ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को वर्तमान तिथि में अपडेट कैसे करें: Blogger Blog Me Post Ko Update Kaise Kare समय के हिसाब से हमें ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है मान लीजिए आपने कोई पोस्ट लिखा है और आपके द्वारा लिखी गई जानकारी पुरानी हो गई है आपने जो पोस्ट में बताया है वह ट्रिक्स अभी काम नहीं कर रही है तो आज की डेट में जो चल रहा है उसके हिसाब से पोस्ट को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।
अगर आप पोस्ट को अपडेट नहीं करते हैं तो आप अपने रीडर खो सकते हैं और एक बार ब्लॉग पर आने के बाद फिर से आपके ब्लॉग पर आना पसंद नहीं करेगा क्योंकि उसको यही लगेगा इस ब्लॉग पर जानकारी सही नहीं है, कई बार हमारे ब्लॉग के रीडर भी हमें पोस्ट को अपडेट करने के लिए बोल देते हैं, ऐसे में हम पोस्ट को अपडेट तो कर देते हैं लेकिन रीडर को कैसे पता चलेगा कि हमने पोस्ट को अपडेट किया है।
इसलिए उस पोस्ट को हमें होम पेज पर दिखाना होगा यानी Old Post को Present Date में Republish करना पड़ेगा, ऐसा करने पर आपके न्यू विजिटर को एक नया कंटेंट पढ़ने के लिए मिल जाएगा और आपके पुराने रीडर को यह पता चल जाएगा कि आपने इस पोस्ट में कुछ चेंज किया है और वह भी उस पोस्ट को पढ़ पाएगा।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें अगर आपने पोस्ट में कुछ चेंज किया है तो ही आप पोस्ट को वर्तमान तिथि में Republish करें, क्योंकि पुरानी जानकारी को वर्तमान तिथि में publish करना ठीक नहीं है इससे आप अपने रीडर खो सकते हो, पोस्ट में कुछ चेंज करते हैं या पोस्ट में कुछ एक्स्ट्रा ऐड करते हैं तभी आप Old Post को Present Date में Republish करें।
आप यह भी पढ़ें:
Old Blog Post Ka Traffic Badhane Ka Aasan Tarika
Blog Subscribe Ko Short Post Send Kaise Kare
Yandex Webmaster Tool में ब्लॉग को Submit या Add कैसे करे
Old Post को Present Date में Republish क्यों करे
- पुरानी पोस्ट को वर्तमान तिथि में अपडेट करने से न्यू विजिटर को नया कंटेंट पढ़ने के लिए मिल जाएगा
- पुरानी पोस्ट को वर्तमान तिथि में अपडेट करने से ओल्ड रीडर को यह पता चल जाएगा कि आपने पोस्ट में कुछ चेंज किया है और वह भी पोस्ट को फिर से पढ़ पाएगा।
- Old Post को Present Date में Republish करने से करने से सर्च इंजन भी उस पोस्ट को सर्च रैंकिंग में ऊपर लाता है
- अपडेट की गई पोस्ट को सर्च इंजन और रीडर दोनों पसंद करते हैं इससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक इनक्रीस होगा
- लंबे समय तक ब्लॉगिंग में बने रहने के लिए ओल्ड पोस्ट को अपडेट करने के साथ Old Post Ko Present Date Me Republish करनाबहुत ही जरूरी है।
Blogger Blog की Old Post को Present Date में Republish कैसे करे
अगर आपका Blog Blogger पर है यानी Blogspot पर है तो Blog में Old Post Ko Present Date Me Republish करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले Blogger.com पर जाएं।
स्टेप 2:अब जिस भी पोस्ट को आपने अपडेट किया है और उसको Present Date Me Republish करना चाहते हो उस पोस्ट के Edit पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Published On पर क्लिक करें Automatic को टिकमार्क करे, फिर Done पर क्लिक करे
स्टेप 4: अब Update पर क्लिक करें।
congratulation अब आपने Old Post को Present Date में Republish कर दिया है, और यह पोस्ट होम पेज पर दिखाई देने लगेगी।
Conclusion
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, Blogger Blog में Old Post को Present Date में Republish कैसे करते है, इस प्रकार से अपनी पुरानी पोस्ट को वर्तमान स्थिति में अपडेट करते रहिए जिससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक इंक्रीज होगा और रीडरआपके ब्लॉग को ज्यादा पसंद करेंगे, अगर Blogger Ya Blogspot Blog Ki Old Post Ko Present Date Me Republish Kaise Kare पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट के द्वारा बेझिझक हमें बता सकते हैं।