Apne Blog Par Traffic Kaise Laye

क्या आप सोच रहे हैं, Apne Blog Par Traffic Kaise Laye, Blog बनाने के बाद हर Blogger की यही समस्या रहती है Blog का Traffic Kaise बढ़ाये, अपने ब्लॉग पर विजिटर लाने के लिये हमे बहुत मेहनत करनी पडती है, जिस ब्लॉग पर Traffic नहीं यानि Visitors नहीं है वो ब्लॉग कोई काम का नहीं, Blogging में सफल होने के लिये Blog का Traffic बढ़ाना बहुत जरूरी है।

Blog पर Organic Traffic लाने के लिए में आप को कुछ टिप्स दे रहा हु, अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते है तो एकिन मानिये कुछ ही दिनों में आप के Blog पर Organic Traffic आना स्टार्ट हो जायेगा, अगर आप को नही मालूम OrganicTraffic क्या होता है, तो में आपको बता देता हु जो traffic Search Engine से आता है उसे Organic Traffic कहते है।

Apne Blog Par Traffic Kaise Laye

Apne Blog Par Traffic Kaise Laye

जहा तक मेरा मानना Blog बनाके उससे पैसे कमाना हर Blogger का सपना होता है, लेकिन जब Blog पर Visitors ही नहीं है तो पैसे कैसे कमाये जायेंगे, फिर वो इन्टरनेट पर Search करते है, How To Increase Traffic On Blog. Blog पर ओरिजिनल ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं, ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं, How To Increase Traffic on Blog In Hindi, How To Increase Traffic on Blog in Hindi, organic Traffic Kaise Laye.

यहाँ में आप को एक बात बता देना चाहता हु, जब आप किसी पोस्ट को रीड करते है, उसके बाद उसको फॉलो नहीं करते हो तो कोई फ़ायदा नहीं है, इस लिये मेरे इस पोस्ट को आप ध्यान से रीड करे क्युकी इस पोस्ट हम आपको Blog Website Ki Traffic Kaise Badhaye की पूरी जानकारी बताने जा रहा हूं।

ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं – how to increase traffic on blog in hindi

ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक बढ़ाने के लिए हम आपको 15 बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं, यकीन मानिए अगर आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने से कोई नहीं रोक सकता।

Seo Friendly Blog

Blog का Traffic Increase करने के लिये Blog का Seo Friendly होना बहुत जरूरी है, जब आपका Blog Seo Friendly होगा तभी Search Engine में आयेगा और Search Engine से Organic traffic मिलेगा। Blog को Seo Friendly कैसे बनाया जाता है, इसके लिये मेने पोस्ट लिखी है, आप पहले इस पोस्ट को रीड करे, Blogspot Blog Ko Seo Friendly Kaise Banaye.

Keyword Research

Blog को Seo फ्रेंडली बनाने के बाद जब भी आप पोस्ट Write करते है, उससे पहले उसके बारे में Internet पर Search करे, अगर उस Keyword पर पहले से बहुत पोस्ट शेयर की जा चुकी है तो पोस्ट लिखने में कोई फ़ायदा नहीं है, फिर भी अगर आप लिखना चाहते हो उन पोस्ट के अंदर छुपी कमियों को ढूंढे। उन्होंने पोस्ट लिखने में क्या कमी की है, आप उस पोस्ट को विस्तार से लिखे और स्क्रीन शॉट के द्वारा रीडर को समझाये। इस प्रकार रीडर आप Blog की तरफ आकर्षित होंगे और Visitors रीडर में कन्वर्ट हो जायेंगे।

पोस्ट Write करने से पहले आप Keyword Research जरुर करे, Keyword Research करने के लिये आप Google Keyword Planner Tool का उपयोग कर सकते है, Keywords Everywhere – Keyword Tool Extensions को अपने Chrome Browser में इनस्टॉल करके उस Keyword के बारे में पता लगा सकते है।

आप उसी Keyword को यूज़ करे, जिसका Monthly Search Volume High है, लेकिन Competition Low है। High CPC Keyword अपनी पोस्ट में यूज़ करे, ताकि आपकी Adsense से Earning भी increase हो।

