दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे, Blogger Posts Ka Font Size/Text Size Kaise Change Kare, Blogging में सफल होने केलिए हमे बहुत मेहनत करनी पडती है. Blog बनाने के बाद Blog पर अच्छा सा Template Upload करना जो Mobile Friendly Template हो Seo Friendly, Fast Loading, Fully Customized होना चाहिए, अगर आप को पता नहीं है Blog के लिए Best Template Kaise Dhunde तो आप इस पोस्ट को रीड करे।
अपने Blog पर टेम्पलेट अपलोड करने के बाद उसका Font भी हमे Change करना पड़ता है.ताकि रीडर आप के Blog लो ज्यादा like करे. इसके लिए आप Blog Me Google Font Install Kaise Kare इस पोस्ट को रीड करे.लेकिन आज की इस पोस्ट में आप को बताने वाला हु Blogger Posts Ka Font Size Kaise Change Kiya Jata hai Blog पोस्ट का फॉण्ट साइज़ change करके आप अपने Blog का Traffic Increase कर सकते है।
Blog Template में पोस्ट का Font Size 14 px होता जो कुछ खास नहीं होता, परन्तु Posts Font Size Change करके आप इसे 15 Px.16 Px 17 Px अपने हिसाब से कर सकते हो, ताकि रीडर को आप की पोस्ट पढने में किसी तरह की दिक्त ना हो.और आप के Blog को ज्यादा से ज्यादा Like करे.जब रीडर आप के Blog को Like करेंगे तो आप के Blog पर बार बार आना पसंद करेंगे. जिससे आप के Blog का Traffic Increase होगा. तो आइये अब आप को बताते है Blogger Blog का Posts Font Size Kaise Change करते है।
Blogger Posts Font Size Kaise Change Kare
Blogger टेम्पलेट में Blog पोस्ट Font Size Change करना बहुत आसन है अगर आप जानना चाहते हो Blogger Posts Font Size Kaise Change किया जाता है तो इसके लिए आप मेरे निम्न स्टेप को फॉलो करे
स्टेप 1: पहले अपने Blog में लॉग इन करे।
स्टेप 2: अब Theme पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Customize के dropdown-menu पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब box के अंदर कही पर भी क्लिक करे और अपने Key Bord से CTRL +F दबाये।
स्टेप 5: अब उपर की तरफ एक Search box ओपन हुवा है उसमे .post-body टाइप करके Enter दबाये।
स्टेप 6: अब .post-body हाइलाइट हो जायेगा इसमें आप static_page .post-body के आगे आप को Font Size दिखाई देगा, उसकी जगह आप अपने हिसाब से 15 Px.16 Px या 17 Px कर दीजिये, वेसे मेरे हिसाब से 16 Px अच्छा रहता है।
स्टेप 7: फोंट साइज अपने हिसाब से चेंज करने के बाद Theme को Save जरूर करें वरना आपका पूरा मेहनत बेकार चला जाएगा।
आप यह भी पढ़ें:
- Top 25 Best Paisa Kamane Wala App
- Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare
- Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare Ya Lagaye
उमीद करता अब आपने अपने Blogger Posts Font Size Change कर लिया होगा. आज का मेरा पोस्ट Blogger Posts Font Size Kaise Change Kare आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारो से अवगत जरुर कराये।
helpfull post dear.
थीम क्रेडिट कसे चेंज करे