हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे Blog Me Google Font Kaise Install Kare. Blogging में Success होने के लिए हमे बहुत कुछ करना पड़ता है, ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग को अछे से Design करना.Blog Template Change करना उसके साथ साथ हमारे पोस्ट का फॉण्ट भी अच्छा होना चाहिए, तभी रीडर्स हमारे ब्लॉग को ज्यादा लाइक करेंगे।
Template का Default फॉन्ट कुछ खास नहीं होता है but Google Font को अपने ब्लॉग में Install करके हम हमारे Blog वेबसाइट लुक पहले से अछा बना सकते है और अपने ब्लॉग को Attractive Look दे सकते है, ताकि जब भी कोई विजिटर हमारे ब्लॉग पर आये तो हमारे ब्लॉग को लाइक करे.और वो फिरसे हमारे ब्लॉग पर आने की कोशिश करें।
Google Font को आप फ्री में अपने ब्लॉग में ऐड कर सकते हो, Google Font की वेबसाइट पर आप को बहुत सारे फॉन्ट मिलेंगे आप अपने पसंद का कोई भी फॉन्ट इंस्टाल कर सकते हो, तो aaiye जयादा बात ना करते हुये सिख लेते है Google Font Blog कैसे इनस्टॉल किया जाता है।
Blog Me Google Font Kaise Install Kare
ब्लॉग में Google फॉन्ट को Install करना बहुत ही सरल है बस आप मरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले आप https://fonts.google.com/ पर जाये।
स्टेप 2: Google फॉन्ट की वेबसाइट पर जाने के बाद आप को यहा पर कई प्रकार के फॉन्ट मिलेंगे, आप अपने मनपसन्द का फॉन्ट चुन सकते है।
- फॉन्ट सर्च कर सकते हो।
- Category Slect कर सकते है।
- Font Languege सलेक्ट कर सकते है।
- Font च्वाइस करने के बाद रेड कलर में + के उपर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आप के सामने एक ब्लैक Popup ओपन होगा उसपे क्लिक करे।
स्टेप 4: Popup पर क्लिक करने के बाद यहा आप को 2 प्रकार के कोड मिलेंगे। उसको ब्लॉग में ऐड करना है।
स्टेप 5: अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाये।
स्टेप 6: Theme पर क्लिक करे।
स्टेप 7: Edit HTML पर क्लिक करे।
स्टेप 8: अब ‘stylesheet’ सर्च करे, सर्च करने के लिए HTML बॉक्स में कही पर भी माउस से क्लिक करे.फिर अपने Key बोर्ड से CTRL +F दबाये. कोने में एक सर्च बॉक्स, ओपन होगा उसमे stylesheet टाइप करके ENTER दबाये, दबाने के बाद stylesheet कोड हाइलाइट हो जायेगा.इस कोड को डिलीट करे क्युकी हमे Google फॉन्ट ऐड करना है सहायता के लिए निचे स्क्रीन शॉट में देखे।
स्टेप 9: अब Google Font 1 नंबर वाले कोड को कॉपी करे और stylesheet कोड की जगह Past करदे और फिर stylesheet”और > के बिच में / लगाये नहीं तो टेम्पलेट सेव नहीं होगा, जेसे stylesheet’/> Template को Save करदे।
स्टेप 10: अब Template में Font-family सर्च करे. सर्च करने के बाद सभी Font-family आप को दिखाई देंगे, अगर आप सभी Font-family को Change करना चाहते हो.तो सब Font-family की जगह 2 नंबर वाला कोड past करदे और अगर आप सिर्फ अपने पोस्ट का फॉन्ट Change करना चाहते हो तो आप ध्यान से Body Section का Font-family Change करना होगा।
जेसा स्क्रीन शॉट में बताया गया है, आप h1, h2, h3, h4, h5, h6 {font-family: को भी Change करना ना भूले। उमीद करता हु अब आपने अपने Blog में Google Font सफलता पूर्वक इनस्टॉल कर लिया होगा।
आप ये भी पढ़े
- Blog Ke Custom Domain Par SSL https Free Me Enable Kare
- Google Chrome Browser Me Saved Password Kaise Dekhe
- Blog Me Favicin Kaise Add Kare
- Amazon Alexa Extensions Google Chrome Browser Me Kaise Install Kare
आज का मेरा पोस्ट Blog Me Google Font Install Kare In Hindi आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारो से अवगत जरुर कराये।