यदि आप सर्च करें कॉल आने पर वीडियो कैसे चलाएं, कॉल आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप्स डाउनलोड कैसे करें, तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कॉल आने पर मोबाइल में वीडियो कैसे चलाएं दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल में इनकमिंग कॉल कॉल आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप्स डाउनलोड करना पड़ेगा।
आप अपने मोबाइल में किसी भी वीडियो को रिंगटोन बना सकते हैं कहने का मतलब इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी और फिर जब भी कोई कॉल करेगा तो रिंगटोन की जगह वीडियो चलने लग जाएगा, इस प्रकार से रिंगटोन की जगह वीडियो चला कर अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं।
कॉल आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप्स
गूगल प्ले स्टोर पर वीडियो रिंगटोन सेट करने वाला कई apps है लेकिन हम आपको सबसे बढ़िया 2 Apps के बारे में बता रहे हैं जिसको मैं खुद यूज कर चूका हु, आप इसको फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
वीडियो रिंगटोन लगाने वाला ऐप डाउनलोड
वीडियो रिंगटोन एप्स की खास बात यह है कि इसमें पहले से ही बहुत से वीडियो दिए गए जिसको वीडियो रिंगटोन की जगह सेट कर सकते इसके अलावा यदि आपके मोबाइल में कोई भी वीडियो है तो उसे भी सेट कर सकते हैं।
वीडियो रिंगटोन एप्स डाउनलोड करके यूज़ करना बहुत ही सरल है, पोस्ट के लास्ट में आपको यह भी बताएंगे, मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें तो चलिए जान लेते हैं वीडियो रिंगटोन ऐप डाउनलोड कैसे करें।
Vyng – Video Ringtones, Caller ID and Dialer
सबसे पहली वीडियो रिंगटोन ऐप का नाम है Vyng – Video Ringtones, Caller ID and Dialer इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है जब 10,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है।
इस ऐप में पहले से कई प्रकार के वीडियो दिए गए जैसे festive, party, kids Meme, Indie Pop, Hindi, Punjabi, Tamil, Kannada Malayalam, Gujarati Bhojpuri, Haryanvi इनमें से आप किसी भी वीडियो को रिंगटोन पर सेट कर सकते हैं इसके अलावा अपने मोबाइल की गैलरी से कोई भी वीडियो सेलेक्ट कर सकते हो।
Love Video Ringtone for Incoming Call
Love Video Ringtone for Incoming Call भी कॉल आने पर वीडियो चलाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें आप हर कांटेक्ट नंबर पर अलग-अलग वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हो।
इसमें लाइव वीडियो रिंगटोन का भी ऑप्शन दिया गया है, गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 की रेटिंग मिली है और अभी तक इसके 1,000,000+ डाउनलोड हो चुके है, वीडियो रिंगटोन एप को नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं
- मोबाइल वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए सबसे पहले इस ऐप को पर दी गई लिंक से डाउनलोड कर लीजिए
- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए।
- ओपन करने के बाद इस ऐप को यूज करने के लिए पहले अकाउंट बनाना है आप गूगल अकाउंट फेसबुक अकाउंट से login कर सकते हो।
- फिर जो भी परमिशन मांगे उसको इनेबल करना होगा अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: फोन में Video Ringtone कैसे सेट करें ।
- Download Twitter Videos – Twitter से Video कैसे Download करे?
- Jio Phone में Mp3 Ringtone सेट कैसे करे
- FDMR से अपने नाम का रिंगटोन बनाने का तरीका
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
- 20 Best independence day Ringtone – देशभक्ति रिंगटोन डाउनलोड
तो अब आप समझ गए होंगे, कॉल आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप्स कौन-कौन से हैं, वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर इनकमिंग कॉल पर वीडियो रिंगटोन लगाने वाले ऐप बहुत मिल जाएंगे लेकिन हमने आपको बेस्ट ऐप के बारे में बताया बताया है।
इसके अलावा कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स भी मार्केट में आ गए है, इसकी जानकारी हम आपको आने वाली पोस्ट में बताएंगे, फिलहाल आप incoming call आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट कर दीजिए, धन्यवाद।