Blog Ko SEO Friendly Kaise Banaye

Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye Blogspot Google की फ्री सर्विस है इसके उपर Free में Blog बनाना बहुत ही आसन है. Blog बनाने के बाद पहला काम होता है. अपने Blog के लिये अच्छा Template चुन कर अपलोड करना फिर ब्लॉग को अछे से Designing करना. Blog ke liye Badhiya Template Kaise Dhunde आप इस पोस्ट को रीड कर सकते हो.उसके बाद Blog Ko Seo Friendly बनाना. इस पोस्ट में आप को बताऊंगा Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye, Blogger Blog Ki SEO Settings Kaise Kare।

जब तक हमारा Blog Seo Friendly नहीं होगा. तब तक हमारे को Search Engine से अच्छा Traffic नहीं मिल सकता. हर न्यू Blogger की यही समस्या रहती है मेरे ब्लॉग पर Traffic कब आयेगा. Blog का traffic कैसे बढ़ाये

यहाँ में आप को एक बात और बता देना चाहता हु. जब तक आप का Blog Seo Friendly नहीं है तब तक चाहे आप अपने Blog पर दिन में 2-3 पोस्ट Publish करो फिर भी आप को अछा Traffic नहीं मिल सकेगा. इस लिए हम आप को बताने जा रहे है Seo Blogger Settings 2020 आप इस Blogspot Seo Tutorial अच्छे से फॉलो करें ताकि आपको सर्च इंजन से Original traffic मिल सके।

Blog Ko Seo Friendly Kyu Banaye?

Blog Ko SEO Friendly Kaise Banaye
  • Blog को Search Engine में Rank कराने के लिये Blog का Seo Friendly होना जरूरी है।
  • Seo Friendly Blog होने से Search Engine को हमारे ब्लॉग को क्रॉल कर Search में लाने में आसानी होती है।
  • Seo Friendly होने से Search Engine के द्वारा Organic Traffic मिलता है।
  • Seo Friendly से Google को ये पता चलता है. आप इस Blog पर क्या क्या शेयर करते हो. ब्कालॉग Author कोन है. Blog की Language क्या है किस Country का ब्लॉग है।

Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye

Apne Blog Par Seo Friendly Template Upload Kare:

अपने Blog पर Seo Friendly Template Upload करे Seo Friendly Template में आप को Description and Keywords ऐड करने का Option मिलता है Description में अपने ब्लॉग के बारे में लिखे Blog पर आप क्या शेयर करते है Keywords में अपने Blog के Keywords टाइप करे. अपनी Social मीडिया Profile ऐड करे।

Blog Ki Seo Setting Kare

crawlers and indexing setting कैसे करते है इसके लिये आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

Meta tags

Meta tags, blog में ऐड करना बहुत ही जरूरी है. जब भी हम कही पर अपने ब्लॉग का link शेयर करते है तो अपने Blog Title के निचे show होता है अपने Blog की Setting पर क्लिक करे Search Preferences पर क्लिक करे अब Meta Tags. और Description के सामने Yes पर क्लिक करे।

Setting >Meta tags >Enable search description को Enable करे फिर।
Search description अपने Blog के Meta tags ऐड करे. जेसे Blogging. make money etc ध्यान रहे 150 सब्दो से ज्यादा ना हो और फिर Save करदे।

Errors and redirections

Errors and redirections का मतलब होता है त्रुटियों और पुनर्निर्देशन इसमें आप को 2 Important SEO Setting करनी है।

Custom Page Not Found:

जब भी हम किसी पोस्ट को डिलीट कर देते है या उसका link Change कर देते है तो उस link पर जब कोई visitors क्लिक करता है तो 404 not found error बताता है लेकिन इसमें कुछ सेटिंग कर हम विजिटर को home पर पर जाने का निर्देश दे सकते है।

इसके लिये आप निचे दिये गया कोड इसमें Past करे. और फिर Save करदे. aaiyesikhe.com की जगह अपने ब्लॉग का link डाले facebook Profile की जगह अपना profile डाले।

Custom Redirects:

जब हम किसी Page को डिलीट कर देते है या उसका Link change कर देते है लेकिन वो पोस्ट Search Engine में इंडेक्स हो जाती है उस link पर कोई क्लिक करता है तो 404 not found error बताता है ऐसे में हम उस पोस्ट को किसी दूसरी पोस्ट या न्यू URL पर Redirect कर सकते है।

इसके लिये आप Edit पर क्लिक करे From में Old पोस्ट का link डाले और To में जिस link पर आप भेजना चाहते हो उस पोस्ट का link डाले, फिर save करदे. ध्यान रहे इसमें आप को केवल पोस्ट का link डालना है।

अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें: Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix Kaise Kare

Crawlers and indexing

Custom robots.txt:

Custom robots.txt ये बहुत ही काम का feature है इसमें आप किस page को इंडेक्स करना चाहते हो किस को नहीं या किस page को search engine में show करना है अपने हिसाब से सेट कर सकते हो।

