How to add “Table of Content” in Blogger Post: यदि आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में Manually, Content Table जोड़ते हैं तो आपको काफी समय लग जाता होगा, लेकिन इस पोस्ट में हम Blogger की Post में Automatically “Content Table” जोड़ने का तरीका बता रहे है, स्वचालित रूप से “सामग्री तालिका” जोड़ने से आपके समय की काफी बचत होगी।
WordPress में Content Table {TOC} add करने के लिए बहुत सी प्लगइन है जिसकी मदद से Contents Table Automatically Add हो जाता है लेकिन Blogger में हमें Manually ऐड करना होता है।
Content Table क्या होता है?
Content Table, लेखन सामग्री की एक तालिका होती है या यु कहे Content Table किसी भी पोस्ट का पूर्ण विवरण होता है जेसे हम किसी भी पोस्ट में Headings, Subheadings यानी h1, h2, h3, h4 का यूज़ करते है उसका लिंक होता है।
जिससे उस लेख की सामग्री का पता चलता है की इस लेख में कौन कौन से टॉपिक को कवर किया गया है जब आप कोई भी किताब खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले किताब के फर्स्ट पेज पर उसकी सूची देखते हैं की इस किताब में क्या क्या है उस किताब की सूची में सब लिखा होता है, इस किताब में क्या-क्या है और कौन सी सामग्री किस पेज पर है।
कंटेंट टेबल भी उसी प्रकार काम करता है रीडर आसानी से उस लेख के किसी भी टॉपिक पर क्लिक करता है तो डायरेक्ट उस टॉपिक पर पहुंच जाता है जिससे उस पोस्ट को रीड करने में उसको सुविधा होती है।
Content table Add करने से Blog का SEO improve होगा जिससे आपके ब्लॉग का Traffic increase होगा, क्योंकि इसको रीडर और सर्च इंजन दोनों पसंद करते है।
- Blogger Blog Ki Image Me Automatically Alt Tag Or Title Kaise Add Kare
- Blogger Blog Se Spam Comments Links Ko Automatically Remove Kaise Kare
Blogger की Post में Automatically Content Table कैसे Add करे
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में जाये फिर Theme पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – फिर उपर की तरह ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3 – अब HTML Box में कहीं पर भी क्लिक कीजिए फिर कीबोर्ड से CTRL + F दबाएं।
स्टेप 4 – अब सर्च बॉक्स में <data:post.body/> टाइप करके सर्च कीजिये Code मिल जाने के बाद इसको निचे दिए गए Code से Replace करें।
स्टेप 5 – अब </head> टाइप करके सर्च करे और इसके उपर निचे दिए गए कोड को पेस्ट करे।
स्टेप 6 – अब आपको ]]></b:skin> सर्च करना है और इसके उपर निचे दिए गए कोड को पेस्ट करे।
स्टेप 7 – अब लास्ट में उपर की तरफ Save Theme पर क्लिक करके Theme को Save कर दे, अब Content Table Create हो चूका है लेकिन इसको पोस्ट show कैसे करना हो वो जान लीजिये।
पोस्ट में Content Table कैसे दिखाए
टेबल कंटेंट पोस्ट में दिखाने के लिए आपको जिस भी पोस्ट में टेबल कंटेंट दिखाने का है उस पोस्ट के Html section में 2 कोड पेस्ट करना है।
सबसे पहले कोई भी न्यू पोस्ट लिखें या फिर ओल्ड पोस्ट को Edit करे, फिर Html section पर क्लिक करे और जहा भी आपको table of content दिखाना वहा पर निचे दिया गया कोड पेस्ट करे
अब आपको पोस्ट के सबसे अंत में निचे दिया गया कोड पेस्ट करना फिर पोस्ट को अपडेट करे या पब्लिश करे।
अब आप पोस्ट को ओपने करके देख लीजिये पोस्ट में कंटेंट टेबल दिखाई दे रहा है, इस प्रकार से आप Blogger की Post में Automatically Content Table दिखा सकते हैं इसके लिए आपको हर पोस्ट के अंदर 2 कोड पेस्ट करना है इसमें H3 Headings ही दिखाई देगा, यदि आप अपनी ब्लॉग की पोस्ट में h2 का उपयोग करते हैं तो वह इसमें दिखाई नहीं देंगे।
Sir mai ye Code Dala Kaam nahi kar raha hai
Magar apne acha post likha h
sabhi steps ko sahi se follow kare
content table की जानकारी हमें अच्छा लगा, सर आप पोस्ट बहुत अच्छा लिखते है इसी लिए मैं अपने साईट GoodGlo .com पर top 100 hindi blogger के लिस्ट में 8 नंबर पर रखा हु और सर क्यों नहीं अपने पोस्ट को शेयर करने के लिए कोई plugin का इस्तमाल करते है जिस से की हम लोगो को आप के पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में आसानी हो