पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था BOYA BY-M1 Mic का बैटरी कहां से खरीदें लेकिन इस पोस्ट में हम आपको BOYA BY-M1 Mic को बिना बैटरी कैसे यूज़ करें इसका तरीका बता रहे हैं। जिससे आपको हमेशा हमेशा के लिए बैटरी खरीदने से छुटकारा मिल जाएगा, आपको बैटरी लगाने की जरूरत ही नहीं होगी, आप बिना बैटरी लगाएं BOYA Mic को चला पाएंगे।
यदि आप BOYA BY-M1 Mic यूज करते हैं तो आपको मालूम ही होगा, मोबाइल में यूज करने के लिए BOYA BY-M1 Mic में बैटरी की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह मोबाइल की बैटरी का यूज करता है। लेकिन कंप्यूटर लैपटॉप या फिर डिस्टलर कैमरा में यूज करने के लिए बैटरी की आवश्यकता होती है।
BOYA BY-M1 Mic को बिना बैटरी कैसे यूज़ करें
बहुत से यूजर BOYA BY-M1 Mic को कंप्यूटर लैपटॉप या फिर DSLR में लगाकर, कैमरा मोड चालू करके छोड़ देते हैं जिससे कुछ ही समय में बैटरी खत्म हो जाती है। फिर सोचते हैं अब क्या करें, BOYA BY-M1 Mic को बिना बैटरी कैसे चलाएं तो आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए है। जिसमें आपको बताएंगे, कैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना बैटरी लगाएं BOYA BY-M1 Mic को चला सकते हैं।
TRRS to TRS Converter
BOYA BY-M1 Mic को बैटरी बिना चलाने के लिए आपको एक TRRS to TRS Converter खरीदना होगा, जिसको आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं। इसको आप अमेसंजय से खरीद सकते हैं, जिसका लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं, अमेसंजय पर इसकी प्राइस 199 रुपए हैं, लेकिन एक बार खरीदने के बाद आपको बार-बार बैटरी के पैसे खर्च नहीं करने होंगे और ना ही बैटरी के बिना आपका काम रुकेगा।
यह BOYA BY-M1 के 4 pin को 3 pin मैं बदल देगा, क्योंकि BOYA BY-M1 Mic के कंप्यूटर लैपटॉप में लगाने वाले हिसा में 4 ऑडियो पिन होते हैं, जिससे BOYA Mic कंप्यूटर के पावर का उपयोग नहीं करता है, लेकिन इसके आगे थ्री पिन लगाने से आप without battery के इसे यूज कर पाएंगे। इसको आप नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते हैं।
Buy TRRS to TRS Converter
TRRS to TRS Converter को यूज़ करके BOYA BY-M1 को बिना बैटरी कैसे चलाएं
मुझे उम्मीद है आपने TRRS to TRS adaptor को खरीद लिया होगा, अब इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है, आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
स्टेप 1. पहले TRRS to TRS को BOYA BY-M1 Mic की पिन के आगे लगा दीजिए, जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
स्टेप 2. फिर इसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा दीजिए।
स्टेप 3. अब BOYA BY-M1 Mic को OFF/ Smartphone मोड पर कर दीजिए, क्योंकि हम बिना बैटरी के चला रहे हैं। अब आप कोई भी वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड करके देख सकते हैं, आपका BOYA BY-M1 without battery के काम करने लग गया हैं। इस प्रकार से आप लाइव टाइम बिना बैटरी लगाएं इसे यूज कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें
- BOYA BY-M1 Mic का बैटरी कहां से खरीदें
- बैटरी खराब होने पर जिओ वाईफाई को बिना बैटरी कैसे चलाएं
- Computer Me Full Screenshot Kaise Le
इस लेख में हमने आपको बताया BOYA BY-M1 Mic को बिना बैटरी कैसे यूज़ करें एक बार आप TRRS to TRS खरीद लेते हैं तो कभी भी आपको BOYA BY-M1 के लिए बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होगी, मुझे उम्मीद है इस लेख ने आपकी मदद की है, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और पोस्ट संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।