Blogger Blog Ke Comment Me Link Add Kaise Kare

अपने Blog के लिये Backlink बनाना बहुत जरूरी है, आप किसी दुसरे ब्लॉग पर कमेंट करके भी Backlink बना सकते है। WordPress Blog में हम कमेंट करते है तो वहा पर हमें Blog Website का link ऐड करने का Option मिल जाता है, लेकिन Blogger Blog पर Comment में Blog Website का Link कैसे डाले, इसके बारे में बहुत कम लोगो मालूम है। आज में आप को बताऊंगा Blogspot Blog Comment में अपने Blog का कैसे ऐड करे।

दोस्तों आज में आपको Blogger Blog पर Comment box में अपने Blog Website का Link URL Add करने का जो तरीका बता रहा हु वो कोई स्पैम नहीं है ये बिलकुल सही तरीका है। Google ने Blogspot Blog में यह सर्विस पहले से ही दे रखी है।

लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है, Comment Box में Link Add कैसे करते है, अक्सर मेने देखा है जब भी कोई Blogger के Blog पर कमेंट करता है, फिर उसके नाम पर कोई क्लिक करता है तो वो Google Frofile पर पहुच जाता है।

लेकिन आज में आप को बताऊंगा कैसे आप Blog के Comment में Link ऐड करे, ताकि कोई भी आपके नाम पर क्लिक करते ही वो आपके Website पर Redirect हो जाये। दोस्तों इसके लिये आपको किसी भी प्रकार का कोई भी कोड ऐड नहीं करना है, जेसे आप WordPress Blog पर कमेंट करते है उसी तरह से Comment करते समय अपने Blog का  link ऐड कर सकते है।

आप यह भी पढ़े

Blog Ke Comment Me Link Add Kyu Kare

Blogger Blog Ke Comment Me Link Add Kaise Kare
  • Blog Comment में अपने Blog का Link Add करने से आपके Blog Traffic Increase होगा।
  • जब भी कोई आपके नाम पर क्लिक करेगा तो आपके Blog पर Redirect हो जायेगा, जिससे आपको Backlink भी मिलेगा और Blog पर traffic भी बढेगा।

दोस्तों अब आपको बताते है Blogspotके Comment में Link Add कैसे करे, दोस्तों इसके लिये आपको बिलकुल सिंपल तरीका बताऊंगा, आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

Blogger Blog Ke Comment Me Link Add Kaise Kare

स्टेप 1 – सबसे पहले आप Blogspot के Blog पर जाये जिस भी Blog पर आप कमेंट करना चाहते  है

स्टेप 2 – किसी भी पोस्ट को ओपन करे।

स्टेप 3 – अब कमेंट करने के लिये Comment box पर जाये।

स्टेप 4  – अब Comment Box में अपना कमेंट टाइप करे।

स्टेप 5 – Comment टाइप करने के बाद अपनी Frofile नाम के आगे एक बना हुवा है उसपे क्लिक करे।

profile ke naam per click Kare

स्टेप 6 – अब Name/URL पर क्लिक करे।

Name/URL select kare

स्टेप 7 – अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी।

  1. Name में अपना नाम डाले
  2. Url में अपने Blog का Link डाले फिर Continue पर क्लिक करे।
Blog name aur Link dale

स्टेप 8 – अब लास्ट में Publish या प्रकाशित पर क्लिक करे

Publish comment

Congratulation अब आपने Blog Comment में अपने Blog का link ऐड कर दिया है।

NOTE: यह तब संभव है जब उसने कमेंट की Settings में Anyone (including anonymous) को सेलेक्ट किया है, यदि उसने Users with Google Accounts सेलेक्ट किया है तो Name/URL का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा ।

Blog Ke Comment Me Website Ka Link Add Kaise Kare Video

उमीद करता हु अब आप समझ गये होंगे Blogger Comment में Website का Link ऐड कैसे करते है, आज का मेरा पोस्ट Comment में Link कैसे ऐड करे आप को कैसा लगा जरूर बताये।

Previous articleAndroid Tips And Tricks In Hindi – 20 Android Tricks And Hacks 2024
Next articleDomain Name Registration करने से पहले ध्यान रखें ये बाते
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

12 COMMENTS

  1. यहां पर फालतू की बकवास करने की जरूरत नहीं है, आपके कुछ समझ में नहीं आता है तो आप पूछ सकते हैं, पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे, इसमें क्या बकवास है, पहले स्क्रीनशॉट डिलीट हो गया था अब मैंने फिर से स्क्रीनशॉट ऐड किया है

Comments are closed.