नमस्कार दोस्तों AAIYESIKHE चैनल पर आपका स्वागत है आज मैं आपके लिए एक ऐसे प्रोजेक्टर का रिव्यु लेकर आया हूँ जो 16,000 रुपए से भी कम में आपको सुपर पिक्चर क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ फोर के सपोर्ट भी देता है। यह प्रोजेक्टर 20000 रुपए के अंदर आने वाले सभी प्रोजेक्टर में से बेस्ट प्रोजेक्टर है, अगर आप 20000 रुपए के अंदर बेस्ट प्रोजेक्टर लेने की सोच रहे हैं तो आप इसे अभी खरीद लीजिए।
BORSSO Crystal Android 9 Projector for Home | 1080p Native LED Display
इस प्रोजेक्टर की परचेस लिंक आपको नीचे मिल जाएगी। आप इसे वहा से परचेस कर सकते हैं। तो चलिए अब इसकी इसकी प्रोजेक्टर unboxing स्टार्ट करते हैं। ये है BORSSO Crystal Android प्रोजेक्टर, बॉक्स के अंदर प्रोजेक्टर के अलावा एक पावर केबल, एक रिमोट, एक BORSSO कॉर्ड, एक लेन्स कवर, एक HDMI केबल और एक AV केबल रखी मिलती है।
प्रोजेक्टर की build quality अच्छी है और देखने में भी ये अट्रैक्टिव लगता है। प्रोजेक्टर पे एक मेटालिक सिल्वर फिनिश दी गई है और साइड्स में ब्लैक एबीएस प्लास्टिक का यूज़ किया गया है। सभी पोर्ट्स साइड में ही दिए गए है और पीछे की ओर स्पीकर का प्लेसमेंट है। ऊपर के सरफेस पे फिजिकल बटन्स के अलावा BORSSO ब्रांडिंग दी गई है और लेंस के ठीक ऊपर फोकस व्हील के साथ कीस्टोन करेक्शन रिंग दी गई है। सीलिंग माउंट के साथ साथ इस Projector में ट्राइपोड माउंट की फैसिलिटी भी दी गई है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस प्रोजेक्टर में एक vga पोर्ट, एक hdmi पोर्ट, एक usb पोर्ट, एक AV पोर्ट, एक 3.5 एम एम ऑडियो port और एक SD कार्ड स्लॉट दिया गया है। अब बात करते हैं कंपनी क्लेम्ड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की। तो ये एक नेटिव Full hd प्रोजेक्टर है जो 720 ANSI और 7500 लुमंस के साथ आता है। प्रोजेक्टर का डायनामिक कॉंट्रास्ट रेश्यो 12000:1 है।
इसपे अपग्रेडेड LTPS डिस्प्ले दिया गया है, साथ में ब्राइट एलइडी ब्राइटनिंग टेक्नोलॉजी, जो प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस को एनहान्स करती है। इस प्रोजेक्टरेड में व्हाइट कलर दिया गया है। ये प्रोजेक्टर 250 इंच तक की स्क्रीन बनाने की कैपेबिलिटी रखता है। इस प्रोजेक्टरेड में wifi सिक्स जेनरेशन सपोर्ट दिया गया है और ये प्रोजेक्टरेड 2.4GHz and 5GHz सपोर्ट के साथ आता है।
ये प्रोजेक्टर फाइव वाट्स के इनबिल्ट पावरफुल स्पीकर के साथ आता है। स्टेबल और फास्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्शन 5.0 चिप लगाई गई है। इसके अलावा ये प्रोजेक्टर फोरके HDR सपोर्ट के साथ आता है। ये एक एंड्राइड प्रोजेक्टर है, जिसमें एंड्राइड 9.0 दिया गया है। मैन्युअल कीस्टोन करेक्शन के साथ इसमें फॉर डी कीस्टोन करेक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल ज़ूम भी है। ये एक 3d प्रोजेक्टर है जिसमें रेड एंड ब्लू ग्लासेस के थ्रू थ्रीडी वीडियोज़ देखी जा सकती है। चलिए अब आते हैं इस प्रोजेक्टरेड के setup पे, तो आपको इस प्रोजेक्टर को किसी डेस्कटॉप या फिर ट्राई पॉड पे माउंट करके स्क्रीन के सामने उस डिस्टेंस पे रख देना है, जहाँ से प्रोजेक्टरेड पिक्चर स्क्रीन को फुल्ली फील कर ले।
फिर फोकस कीस्टोन करेक्शन की मदद से आपको पिक्चर को फुल्ली फोकस्ड कर लेना है। फिर अगर आपको लगे की स्क्रीन कहीं से थोड़ी इधर उधर निकल रही है तो सेटिंग्स में जाकर फोर डी कीस्टोन करेक्शन की मदद से आप परफेक्ट स्क्रीन बना सकते हैं। अगर आप चाहे तो डिजिटल ज़ूम फीचर की मदद से थोड़ा सा इसको घटा भी सकते हैं। ये प्रोजेक्शन आप 130 इंचेस की व्हाइट स्क्रीन पे देख रहे हैं.
