Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare 2024

Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare, Blog Ko Bing Webmaster Me Submit Kaise Kare, जिस प्रकार से गूगल सर्च इंजन से ट्राफिक पाने के लिए ब्लॉग को Google Search Console में Add करते हैं, उसी प्रकार Bing Yahoo Search Engine से ट्राफिक पाने के लिए हमें अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tool में सबमिट करना पड़ेगा।

सबसे ज्यादा गूगल सर्च इंजन को यूज किया जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि Bing Search Engine को यूज नहीं करते हैं, गूगल सर्च इंजन के बाद, दूसरा स्थान Bing Search Engine का ही आता है, जिस प्रकार से गूगल सर्च इंजन गूगल का प्रोडक्ट है उसी प्रकार Bing Search Engine माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है।

मेरे ब्लॉग पर 30% ट्राफिक Bing Search Engine से आता है, अपने ब्लॉग वेबसाइट पर High Traffic लाने के लिए हमें सभी पॉपुलर सर्च इंजन में अपने ब्लॉग वेबसाइट को सबमिट करना पड़ेगा, अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग  को Bing Webmaster Tool में सबमिट नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tool कर सकते हो।

जिस प्रकार से Google Webmaster Tool बिल्कुल फ्री है उसी प्रकार Bing Webmaster Tool भी बिल्कुल फ्री है इसको यूज़ करने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, जो फीचर्स आप को Google Webmaster Tool में देखने को नहीं मिलते हैं उससे ज्यादा फीचर्स आपको Bing Webmaster Tool में दिए गए हैं।

जेसे Verify Bingbot, Site Move, Security, Malware, Phishing, Messages, Curren, Archived, Copyright Removal Notices, Webmaster API, Bing Places for Business, Bing News PubHub, Bing Manufacturer Center, Bing Solutions, My Sites, Dashboard, Configure My Site, Sitemaps, Submit URLs, Ignore, URL Parameters, Crawl Control, Deep Links, Block URLs, Disavow Links, Geo-Targeting, Verify Ownership, Connected Pages, Users, Reports & Data, Page Traffic, Index Explorer, Search Keywords, SEO Reports, Inbound Links, Crawl Information, Diagnostics & Tools, Mobile, Friendliness Test, Keyword Research, Fetch as Bingbot, Markup Validator, SEO Analyzer.

और भी बहुत से फीचर्स दिए गए हैं  Bing Webmaster Tool Me Blog Ko Submit करके, ब्लॉग पर ट्राफिक पाने के साथ साथ अपने ब्लॉग को अच्छे से मैनेज कर सकते हो, तो आइए अब आपको बताते हैं  2021 Me Bing Webmaster Tool Me Blog Ko Submit Kaise Kiya Jata Hai.

Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Bing Webmaster Tool Me Submit करने के लिए ब्लॉग साइटमैप की भी जरूरत पड़ेगी, अगर आप ने अपने ब्लॉग का sitemap नहीं बनाया है तो Blog Ke Liye Google Sitemap केसे बनाये? आप इस पोस्ट को पढ़ें, Blog Ko Bing Webmaster Tool Me Add करने के लिए निम्न स्टेट को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले https://www.bing.com/webmaster/home/ पर जाए।

स्टेप 2: अब Microsoft email ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें, अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं है तो Microsoft Account Kaise Banaye इस पोस्ट को रीड करें, अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं है या फिर आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नहीं बनाना चाहते हैं तो आप जीमेल आईडी से भी साइन अप कर सकते हैं।

Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai

स्टेप 3: sign up करने के बाद आप Bing Webmaster Tool में पहुंच जाएंगे Add Site में अपने ब्लॉग  का URL डालें फिर Add पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको अपने ब्लॉग  का sitemap  ऐड करने के लिए बोला जाएगा, अपने ब्लॉग के URL के आगे sitemap.xml लगाये, जेसे https://aaiyesikhe.com/sitemap.xml फिर Add पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अगले पेज में आपको अपने Blog ko verify करना है, Blog को वेरीफाई करने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है इनमें से सबसे सरल तरीका में आपको बता रहा हूं, आप 2 नंबर ऑप्शन में Bing Webmaster Tools Verify Code यानि Meta Tag को कॉपी करे।

स्टेप 6: Meta tag कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाये फिर Theme पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब Edit HTML पर क्लिक करे, फिर <head> के निचे कोड को past करके Save Theme पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब Bing Webmaster पर आये फिर Verify पर क्लिक करे, Congratulation अब आपने अपने ब्लॉग को Bing Webmaster Tool में Add कर दिया है।

Previous articleYandex Webmaster Tool Me Blog Ko Submit Kaise Kare 2024
Next articleBlogger Blog में Static Home Page कैसे बनाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।