इस पोस्ट में आप जानेंगे ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे बदलें, वैसे ब्लॉगर का टेम्पलेट, थीम चेंज करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन आपने अभी अभी नया ब्लॉग बनाया है और आप ब्लॉगिंग में नए हैं तो आपको हर छोटी छोटी बात सीखने की जरूरत होगी, थीम ब्लॉग वेबसाइट का मुख्य पार्ट होता है जिस पर हमारे सभी कंटेंट रन होते हैं।
जब आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाते हैं तो वहां पर डिफॉल्ट ब्लॉगर थीम यूज करने के लिए मिलती है जो कि बिल्कुल फ्री होती है। लेकिन वह थीम कुछ खास नहीं होती है, ना ही वह थीम रेस्पॉन्सिव होती है, रेस्पॉन्सिव का मतलब होता है जो किसी भी डिवाइस में पूरी तरह से फिट हो जाए, जैसे मान लीजिए आपके ब्लॉग को कोई मोबाइल में ओपन करता है तो आपकी वेबसाइट मोबाइल की स्क्रीन पर पूरी तरह से फिट होनी चाहिए, यानी रीडर्स पोस्ट पढ़े तो उसको लेफ्ट और राइट करके पोस्ट को ना पढ़ना पड़े।
यदि आप एक बढ़िया थीम फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने पहले ही पोस्ट लिख रखा है, आप 6 Best SEO Friendly, Fast Loading, Beautiful Blogger Template/Theme इस पोस्ट को पढ़कर अपने ब्लॉग के लिए एक ब्यूटीफुल फास्ट लोडिंग टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं।
ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे बदलें?
ब्लॉगर का Template या theme चेंज करने के 2 तरीके हैं, थीम डाउनलोड करने के बाद उसको Extract करना होता है, उसके बाद उस फोल्डर में आपको एक XML फाइल मिलती है जिसको या तो आप अपलोड कर सकते हो या फिर Xml file को किसी भी नोटपैड में ओपन करके, फिर उस कोड को कॉपी करके ब्लॉग के thmal सेक्शन में पेस्ट कर सकते हैं। चलिए हम इन दोनों तरीके के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
ब्लॉगर का थीम चेंज कैसे करें?
सबसे पहले हम आपको थीम के कोडिंग को Html section में पेस्ट करके थीम चेंज करने का तरीका बता रहे हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले जो भी theme आपने डाउनलोड किया है उस पर राइट क्लिक कीजिए फिर Extract All पर क्लिक कीजिए, उसके बाद थीम का एक अलग Extract फोल्डर बन जाएगा, इसमें जो Xml file है उसके कोड को हम Edit html में पेस्ट करेंगे।
स्टेप 2: अब अपने ब्लॉगर लॉगइन कीजिए, उसके बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अब Customize के आगे ड्रॉपडाउन बटन पर क्लिक कीजिए, उसके बाद Edit html पर क्लिक कीजिए। उसके बाद html सेक्शन ओपन हो जाएगा।
स्टेप 4: अब ctrl +A दबाकर पूरे कोड को सेलेक्ट करें, फिर कीबोर्ड से स्पेस बटन दबाएं, उसके बाद पूरी कोडिंग डिलीट हो जाएगी, इसकी जगह आपको उस थीम का कोडिंग पेस्ट करना है, जिसको आप अपलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 5: उसके बाद आपने जिस Theme को Extract किया था उस फोल्डर को ओपन करें और उसमें जो XML file है उस पर राइट क्लिक करके, उसको किसी भी नोटपैड में ओपन करें।
स्टेप 6: अब उस कोड को सेलेक्ट करके कॉपी करें. सेलेक्ट करने के लिए आप ctrl +A का उपयोग कर सकते है, फिर कॉपी करने के लिए ctrl +C का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 6: कोड को कॉपी करने के बाद इसको html सेक्शन में पेस्ट कर दें, अब सेव करने के लिए ऊपर Save बटन पर क्लिक करें, उसके बाद सफलतापूर्वक आपके ब्लॉग का थीम चेंज हो जाएगा, आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देख सकते हैं।
ब्लॉगर में थीम कैसे अपलोड करें
ऊपर हमने आपको Xml coding को Html section में पेस्ट करके थीम चेंज करने का तरीका बताया, अब हम आपको डायरेक्ट XML file को अपलोड करके थीम चेंज करने का तरीका बता रहे हैं।
सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें।
उसके बाद Theme पर क्लिक करें।
फिर कस्टमाइज के बाजू में ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें।
अब उसके बाद Restore ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब एक पॉपअप ओपन होगा Upload बटन पर क्लिक करें, बटन पर क्लिक करने के बाद Extract फोल्डर में से XML file को सेलेक्ट करके ओपन बटन पर क्लिक करें, फिर कुछ ही देर में आप का थीम अपलोड हो जाएगा। आप अपने ब्लॉग को रिफ्रेश करके देख सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add Kare
- Best Template Kaise Dhunde Ya Khoje Blogspot Blog Ke Liye
- Best Web Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये
तो अब आप जान गए है ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे बदलें हमने आपको 2 तरीके बताए हैं आप इनमें से किसी भी एक तरीके को यूज कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी थीम अपलोड करने का तरीका काम नहीं करता है, थीम अपलोड करते समय Error बताता है, ऐसी स्थिति में आप डायरेक्ट XML file को Theme के HTML section में पेस्ट कर सकते हो और बिना किसी परेशानी के अपने ब्लॉग का थीम चेंज कर सकते हैं।