यह भी पढ़े: New Launch Wzatco Yuva Plus Projector Review Hindi
अब आते हैं इस प्रोजेक्टर की पिक्चर क्वालिटी पे, तो ये प्रोजेक्टर इस समय अंडर 20000 का ब्राइट्स प्रोजेक्टर है। इसमें पिक्चर्स में काफी अच्छी डीटेल क्लैरिटी देखने को मिल जाती है। ये प्रोजेक्टर HDR सपोर्ट करता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि DHR कॅन्टेंट में भी यह ब्राइटनेस मेंटेन रखता है। डार्क सीन्स भी आप इस प्रोजेक्टर पर कंफर्टेबल देख सकते हैं। अगर सिर्फ बजट कैटेगरी के प्रोजेक्टर की बात की जाए तो ये प्रोजेक्टर है, USB पोर्ट के थ्रू फोरके HDR वीडियो का बेस्ट परफॉरमेंस देता है। जीस लेवल का फोरके HDR पर फॉरमेंस ये दे देता हैं वो मैंने अभी तक किसी भी दूसरे बजट प्रोजेक्टर में नहीं देखा हैं, चाहे वो कितना भी कॉस्ट्ली क्यों ना हो।
HDR वीडियो में अच्छी ब्राइटनेस और कलर वाइब्रेसी मिल जाती हैं जो व्यूइंग एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा एनहान्स कर देती हैं। नॉर्मल कॅन्टेंट्स के साथ साथ आप इस प्रोजेक्टर पे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम और डिज़्नी हॉस्टर के कंटेन्स को भी अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं। ये प्रोजेक्टर हैं मोशन को भी काफी कंट्रोल में रखता हैं। मोशन बलर का कोई इश्यू इस प्रोजेक्टरेड पे दिखाई नहीं देता हैं। चाहे धारावाहिकों हो या फिर मूवीज़ आप इस प्रोजेक्टरिव पे हर कॅन्टेंट को बहुत बढ़िया से एन्जॉय करेंगे। बड़ी स्क्रीन पे इसका परफॉरमेंस एक थिएटर को फुल्ली रेप्लिकेट कर देता हैं।
ये प्रोजेक्टर घर बैठे आपको एक सिनेमा हॉल का फुल मज़ा देगा। एक ऑडियो की बात है तो वो कोई खास नहीं है, ऐसे भी सिनेमा हॉल लाइक एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको हर प्रोजेक्टर के साथ एक साउंड बार को कनेक्ट करना ही पड़ता है। वही आपको इसके साथ भी करना होगा। आप इसे 3.5 mm ऑडियो पोर्ट के थ्रू किसी भी साउंड बार से कनेक्ट कर सकते है।
ऐसे तो इसमें ब्लूटूथ भी दिया गया है, आप उसके थ्रू भी साउंड बार को इससे कनेक्ट कर सकते है। लेकिन ब्लूटूथ के थ्रू कभी भी साउंड का बेस्ट परफॉरमेंस नहीं मिल पाता है। ऑडियो कहीं ना कहीं लैक करने लगती है। अब आते हैं इसकी स्मार्टनेस पे तो ये एक Android प्रोजेक्टर है जो Android 9.0 के साथ आता है। लेकिन अभी फिलहाल किसी भी प्रोजेक्टर में ऑफिसियल Android नहीं आता है। सब पायरेटेड वर्जन्स ही होते हैं।
इसलिए यूट्यूब छोड़कर किसी भी दूसरे ऐप्लिकेशॅन में आपको high quality resolution नहीं मिलेगा। इस प्रोजेक्टरेड के साथ अगर आपको फोरके सपोर्ट चाहिए तो आपको xiaomi tv stick लेनी होगी, जिसके थ्रू नेटफ्लिक्स को छोड़कर आपको सारे ही ऐप्लिकेशंस में फोरके hdr सपोर्ट मिल जाएगा। नेटफ्लिक्स में आपको Full hd resolution मिलता है और hdr भी Supported होता है। ये प्रोजेक्टर Miracast भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े: ZEBRONICS ZEB LP2800 Projector Review in Hindi
आप अपने फ़ोन को बड़ी स्क्रीन पे प्ले कर सकते है। आप इस प्रोजेक्टर के थ्रू 1080P में गेमिंग भी कर सकते है। ब्राइट और कलरफुल विज़ुअल्स के साथ गेमिंग इस पे काफी एन्जॉयबल होती है, अंत में मैं यही कहूँगा की ये कम पैसों में मिलने वाला एक बेहतरीन प्रोजेक्टर है जो अपने पैसों से कही ज्यादा वैल्यू देता है। आप इसपे हर कॅन्टेंट को फुल्ली एन्जॉय करेंगे.