Write Post Trends Topics

आप Trending टोपिक्स पर पोस्ट लिखे, Trends Topics टोपिक पर पोस्ट लिखने से आपकी पोस्ट को फर्स्ट Page पर आने के चांस बढ़ जाते है, अगर आपकी पोस्ट फर्स्ट Page पर आये तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारे विजिटर आयेंगे, क्युकी ज्यादातर लोग जो पोस्ट फर्स्ट page पर होती है उसपे ही क्लिक करते है।

इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर बहुत जयादा विजिटर ला सकते है। Trending टोपिक का पता लगाने के लिये आप Google Trends को यूज़ कर सकते है, Google Trends से आप Latest Keyword का पता लगा सकते है।

यानि फिल हाल सबसे ज्यादा किस टोपिक के बारे में Search किया जा रहा है, Latest Keyword पर पोस्ट Publish करने से आप के ब्लॉग का Traffic Increase होगा, यानि Search Engine से आप को Organic Traffic मिलेगा।

Write Seo Friendly Post

Keyword Research करने के बाद आप Seo Friendly पोस्ट लिखे, Seo Friendly का मतलब होता है Search Engine Optimization यानि खोज इंजिन के अनुकूल, जो Search Engine में आसानी से आ सके। Seo Friendly पोस्ट Write करने के लिये आप मेन Keyword को टारगेट करके पोस्ट लिखे और Keyword को सही जगह यूज़ करे।

Post Title And Heading Keyword को आप Post Title And Heading में जरुर ऐड करे, क्युकी Search Engine सबसे पहले Post टाइटल और हैडिंग को ही Search करता है, पोस्ट Title और हैडिंग में Keyword ऐड करने से Search Engine को आसानी से पता चल जाता है पोस्ट किस बारे में है।

First and Last Paragraph मेन keyword को आप फर्स्ट पैराग्राफ और लास्ट पैराग्राफ में जरुर यूज़ करे, क्युकी Search Engine, First and Last Paragraph को भी search करता है।

Post Image Alt Tag अपने पोस्ट की इंट्रो इमेज में Alt Tag के अंदर भी Keyword को जरुर यूज़ करे, क्युकी 1 इमेज 1000 के बराबर होती है।

Use Keyword H2 H3 Keyword को H2 H3 में जरुर यूज़ करे, ध्यान रहे H1 पोस्ट का टाइटल होता है, H2 Heading होता है, H3 Subheading होता है।

Search Description, Search Description में भी Keyword को ऐड करे, और पोस्ट के बारे में बताएं, आपने इस पोस्ट में क्या लिखा है, Search Description मैं जो भी लिखते हैं वो सर्च इंजन में पोस्ट टाइटल के नीचे दिखाई देता है, इस प्रकार से विजिटर उसको पढ़ कर आसानी से समझ जाता है इस पोस्ट में क्या जानकारी दी गई है।

इसके अलावा मेन Keyword को आप बोल्ड, italic, Underline करे, ताकि Search Eagine और रीडर दोनों को समझने में आसानी हो।

दोस्तों इस प्रकार से आप पोस्ट को Seo Friendly बना सकते हो, Seo Friendly पोस्ट कैसे लिखे इसके बारे में जल्द ही पोस्ट लिखने वाला, चलिए अभी आगे बढ़ते है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं।

Share Post Social Network

पोस्ट Publish करने के बाद पोस्ट को लोगो तक पहुचाना बहुत जरूरी है, इसके लिये आप Social Network का सहारा ले सकते हो, जेसे Facebook, Twitter. Pinterest. Digg. Delicious. Linkedin Reddit. आदि।

जितने जयादा Social Network पर आप पोस्ट को शेयर करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको फ़ायदा होगा, Social नेटवर्क पर पोस्ट शेयर करने से आपको वहा से Traffic भी मिलेगा, साथ ही साथ Search Engine में भी आपकी पोस्ट आने के चांस बढ़ जाते है।