इसके लिये Enable custom robots.txt के सामने बटन पर क्लिक करके इसे ON करे फिर निचे दिये गए कोड को इसमें past करे और aaiyesikhe.com की जगह अपने Blog का link ad करे।

User-agent: Mediapartners-Google Disallow:User-agent: * Disallow: /search Allow: /Sitemap: https://aaiyesikhe.com/sitemap.xml

Enable custom robots header tags

Enable custom robots header tags की सेटिंग बहुत धयान से करना चाहिए वरना आप Search engine से आने वाले Traffic से हाथ धो सकते हो, यह crawlers and indexing setting है।

All: इस को Enable करने से Search Engine आप के ब्लॉग की सभी पोस्ट को फ्री होकर इंडेक्स करेगा।

Noindex: इसका उपयोग Search Engine से किसी भी फाइल को छुपाने के लिये किया जाता है इसको Enable करने से Search रोबोट आप के Page को इंडेक्स नहीं करेगा।

Nofollow: इसको सेलेक्ट करने से Search Engine आप के ब्लॉग और पोस्ट को ना तो इंडेक्स करेगा और ही फॉलो करेगा।

None: इसको Enable करने से Search Engine आप के ब्लॉग को ना तो इंडेक्स करेगा और ना ही फॉलो करेगा।

Noarchive: इसकी मदद से जब हमारी साईट Enable नहीं होती है तब भी यूजर हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकता है हमारे Blog के Cache Data Google सर्वर पर जमा रहता है इस Cache फाइल पर क्लिक करके विजिटर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Nosnippet: जब भी हमारे ब्लॉग की पोस्ट Search Engine में आती है तो पोस्ट टाइटल के निचे Description दिखाई देता है अगर आप को Description छुपाना है तो इसको Enable कर सकते हो।

Noodp: इसको Enable करने से हमारे ब्लॉग की सभी पोस्ट Search Engine में अछि तरह से आएगी।

Noimageindex: इसका उपयोग Search Engine से इमेज फोटो को छुपाने के लिये किया जाता है.अगर आप अपने Blog की इमेज को छुपाना चाहते हो तो इसका उपयोग कर सकते हो।

Notranslate: इसको इनेबल करके आप अपने ब्लॉग को Translate करने से रोक सकते हो यानि Search Engine में Translate का Option Remove हो जायेगा।

Unavailable After: इस option का उपयोग तब किया जाता है जब किसी पोस्ट को हमे Google पर कुछ समय के लिये दिखानी होती है. इसको Enable करके आप अपने हिसाब से Date और टाइम सेट कर सकते हो।

Custom Robots Header Tags की Setting करके Blog को Seo Friendly कैसे बनाये

सबसे पहले Enable custom robots header tags को Enable करे फिर इसमें 3 सेटिंग करनी है।

  1. Home page tags
  2. Archive and search page tags
  3. Post and page tags
  • Home page: में All और Noodp सेलेक्ट करे,
  • Archive and Search pages: में Noindex और Noodp सेलेक्ट करे,
  • Default for Posts and Pages: में All और Noodp को सेलेक्ट करे, सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें, ये बहुत ही Important Seo Settings है।

Blog Ki Basic Setting Kare

Advance SEO Setting: Blog को Seo Friendly बनाने के लिये Blog Ki Basic Settings करना भी बहुत जरूरी है इसके बारे में हमने अलग से पोस्ट लिखी है आप इस पोस्ट को रीड करे New Blogger Blog Ki Basic Settings Kaise Kare

Webmaster Tool में Blog को Submit करे

Blog को Seo Friendly बनाने के लिये, ब्लॉग को Google Console, Bing Webmaster tools, Yandex Webmaster tool मैं सबमिट करना भी बहुत ही जरूरी है ताकि वेबमास्टर टूल हमारे ब्लॉग को अच्छे से कॉल करके इंडेक्स सके।

इसके लिए आप निम्न पोस्ट पढ़े और सभी पॉपुलर वेबमास्टर टूल में अपने ब्लॉग को सबमिट करें

Blog Sitemap को Webmaster Tools में Submit करे

ब्लॉग, वेबसाइट को Webmaster tools में सबमिट कर के हम Webmaster को यह बता देते हैं कि हमारा भी एक ब्लॉग या वेबसाइट है और blog sitemap को वेबमास्टर टूल में सबमिट कर के हम हमारे ब्लॉग का डाटा वेबमास्टर टूल को सौंप देते हैं ताकि वह हमारे ब्लॉग की सभी पोस्ट को इंडेक्स करके सर्च इंजन में दिखा सके।

इसके लिए आप इन पोस्ट को पढ़ें:

आपने क्या सीखा


इस प्रकार से आप अपने Blog की SEO Friendly Settings कर सकते हो उमीद करता हु Blogger Blog Seo Settings 2020 पोस्ट आप को पसंद आया होगा. यदि हा तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social नेटवर्क पर शेयर जरुर करे, अगर Blogspot Seo Tutorial article के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते है।

Previous articleBlogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix, Set Kaise Kare
Next articleApne Blog Ka Email Id Kaise Change Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS

  1. Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad