तरीका बता रहे हैं, वैसे तो हम आपको यहां Google Chrome download लिंक भी दे सकते हैं ताकि आप उसको डायरेक्ट डाउनलोड कर सकें, लेकिन हम आपको डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे, ताकि आप कभी भी डाउनलोड कर सकें, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन कीजिए यदि आप XP, Window 7, Window 8 यूज करते हैं तो इसमें Internet Explorer browser को ओपन कीजिए और यदि आप window 10 यूज करते हैं तो Microsoft Edge Browser को ओपन कीजिए आपके कंप्यूटर में जो भी ब्राउज़र है उसको ओपन कीजिए।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद अपने ब्राउज़र में Google Chrome download टाइप कीजिए और सर्च कीजिए।
स्टेप 3: सर्च करने के बाद फर्स्ट और सेकंड नंबर पर गूगल की ऑफिशल वेबसाइट होगी जहा आप इसको डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा नीचे थर्ड पार्टी वेबसाइट होगी वहां से भी आप इसको डाउनलोड कर सकते हो लेकिन आप गूगल की वेबसाइ से Google Chrome Browser Latest version download करें, आपको फर्स्ट नंबर वाली वेबसाइट पर ही क्लिक करना है जहां से आप गूगल क्रोम ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे।
स्टेप 4: उसके बाद आपको Download Chrome बटन पर क्लिक करना है, आप यहां से भी डायरेक्ट गूगल क्रोम ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 5: अब आपको गूगल term and condition को Accept करने के लिए बोलेगा Accept And install पर क्लिक करें, उसके बाद जहां भी आप सेव करना चाहते हैं उस लोकेशन को सेलेक्ट कीजिए फिर आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर exe फाइल डाउनलोड हो जाएगी, यह गूगल क्रोम ब्राउजर की एक सेटअप फाइल होगी जिसके द्वारा हम Google Chrome browser full version latest version download कर पाएंगे।
स्टेप 6: Google Chrome Browser setup file download करने के बाद उसको डबल क्लिक करके ओपन करें, फिर Yes पर क्लिक करे, अब आपके आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा यदि आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी है तो यह एक ही मिनट में डाउनलोड हो जाएगा और ऑटोमेटिक ही इंस्टॉल हो जाएगा।
डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर ऑटोमेटिक ही ओपन हो जाएगा अब ब्राउजर तैयार है यूज करने के लिए अब आप इसको यूज़ कर सकते हैं।
- Google Chrome Browser Me Emoji Use Kaise Kare
- Computer Laptop Ya Mobile Me Porn Website Kaise Block Kare?
तो मित्रो आपने देखा गूगल क्रोम ब्राउजर को कंप्यूटर में इंस्टॉल करना कितना सरल है इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
Download Google Chrome Browser {Chrome Browser Download Kaise पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी बताएं कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड कैसे करते हैं।