Blogger में SSL कैसे Enable करे

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, Blogger में SSL कैसे Enable करे, कुछ दिनों पहले ही Google ने ये बोल दिया है, जून 2018 के बाद जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग पर HTTPS Enable नहीं होगा, उस वेबसाइट को Google Chrome में ओपन करने पर Not Secure का मेसेज दिखाई देगा, Blogger ssl https Enable करने से हमारे ब्लॉग की सिक्यूरिटी बढ़ जाती है।

SSL https Enable करने से जब भी हमारे ब्लॉग को कोई ओपन करेगा तो लिंक URL से पहले एक ताले का आइकॉन और हरे कलर में Secure https लिखा हुवा दिखाई देगा, इसके लिए aaiyesikhe.com का url देख सकते है, पहले https की सुविधा ब्लॉग स्पॉट के शुभ डोमेन में ही Enable थी, लेकिन अभी Google ने अपने कस्टमर के लिए फ्री में SSL Https की सुविधा शुरू कर दी है।

अगर आपने भी अभी तक, अपने Blogspot के Custom Domain परFree में SSL https Enable नहीं किया है, तो ये पोस्ट आपको बहुत हेल्प करेगी, तो आइये सिख लेते है, Blogger के Custom Domain पर Free में SSL https Enable कैसे करते है।

Blogger Me SSL https Kaise Enable Kare

Blogger Me SSL https Kaise Enable Kare

Blogger SSL Https Enable करना बहुत ही सरल है, बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले आप https://blogger.com/ पर जाये।

स्टेप 2: अब अपने ब्लॉग के Dashboard में पहुच जायेंगे।

HTTPS redirect ON

स्टेप 3: Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब HTTPS सेक्शन में HTTPS redirect के सामने बटन को ON करें।

स्टेप 5: अब 1.2 मिनट इंतजार करे, फिर ब्लॉग को रिफ्रेश करे, और https Redirect में भी yes सलेक्ट करे, बधाई हो अब आपने अपने ब्लॉग में Free में SSL https Enable कर लिया है, आज का मेरा पोस्ट Blogspot के Custom Domain पर SSL कैसे चालू करे, आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।

आप ये भी पढ़े

Previous articleBlog के Header में Logo कैसे लगाये
Next articleMobile Number को Private number कैसे बनाये? 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।