क्या आप सर्च कर रहे है Bidvertiser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुच गये हो, इसलिए आपको में बतादू Bidvertiser एक बहुत पुरानी वेबसाइट है जो Ad दिखाने का काम करती है और ये Google Adsense की तरह ही पर क्लिक के पैसे देती है। कहने का मतलब जब हम इस वेबसाइट पे Account बनाके इसके Ad अपने Website Blog पर लगाते है और उस Ad पर जब भी कोई विजिटर क्लिक करता है तो उस क्लिक के हमे पैसे मिलते है । अब आपके समझ में आगया होगा Bidvertiser क्या है? आगे हम आपको बताने वाले Bidvertiser से पैसे कैसे कमाए? ।
Bidvertiser पर अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए
Bidvertiser पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास चीजें होनी चाहिए ।
- एक ईमेल आईडी
- एक ब्लॉग या वेबसाइट
- Paypal अकाउंट
अगर आपके पास Email Id नहीं है तो ईमेल आईडी कैसे बनाएं ये पोस्ट पढ़े और अगर आपके पास Gmail id नहीं तो आपने Blog वेबसाइट भी नहीं बनाया होगा इसके लिए आप फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ये पोस्ट पढ़े और Paypal Account नहीं है तो Paypal अकाउंट कैसे बनाएं ये पोस्ट पढ़े ।
चलिए अब हम मान लेते है आपके पास Gmail id भी है एक वेबसाइट Blog भी है और Paypal Account भी आपने बना लिया है अब आगे बढ़ते है।
Bidvertiser अकाउंट कैसे बनाएं?
Bidvertiser Account बनाने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Bidvertiser जाये।
स्टेप 2 : Register क्लिक करे और Publisher सलेक्ट करे।
स्टेप 3 : अब आप को ये फॉर्म भरना है।
- अपना फर्स्ट नाम डाले,
- लास्ट नाम डाले,
- अपना फ़ोन नंबर डाले,
- अपना Email id डाले,
- अपना यूजर नाम टाइप करे.कोई भी अपने हिसाब से,
- पासवर्ड डाले,
- पासवर्ड फिर से डाले,
- Get Activation Code पर क्लिक करे, अब आपके Email पर एक कोड आयेगा,
- कोड डाले जो ईमेल आईडी पर आया है,
- सभी को टिक मार्क करे,
- अब Continue के बटन पर क्लिक करे।
अब आपका Bidvertiser Account बन गया है, Bidvertiser से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको इसके ad अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाना पड़ेगा, तो चलिए ये भी आपको बताते है Bidvertiser के Ad कैसे लगाते है ।
Bidvertiser के Ad Blog Website पर कैसे लगाये
Bidvertiser के Ad अपने वेबसाइट ब्लॉग में लगाने के लिए आप निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1 : अपने Bidvertiser account में लॉग इन करे।
स्टेप 2 : Mnage Bidvertisers पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : Ad New Bidvertiser पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : Ad New Web Zone Under A New Domain पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन होगा।
- Bidvertise Title में अपने ब्लॉग का नाम डाले ।
- Domai Of Your Website में अपने वेबसाइट ब्लॉग का URL डाले।
- Primary Language Of Your Website में अपने ब्लॉग वेबसाइट का भाषा चुने।
- Slect a Category That Most Accurately Describes.
- Your Website में अपने ब्लॉग का केटेगरी सलेक्ट करे जिस भी Category पर आप का ब्लॉग वेबसाइट है।
- Sub Category सलेक्ट करे।
- फिर Finish पर क्लिक करे।
स्टेप 6 : अब आपके सामने एक पोपउप विंडो ओपन होगी।
- अपना कंट्री कोड सलेक्ट करे।
- अपना मोबाइल Number डाले।
- कैप्चा कोड डाले।
- Submit पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसको डाले फिर Submit पर क्लिक करे।
स्टेप 8 अब आप जो Natve ad widget या Baner pop widget जिस प्रकार के ad अपने लगाना चाहते है उसपर क्लिक करे, अब एक पोपउप विंडोज ओपन होगी।
स्टेप 9 : Ad Type and Size. के सामने क्लिक करके आप ऐड की साइज़ सेलेक्ट कर सकते हो, उसके बाद update and get code पर क्लिक करें, कोड को कॉपी करें और अपने ब्लॉग में Layout या पोस्ट के उपर निचे पोस्ट के बिच में जहा भी आप लगाना चाहते हो लगाये।
Bidvertise से पेमेंट कैसे प्राप्त करें
- Paypal : जब आपके अकाउंट में $10 हो जाये तो आप paypal के द्वारा पेमेंट ले सकते हो।
- Check: जब आप के अकाउंट में $100 जाये तो आप चेक के द्वारा ले सकते हो।
- Wire Transfer : जब आपके अकाउंट में $ 100 हो जाये तब।
आज का मेरा पोस्ट Bidvertiser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।