Top 100 High PR Social Bookmark Site List

Add Email Subscribe Widget Blog

अपने Blog में Email Subscribe बॉक्स जरुर लगाये, क्युकी अगर आपके द्वारा शेयर की गई जानकारी रीडर को पसंद आयेगी, तो न्यू पोस्ट की जानकारी पाने के लिये आपके Blog को Subscribe करेगा।

Blog को Subscribe करने से जब भी आप कोई पोस्ट Publish करोगे Subscribe को उस पोस्ट की Notification चला जायेगा, Notification जाने Subscribe आपके ब्लॉग पर पोस्ट रीड करने के लिये विजिट करेगा, जिससे आपके Blog का Traffic बढेगा।

जेसे जेसे आपके Subscribe बढ़ेंगे, वेसे वेसे Blog के रीडर भी बढ़ेंगे, मान लीजिये अभी आपके Blog का 1 भी Subscribe नहीं है, लेकिन जब आप अपने ब्लॉग में Email Subscribe बॉक्स लगायेंगे, धीरे धीरे Subscribe बढ़ते बढ़ते 1000 हो जाये तो पोस्ट को Publish करते ही 1000 Subscribe तो आपके Blog पर विजिट करेंगे ही. अगर 1000 Subscribe Blog के 2 पोस्ट को भी रीड करते है तो 2000 Page Views हो गये, इसके लिये आप Email Subscribe Popup भी अपने Blog में लगा सकते है।

Comment

Comment के द्वारा भी अपने Blog का Traffic बढ़ाने का अच्छा तरीका है, आप अपने रिलेटेड ब्लॉग पर कमेंट करे, कमेंट करते टाइम अपने Blog का link ऐड जरुर करे, कमेंट आप सबसे पहले करने की कोशिस करे, Comment आप दुसरो के कमेंट से अलग रखे, यानि दुसरे रीडर की आपके कमेंट पर नजर जानी चाहिए।

तभी वो आपके नाम पर क्लिक करेंगे, आपके नाम पर क्लिक करते ही वो आपके ब्लॉग पर Redirect होकर आपके ब्लॉग पर आयेंगे, जिससे आपके Blog का Traffic Increase होगा।

इस प्रकार से कमेंट के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं, आप भी अपने ब्लॉग पर रीडर के कमेंट का Replay करे, ऐसा करने से रीडर आपके ब्लॉग को ज्यादा पसंद करेंगे।

बार बार आपके ब्लॉग पर आना चाहेंगे, और अपने Browser में Blog को बुकमार्क भी कर सकते है, ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर Visitor ज्यादा आयेंगे।

Guest Post

Guest post के द्वारा अपने Blog का Traffic बढ़ाने का ये बहुत ही अछा तरीका है, अपने Blog से Related, पोपुलर Blog पर Guest पोस्ट करे। Guest पोस्ट करने से उस ब्लॉग से आपको Dofollow Backlink भी मिलेगा, साथ ही उस Blog से Traffic Divert होकर आपके ब्लॉग आयेगा।

Regular Update Blog

ये बात 100% सही अगर आप अपने ब्लॉग पर 15 या 20 दिन में एक पोस्ट Publish करते हो तो गूगल भी आपके ब्लॉग को 15 20 दिन से ही crawl करेगा, अगर आप रोज पोस्ट Publish करोगे तो Google भी आपके ब्लॉग को डेली crawl करेगा और आपकी पोस्ट को Fast index करने लगेगा।

जब तक पोस्ट इंडेक्स नहीं होगी Search Engine में नहीं आएगी, इसलिए Search Engine से traffic लाने के लिये Regular Blog को Update करे, यानि Organic Traffic बढ़ाने के लिये Regular Blog को Update करे, आप सप्ताह में कम से कम 2 पोस्ट जरूर पब्लिश करें।

Active Social Media

अपने Blog पर Free में Traffic बढ़ाने के लिये Social Media बहुत ही अछा तरीका है, इसलिए आप कुछ टाइम Social मीडिया पर भी बिताये, आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड Facebook Group ज्वाइन करे, Group में आपको भी सिखने के लिये मिलगा और आप भी दुसरो की हेल्प करे, जिससे आपकी पहचान बनेगी और आपको Traffic भी मिलेगा।

