Call Waiting क्या है और इसका क्या यूज़ है

call waiting meaning in hindi, call waiting ka matlab, Call Waiting Kya Hai और इसका क्या यूज़ है, दिनभर मोबाइल हाथ में रखने के बावजूद भी बहुत से लोगों को मोबाइल में Call Waiting Feature के बारे में मालूम नहीं है। यदि आप भी उनमें से हैं तो जाने क्या है call waiting और इसका क्या यूज़ है, कॉल वेटिंग को क्यों यूज़ करना चाहिए, कॉल वेटिंग यूज करने के क्या फायदे हैं की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।

Call Barring Kya Hai? मोबाइल में कैसे यूज करें के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यदि आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़े।

कॉल वेटिंग मोबाइल का बहुत ही Useful Feature है और Call Waiting का option सभी मोबाइल में रहता है, चाहे आपके पास Keypad Mobile हो या फिर Android Smartphone Mobile, आप सभी मोबाइल में कॉल वेटिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं, और यह सर्विस बिल्कुल फ्री है इसका कोई भी चार्ज नहीं है।

Call Waiting क्या है और इसका क्या यूज़ है

Call Waiting क्या है और इसका क्या यूज़ है

call waiting meaning in hindi, call waiting ka matlab फोन का इंतजार या कॉल का इंतजार करना होता है, कॉल वेटिंग मोबाइल की ऐसी सुविधा है, यदि आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग activate है और आप किसी को कॉल कर रहे हैं, उसी समय अगर दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल पर कॉल करता है, तो उस व्यक्ति को Your Call is on Waiting मैसेज दिखाई देगा, और उसको सुनाई भी देगा।

उसी समय आपके मोबाइल में भी उस व्यक्ति का नंबर या नाम दिखाई देगा, और एक बीप भी आप को सुनाई देगा, आप चाहे तो उस कॉल को बीच में भी Attend कर सकते हैं। इस प्रकार से कोई भी आप की महत्वपूर्ण कॉल आप से छूट नहीं पाएगी।

यदि आपके मोबाइल में call waiting set नहीं है, और आप किसी को कॉल कर रहे हैं उस टाइम कोई दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल पर कॉल करता है तो उसको केवल busy बताता है, और आपको पता भी नहीं चलेगा कोई आपको कॉल कर रहा है।

यह भी पढ़े:

अब आपको यह तो पता चल गया होगा कॉल वेटिंग क्या है और कॉल वेटिंग कैसे काम करता है चलिए अब जान लेते हैं कॉल वेटिंग के क्या फायदे हैं।

क्या आपने इसे पढ़ा: Call Forwarding Kya Hai / Activate or Deactivate Kaise Kare

Call Waiting के क्या फायदे हैं

कॉल वेटिंग एक्टिवेट करने से आप की महत्वपूर्ण कॉल आप से छूट नहीं पाएगी क्योंकि जब भी आप किसी दूसरी कॉल पर व्यस्त रहेंगे और उस टाइम अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपको कॉल करता है, तो आपको एक नोटिफिक्शन प्राप्त होता है।

जिससे आपको पता चल जाएगा कि कोई आपको कॉल कर रहा है, आप उस कॉल को बीच में भी अटेंड कर सकते हैं और आप चाहे तो कॉल पूरा होने के बाद उसको खुद भी कॉल कर सकते हैं।

कॉल वेटिंग एक्टिवेट करने के बाद कॉल करने वाले का नाम और नंबर भी Show होता है जिससे आप पता लगा सकते हैं कोई आपको Important Call कर रहा है।

इस प्रकार से कॉल वेटिंग मोबाइल का बहुत ही useful feature है, आपको इसे अपने मोबाइल में on करके जरूर रखना चाहिए, इस पोस्ट में हम आपको Call Waiting Activate/Deactivate Karne Ke 2 Tarike बताएंगे।

आप USSD Code के द्वारा Call Waiting On/Off कर सकते हैं और मोबाइल की कॉल सेटिंग में जाकर कॉल वेटिंग ऑन ऑफ कर सकते हैं।

Method 1: Call Waiting Activate कैसे करे

कॉल वेटिंग एक्टिवेट कैसे करें:

स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें

स्टेप 2 -अब कोने में तीन डॉट बने है उस पर क्लिक करें

calling account

स्टेप 3 – फिर setting पर क्लिक करें अब calling account में क्लिक करें, यदि आपके मोबाइल में More Settings का आप्शन है तो इसमें आप को calling account का आप्शन मिल जायेगा

Call Waiting ON Kare

स्टेप 4 – अब आपको सिम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा जिस भी सिम पर आप कॉल वेटिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं उस सिम पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – अब आपको additional setting पर क्लिक करना है यहां पर आपको Call Waiting दिखाई देगा कॉल वेटिंग को चेकमार्क करें अब आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग एक्टिवेट हो गया है।

जियो फोन में कॉल वेटिंग कैसे चालू करें?

