क्या आपके जिओ वाईफाई का बैटरी खराब हो गया है तो इस पोस्ट में आपको बैटरी खराब होने पर जिओ वाईफाई को बिना बैटरी कैसे चलाएं इसके बारे में बताएंगे, JioFi 4 4G Hotspot कई प्रकार के आते हैं जो आपको 1000 रुपए से 1500 रुपए तक मिल जाते हैं।
बहुत से लोग JioFi 4 4G Hotspot का उपयोग करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों की प्रॉब्लम यह रहती है की बैटरी बहुत ही जल्दी खराब हो जाती है। शुरू शुरू में जिओ वाईफाई की बैटरी 5 से 6 घंटे चल जाती है, लेकिन धीरे-धीरे बैटरी कमजोर होती जाती है और कुछ ही समय में खराब हो जाती है।
अब जियो वाई फाई की बैटरी कहां से खरीदें या फिर जियो वाई फाई को कैसे चलाएं उनके सामने बहुत बड़ी समस्या हो जाती है। यदि आप भी जियोफाई वाईफाई यूजर है तो इस पोस्ट में हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आपको वाई फाई की बैटरी खरीदने की जरूरत है, क्योंकि आप इसको बिना बैटरी के चला सकते हैं।
जिओ वाईफाई को बिना बैटरी आप किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर से हॉटस्पॉट के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं, और कंप्यूटर लैपटॉप में भी बिना बैटरी इंटरनेट चला सकते हैं, इससे आपका बैटरी का खर्चा तो बचेगा ही, साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी मिलेगी, बिना बैटरी जिओ वाईफाई चलाने के क्या फायदे हैं, इसके बारे में आपको बताएंगे, सबसे पहले हम जान लेते हैं जिओ को बिना बैटरी चलाने का तरीका क्या है।
बैटरी खराब होने पर जिओ वाईफाई को बिना बैटरी कैसे चलाएं
दोस्तों जियो वाईफाई को बिना बैटरी चलाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले अपने जियो वाईफाई की बैटरी को निकाल कर रख दीजिए
- बैटरी निकालने के बाद इसमें चार्जिंग केबल लगाकर चार्जिंग में लगा दीजिए
- चार्जिंग में लगाने के बाद आप देखेंगे कुछ ही देर में आपका जियोफाई चालू हो जाएगा, और यह उसी प्रकार से काम करेगा, जिस प्रकार से आप इसको बैटरी लगाकर यूज करते हैं
- अब आप जियो वाईफाई हॉटस्पॉट को द्वारा अपने मोबाइल, लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।
बिना बैटरी के जियो वाई फाई से कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं
जिओ वाईफाई इंटरनेट को बिना बैटरी कंप्यूटर लैपटॉप में यूज करने के 2 तरीके हैं, पहला तरीका जैसा हमने ऊपर बताया है, आप अपने कंप्यूटर को जिओ वाईफाई से कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने जिओ वाईफाई को USB cable के द्वारा यानी जिओ की चार्जिंग केबल के द्वारा कंप्यूटर, लैपटॉप के USB पोर्ट से कनेक्ट कर दीजिए। उसके बाद आप इंटरनेट चला सकते हैं।
अब बात करते हैं जिओ वाईफाई को बिना बैटरी चलाने के नुकसान और क्या फायदे हैं।
जिओ वाईफाई को बिना बैटरी चलाने के फायदे
- बिना बेटी चलाने का सबसे पहला फायदा यह है कि आपको बैटरी के पैसे खर्च नहीं करने होंगे
- दूसरा फायदा यह है कि जब आप बैटरी के साथ में जिओ वाईफाई को यूज करते हैं, तो वह बहुत गर्म हो जाता है, जिससे जिओ वाईफाई की कार्यक्षमता कमजोर हो जाती है और इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं मिल पाती है
- बिना बैटरी जिओ वाईफाई चलाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिलेगी, क्योंकि बिना बैटरी के जियो वाई गर्म नहीं होता है और जब गर्म नहीं होगा तो अच्छे से काम करेगा
बिना बैटरी के जियो वाईफाई को चलाने के नुकसान
बिना बैटरी जिओ वाईफाई चलाने का सिर्फ नुकसान एक ही है, यदि आपके पास इनवर्टर नहीं है और आपने जिओ वाईफाई को बिजली में लगा रखा है तो जब बिजली चली जाएगी तो इंटरनेट कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो जाएगा, लेकिन आपके पास इनवर्टर है तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
आप यह भी पढ़ें
- Paytm Mobile Number Change Update Kaise Kare
- Google Account Secure Kaise Rakhe
- Microsoft Word Document Ka Password Kaise Tode, Password Crack Karne Ke 3 Saral Tarike
तो इस पोस्ट में हमने आपको बैटरी खराब होने पर जिओ वाईफाई को बिना बैटरी कैसे चलाएं के बारे में पूरी जानकारी दी, और हमने आपको यह भी बताया जिओ वाईफाई को बिना बैटरी चलाने के क्या नुकसान है और क्या फायदे हैं। यह मेरा खुद का Experience है बिना बैटरी चलाने से आपको इंटरनेट की स्पीड बहुत ही अच्छी मिलेगी, यदि आपके पास Inverter है तो बिना किसी समस्या के without battery लाइफटाइम यूज कर सकते हैं।