Use SSL https

Google ने बिना https वाली Website Blog को Search Engine में आने से डाउन कर दिया है, इसके साथ ही बिना https वाली website को Google Chrome Browser में कोई ओपन करता है तो उसको No Secure का मेसेज show होता है, जिसके कारण उसको Search Engine से आने वाले Traffic का लोस होता है, इसलिये आज ही अपने ब्लॉग पर Free SSL https इनेबल करे।

Use Fast Loading Blog Template

Blog का fast Load होना बहुत जरूरी है, क्युकी आज कल किसी के पास इंतजार करने के लिये समय नहीं है। अगर आप का ब्लॉग 3 सेकिंड में ओपन होता है तो ठीक है, नहीं तो अपने Blog पर Fast Loading Template Upload करे।

क्युकी जो ब्लॉग स्लो ओपन होता है, उसको विजिटर छोड़ कर दुसरे ब्लॉग पर चले जाते है, जिसके कारण Traffic का लोस होता है। इसलिए अपने ब्लॉग Fast लोडिंग बनाये, अपने Blog Loading time चेक करने के लिये आप https://gtmetrix.com/ पर जाके चेक कर सकते है।

Join Forums

Forums के अंदर अक्सर लोग सवाल जबाब करते है, Forums में आप कुछ टाइम देकर अपने Blog पर अधिक रीडर प्राप्त कर सकते हो, अगर कोई प्रश्न पूछता है तो आप उसका जबाब दे, प्रश्न से रिलेटेड अपने ब्लॉग पोस्ट का link भी आप ऐड कर सकते है।

उस link के द्वारा Visitors आप के ब्लॉग पर आयेंगे, जिससे आप के ब्लॉग का traffic इनक्रीस होगा और आपको Backlink भी मिलेगा, Forums Join करने से आप दुसरे Blogger से भी आपकी पहचान बनेगी, जिससे आपको बहुत फ़ायदा होगा, इसके लिये आप Yahoo Answers और quora को Join कर सकते है।

अपने Blog के नाम से Youtube चैनल बनाये

Youtube विडियो देखने का बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है, आप अपने ब्लॉग या Website के नाम से एक Youtube चैनल बांये, और जो पोस्ट ब्लॉग पर Publish करते हो उसके बारे में विडियो बनाके Youtube पर Upload करे और Description में उस पोस्ट का link डाले, ताकि आप Youtube से भी अछा Traffic Generate कर सको।

old Post को Update करे

ओल्ड पोस्ट को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है, समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आता है, अगर आपने कोई जानकारी शेयर की है और वह जानकारी अभी पुरानी हो चुकी है तो उस पोस्ट में आपको नवीनतम जानकारी शेयर करनी चाहिए।

मान लीजिए आपने Google Console के बारे में पोस्ट लिखा था, लेकिन अभी Google Console अपडेट हो गया है तो उसी प्रकार से आपको अपने पोस्ट को अपडेट करना है।

पोस्ट को अपडेट करने के बाद उसको Present Date में Republish, करे, र्तमान तिथि में पब्लिश करने से आपके न्यू रीडर को एक न्यू कंटेंट पढ़ने के लिए मिल जाता है और ओल्ड रीडर को यह पता चल जाता है कि आपने पोस्ट में कुछ चेंज किया है, इसलिए वह भी पोस्ट को फिर से पढ़ पाएगा।

आपने क्या सीखा

लास्ट में हम आपसे कहना चाहेंगे, यदि आपमें किसी काम को करने का हट और जुनून है तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन बीज से पौधा और पौधे से पेड़ बनने में समय लगता है, इसलिए आप धैर्य रखें और अपने ब्लॉग पर लगातार काम करते रहे।

इस पोस्ट में हमने आपको Blog पर traffic बढ़ाने के जो तरीके बताये है, यदि आप इसको फॉलो करते हो तो कुछ ही दोनों में आपके ब्लॉग पर अछा traffic आना स्टार्ट हो जायेगा। हिंदी ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके।

Previous article2024 में गूगल से 1 क्लिक में मूवी फिल्म डाउनलोड कैसे करें
Next article2024 में Mobile में SMS Call कैसे Block करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।