Bharat Ke Veer App क्या है इसे Download कैसे करे

आज हम आपको Bharat Ke Veer App क्या है इसे Download कैसे करे इसकी पूरी जानकारी देने वाले है, राष्ट्र की सुरक्षा अखण्डता व एकता को बनाये रखने में भारतीय सषस्त्र सेनाओं का योगदान किसी से छुपा नहीं है, गगनचुंबी बर्फ़ीली चोटियों की हड्डी जमाने वाली सर्दी, घने पहाड़ी जंगल, कठोर जलवायु, दुर्गम घटियाँ, रेगिस्तान की भयानक गर्मी, असमान्य जल जीवन, ऐसे बिपरीति परिस्तिथियो में भी सैनिक अपना सर्वश्व न्योछावर करते हुए देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ा देना और युद्ध में निर्भीकता पूर्वक डटे रहना भारत के सैनिकों की पहचान है, सैनिक हमारे देश के प्रहरी और रक्षक होते है जब भारत के वीर सीमा पर तैनात हैं, तब तक हम भी चैन की साॅस ले पाते हैं।

Bharat Ke Veer App क्या है

Bharat Ke Veer App क्या है इसे Download कैसे करे

कुछ दिनों पहले ही सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सरकार से जाहिर किया था की भारत के वीर शहीदों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च होना चाहिए जिसकी मदद से कोई भी शहीद परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा सके, इसके बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किया गया आपका नाम क्या है।

दोस्तों इस ऐप का नाम है भारत के वीर और Superstar अक्षय कुमार का यह सपना 10 अप्रैल 2017 को पूरा हुआ था आपको बता दें गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार ने 10 अप्रैल को शहीद परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए Web Portal और App लांच किया था जिसका नाम Bharat Ke Veer रखा गया।

अक्षय कुमार के सुझाव पर गृह मंत्रालय ने यह वेबसाइट और एप तैयार किया था अब इस Web portal और Mobile app के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार शहीद जवानों के परिजनों को ऑनलाइन दान भेज सकेगा।

दान कैसे और कितना कर सकते है

Bharat Ke Veer App और वेबसाइट में शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य का अकाउंट होगा और वहां शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी।

आप जिस भी शहीद सैनिक को दान करना चाहते हैं अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं, इसमें शहीद परिवार को दान की राशि 15,00000 रुपए रखा गया है जैसे ही उसके अकाउंट में 15 लाख रुपए हो जाते हैं उनका नाम ऐप और वेब पोर्टल से ऑटोमेटिक ही हट जाता है।

यदि आप भी शहीद परिवार को अपनी सामर्थ्य अनुसार दान देना चाहते हैं तो ₹10 से लेकर 15 लाख तक का दान दे सकते हैं, यदि आप वेबसाइट के द्वारा Donate करना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं। bharatkeveer.gov.in

Bharat Ke Veer Download

यदि आप भारत के वीर एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं कुछ लोग इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर अक्षय कुमार का ऐप कौन सा है इस नाम से भी सर्च कर करते हैं।

तो देर किस बात की अभी Akshay Kumar App यानि Bharat Ke Veer App Download करें और अपने सामर्थ्य अनुसार Donate करें।

भारत के वीर एप्प डाउनलोड ऊपर दी गई लिंक से ही करें, वैसे यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन हो सकता है इस प्रकार की कोई फेक अब आपके सामने आ जाए और आप उसको डाउनलोड करले इसलिए आपको आप यहां से ही डाउनलोड करें।

दोस्तों जब आप Bharat Ke Veer App को डाउनलोड करेंगे तो इसमें आपको भारत के वीरों की पूरी डिटेल मिल जाएगी की पूरी जानकारी मिल जाएगी, aaiyesikhe.com के आपसे निवेदन करता है कि आप अपने सामर्थ्य अनुसार शहीद परिवारों को दान जरूर करें।

आप इसे भी पढ़ें:

Bharat Ke Veer App की जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं यदि पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वह भी भारत के वीर एप को डाउनलोड कर सके वंदे मातरम, जय हिंद, भारत माता की जय

Previous articleBlueStacks से Apps Uninstall/Delete कैसे करे Computer में
Next articleHelo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।