कॉल एक्टिव सेटिंग जिओ फोन में पहले से ही चालू रहती है यदि आपने इसे बंद कर दिया है तो Jio मोबाइल नंबर से *411 डायल करके इसे फिर से सक्रिय कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

कॉल वेटिंग डीएक्टिवेट कैसे करें:

यदि कभी भी आप कॉल वेटिंग को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको वही कर्म दोहराना है जिस प्रकार से आपने कॉल वेटिंग एक्टिवेट किया था।

  1. अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें
  2. कौन में बने तीन डॉट बने है उस पर क्लिक करें
  3. फिर सेटिंग पर क्लिक करें
  4. कॉलिंग अकाउंट में क्लिक करें
  5. सिम को सेलेक्ट करें जिस सिम पर कॉल वेटिंग Deactivate करना चाहते हैं
  6. additional setting पर क्लिक करें और Call Waiting को uncheck mark करे अब आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग Deactivate हो गया है।

Method 2: Call Waiting Activate कैसे करे

कॉल वेटिंग एक्टिवेट कैसे करें, वैसे तो कॉल वेटिंग का ऑप्शन सभी मोबाइल में रहता है, लेकिन आपको अपने मोबाइल में कॉल वेटिंग का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो आप इस तरीके से अपने मोबाइल में कॉल वेटिंग को ऑन ऑफ कर सकते हैं, और यह तरीका कीपैड मोबाइल और एंड्रॉयड मोबाइल सभी में काम करेगा।

जिस मोबाइल में कॉल वेटिंग एक्टिवेट करना है उस मोबाइल से *43# डायल करें, फिर MMI Code Running आपको दिखाई देगा फिर call waiting service was enabled का मैसेज आपको दिखाई देगा, इसका मतलब आप के मोबाइल में Call Waiting Enable हो गया है।

कैसे पता करें मोबाइल में कॉल वेटिंग एक्टिवेट है या डीएक्टिवेट

  • यदि आप जानना चाहते हैं आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग इनेबल है या नहीं तो आप अपने मोबाइल से *#43# डायल करें उसके बाद आपके पास मैसेज आ जाएगा
  • अगर आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग एक्टिवेट है तो आपको call waiting service was enable दिखाई देगा
  • अगर आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग डीएक्टिवेट है तो call waiting service has been disabled का मैसेज आपको दिखाई देगा, इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में कॉल वेटिंग status check कर सकते हैं।

कॉल वेटिंग डीएक्टिवेट कैसे करें

यदि कभी आप अपने मोबाइल में कॉल वेटिंग डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से #43# डायल करें अब MMI Code Running लिखा हुआ मैसेज आपको दिखाई देगा फिर call waiting service has been disabled का मैसेज आपके सामने आ जाएगा, अब आपके मोबाइल में कॉल वेटिंग डीएक्टिवेट हो गया है।

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको कॉल वेटिंग की पूरी जानकारी मिल गई होगी जिसमें मैंने आपको बताया कॉल वेटिंग क्या है, कॉल वेटिंग को कैसे यूज़ किया जाता है, कॉल वेटिंग के क्या फायदे हैं।

Call Waiting के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है?

कॉल वेटिंग का मतलब होता है कॉल का इंतजार करना, इससे यह पता चल जाता है कि कोई दूसरा भी कॉल कर रहा है और सामने वाले को भी यह पता चल जाता है कि उस मोबाइल पर बात हो रही है

कॉल वेटिंग सेटिंग कैसे करें?

कॉल वेटिंग सेटिंग करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें

वीडियो कॉल को हिंदी में क्या कहते हैं?

वीडियो कॉलिंग हिंदी भाषा का शब्द है लेकिन इसको हिंदी भाषा में भी वीडियो कॉलिंग के नाम से जाना जाता है ।

कॉल चालू कैसे करें?

यदि आपके नंबर पर आउटगोइंग कॉल बंद हो गई है तो बस आपको #31# नंबर डायल करना है उसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज प्रदर्शित होगा जिसमें बताया जाएगा कि आउटगोइंग एक्टिवेट हो गई है

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे की जाती है?

कॉल फॉरवर्डिंग के लिए आप इसे पढ़े: Call Forwarding (Call Divert) कैसे करें चालू और बंद करने की पूरी जानकारी

कॉल का हिंदी क्या होता है?

कॉल का हिंदी अर्थ होता है, बुलाना, आह्वान या मोबाइल फोन के जरिए किस से बात करना

कॉल क्यों नहीं जा रहा है?

कॉल नहीं जाने के कई कारण हो सकते हैं खराब नेटवर्क, नेटवर्क सर्वर व्यस्त होना, नेटवर्क डाउन होना, कॉल करने के लिए पर्याप्त बैलेंस ना होना आदि

दोनों की कॉल कैसे सुने?

आमने और सामने वाले दोनों की बात सुनने के लिए उस फोन में Hidden Call Recorder एप्लीकेशन डाउनलोड करके ऐसा किया जा सकता है ।

प्लीज कॉल मी का हिंदी क्या होता है?

कृपया मुझे कॉल करें

आपको कॉल वेटिंग एक्टिवेट डीएक्टिवेट करने के 2 तरीके बताएं, दोनों ही तरीके बहुत ही सरल है आप इनमें से किसी भी एक को फॉलो करके अपने मोबाइल में कॉल वेटिंग सर्विस को ऑन ऑफ कर सकते हैं

Call Waiting पोस्ट पसंद आए तो इस को 1 मिनट का टाइम निकालकर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleSpyhuman ऐप से मोबाइल हैक कैसे करें
Next articleMobile Me Background Data Off Kaise Kare?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।