Blogger Blog Ki Theme/Template Ko Compress Kaise Kare सर्च इंजन में रैंक प्राप्त करने के लिए किसी भी वेबसाइट ब्लॉग का लोडिंग स्पीड फास्ट होना बहुत ही जरूरी है, जो ब्लॉग जितना फास्ट होगा उसकी सर्च इंजन रैंकिंग भी उतनी ही अच्छी होगी, और जो ब्लॉग डेस्कटॉप और मोबाइल में जितना जल्दी फास्ट ओपन होता है उसको सर्च इंजन तो लाइक करता ही है साथ में रीडर भी उसको बहुत पसंद करते हैं, अपने ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाना SEO का मेन पार्ट, कुछ दिनों पहले गूगल ने इस बात की घोषणा की थी,जिस ब्लॉग वेबसाइट की स्पीड फास्ट होगी उसकी सर्च रैंक भी ज्यादा होगी।
किसी भी Blog website को फास्ट बनाने के लिए बहुत से तरीके अपनाने पड़ते हैं,लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है अपने ब्लॉग पर Fast Loading Template अपलोड करना,दूसरी बात Fast Loading Template अपलोड करने से ही ब्लॉग की स्पीड फास्ट नहीं हो जाती है उस Theme Ko Compress Karke Blog फिर अपनी ब्लॉग पर अपलोड करना होता है।
HTML Compressed Tool की मदद से हम Blog की Theme Ko Compress करके ब्लॉग वेबसाइट की साइज को कम करके लोडिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं, ब्लॉग थीम को कंप्रेस करने से उसके अंदर जो भी रिक्त स्थान होता है उसको मिटा दिया जाता है जिसकी वजह से Web Page Size कम हो जाता है और हमारा ब्लॉग फास्ट ओपन होने लगता है।
आप यह भी पढ़ें:
- Photo Ya Image Ka Size Kam Kaise Kare { Image Compress Karne Ka Badiya Software }
- Blogger Blog Ke Post Ka Background Color Kaise Change Kare
- Blogger WordPress Blog Ka Theme Template Name Kaise Pata Kare Ya Check Kare In Hindi
- Feedburner Kya Hai Blog Subscribe Ke Liye Feedburner Account Kaise Banaye Banaye
HTML Compressed Tool Blog की Theme को Compress कैसे करता है
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है HTML Compressed Tool Blog Ki Theme Ko Compress कैसे करता है, और Compress करने के बाद Web Page Size कम क्यों हो जाता है,तो उदाहरण के लिए आपको बताते हैं अगर आप किसी भी टेक्स्ट या लाइन को निम्न प्रकार से लिखते हैं।
Blogspot Theme Coding को Compress कैसे करें
How to speed up Blogger blog
Blogger Blog की HTML Coding को Compress कैसे करें
Blog Template ko Compress karke Blog ki loading speed fast kaise kare ब्लॉग टेम्पलेट को कंप्रेस करने से क्या होता है अब आप देख सकते हो इस प्रकार से हम लिखते हैं तो कितना स्पेस लेता है, लेकिन अगर आप इन्हीं टेक्स्ट को इस प्रकार से लिखते हो तो कम स्पेस लेगा Blogspot Theme Coding को Compress कैसे करें, How To Speed Up Blogger Blog, Blogger Blog की HTML Coding को Compress कैसे करें, Blog Template ko Compress Karke Blog Ki Loading Speed Fast Kaise Kare, ब्लॉग टेम्पलेट को कंप्रेस करने से क्या होता है।
इसी प्रकार से Blog Ki Theme के अंदर भी बहुत ही खाली जगह होती है, कंप्रेस करने से उस खाली जगह को मिटा दिया जाता है,कहने का मतलब जो भी HTML code जहा एंड होता है वहां से दूसरा HTML code शुरू हो जाता है और उस खाली स्थान को कवर कर लिया जाता है मुझे लगता है अब आप समझ गए होंगे कंप्रेस करने के बाद Web Page Size कम क्यों हो जाता है और आपके यह भी समझ में आ गया होगा जब वेब पेज का साइज कम होगा तो वह लोड होने में भी कम ही समय लेगा,तो चलिए अब सीख लेते हैं, Blogspot Blogger Blog Ki Theme Ko Compress कैसे करते है।
Blogger Blog Ki Theme/Template Ko Compress Kaise Kare
Blogspot Blogger Blog Ki Theme Ko Compress Karke Blog Ko speed Me Convert Karne Ka Aasan Trika इसके लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग की टेंप्लेट को कंप्रेस कर सकते हैं और अपने ब्लॉग की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉग इन करें,
- अब Theme पर क्लिक करें,
- अब edit HTML पर क्लिक करें,
- अब CTRL +A दबाकर HTML कोड को Select करे फिर CTRL +C दबाकर कोड को कॉपी करे,
- अब textfixer.com पर जाये,आपको यहां से क्लिक करके ही वेबसाइट पर जाना है क्योंकि इस पर और भी बहुत सी टूल है जिसमें मैंने HTML Compressed Tool, ओपन करके ऐड किया है।
- अब HTML List Code बॉक्स में कॉपी किया हुआ HTML कोड पेस्ट करें, फिर Create HTML list बटन पे क्लिक करे।
HTML कोड को Compress होने में थोड़ा टाइम लगेगा इसलिए इंतजार करें,जब कोड कंप्रेस हो जाएगा तो नीचे वाले New HTML List Code बॉक्स में कोड दिखाई देगा,copy to clipboard पर क्लिक करके कंप्रेस किए गए कोड को कॉपी करें।
अब Theme के HTML कोड की जगह इस कोड को पेस्ट कर दे और Save Theme पर क्लिक करके सेव करे।
- Apne Blog Par Traffic Kaise Laye
- Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye
- Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye
इस प्रकार से आप Blogspot Blog Ki Theme Ko Compress Karke Blog Ki स्पीड को बढ़ा सकते हैं उम्मीद करता हूं Blogspot Blogger Blog Ki Theme Ko Compress Karke Blog Ko Speed Me Convert Karne Ka Aasan Trika जरूर पसंद आया होगा तो एक 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।