आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे Blog Website के लिए Free Photo Image कहां से Download करे, Free Stock Images, non-copyright image Download करने के लिए आपको Top 5 Websites बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिंदास होकर अपने यूट्यूब वीडियो के लिए या अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अपनी मनपसंद का इमेज डाउनलोड कर सकते हो ।
इन वेबसाइटों से इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में यूज करने पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट नहीं आएगा। लेकिन अगर आप गूगल से किसी भी इमेज को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में यूज करते हैं तो आपके ब्लॉग पर कॉपीराइट आ सकता है, अगर आप को Photoshop आता है तो आप फोटोशॉप से बहुत ही बढ़िया इमेज बना सकते हो, लेकिन अगर आपके पास टाइम नहीं है या फिर आप को फोटोशॉप नहीं आता है तो आज हम आपको Free image Download Karne Ki 5 5est Website बताने जा रहे हैं जिससे आप High Quality images Download कर सकते हो।
- Computer Laptop Me Google Play Store App Download Kaise Kare
- Blogger Me Ad Blocker Ko Block Ya Disable Kaise Kare
Blog Website के लिए Free Photo Image कहां से Download करे
चलिए अब आपको बताते हैं Blog Website के लिए Free Photo Image कहां से Download करे और इसके लिए हम आपको Top 5 Websites Free Stock Images बताने जा रहे हैं, जिससे आप बेझिझक होकर अपने ब्लॉग के लिए फोटो इमेज डाउनलोड कर सकते हो और अपने ब्लॉग में यूज कर सकते हो।
Pixabay
Free Stock Images download करने के लिए Pixabay बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है इस वेबसाइट से आप अपनी ब्लॉग के लिए मनपसंद की इमेज फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, जो भी इमेज आपको डाउनलोड करना है उसका कीवर्ड सर्च करके आप उसको सर्च कर सकते हो और उसको 640 × 426, 1280 × 853, 1920 × 1279, 2180 × 1453 में डाउनलोड कर सकते हो।
इसके अलावा इसमें Animals, Architecture / Buildings, Backgrounds, Textures, Health / Medical, Beauty / Fashion, Business / Finance, Computer / Communication, Education, Emotions, Food / Drink, Industry / Craft, Music, Nature / Landscapes, People, Places / Monuments, Religion, Science / Technology, Sports, Transportation / Traffic, Travel / Vacation जिसमें आप अपने मनपसंद का हाई क्वालिटी फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हो।
Go To Pixabay
Pexels
Blog Website Ke Liye Free Photo Image Download करने के लिए Pexels भी बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है इस वेबसाइट में भी आप कीवर्ड सर्च करके इमेज को सर्च कर सकते हो और उसको डाउनलोड कर सकते हो इस वेबसाइट की खास बात यह है, इसमें आपको custom size का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप अपने मनपसंद का साइज टाइप करके डाउनलोड कर सकते हो।
Go To Pexels
Flickr
Flickr भी free Stock image download karne ki best website है इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की फोटो इमेज मिल जाएगी जिसको आप बिना किसी Copyright issue के डाउनलोड कर सकते हो, यूट्यूब और ब्लॉग पोस्ट के लिए Free Image Download करने के लिए बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है।
Picjumbo
Picjumbo भी stocksnap इस वेबसाइट से आप अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी इमेज फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, इस वेबसाइट पर भी बहुत सारी केटेगरी और बहुत सारे टैग दिए हुए हैं जिस के हिसाब से आप इमेज डाउनलोड कर सकते हो, इसके अलावा आप कीवर्ड सर्च करके भी इमेज डाउनलोड कर सकते हो।
Stocksnap
Stocksnapभी Free Stock Image Download Karne Ki Best Website है, इस वेबसाइट पर हर दिन फोटो अपलोड होती रहती इसमें भी आप किसी भी कीवर्ड को सर्च करके अपने मनपसंद का इमेज डाउनलोड कर सकते हो ब्लॉग वेबसाइट के लिए फ्री इमेज डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट, आप बिना किसी copyright issue के डाउनलोड कर सकते हो।
इस पोस्ट में मैंने जो Free Stock Image Download Karne Ki Website बताया है इन वेबसाइटों से आप अपने ब्लॉग के लिए इमेज डाउनलोड करके उसको यूज कर सकते हो इसमें आपको किसी भी प्रकार का Copyright issue नहीं आएगा उम्मीद करता हूं, Blog Website Ke Liye Free Photo Image कहां से Download करे{Top 5 Websites Free Stock Images} पोस्ट आपको पसंद जरुर आया होगा।