Bad Backlink Kya Hai, Blog Ki Bad Backlink Ko Kaise Remove Kare

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम बात करेंगे Bad Backlink Kya Hai, Blog Ki Bad Backlink Ko Kaise Remove Kare अपने ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ाने के लिए हमें बहुत से तरीके अपनाने पड़ते.जो भी पोस्ट हम लिखते हैं पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना उसके बाद SEO friendly आर्टिकल लिखना,फिर उस आर्टिकल को सोशल वेबसाइट पर शेयर करना उसके बाद ब्लॉग के लिए High quality backlink बनाना ।

अगर आपको नहीं मालूम Backlink क्या होती है और ब्लॉग  के लिए High quality backlink कैसे बनाएं तो इसके लिए मैं पहले ही आर्टिकल लिख चुका हूं Backlink Kya Hai Quality Backlink Kaise Banaye आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Backlink बनाने के बहुत से तरीके होते हैं अपने ब्लॉग से रिलेटेड दूसरे ब्लॉग  पर कमेंट करके बैकलिंक बनाना Guest post के द्वारा Backlink बनाना, articale Submition के द्वारा Backlin बनाना।

High DA Profile Creation के द्वारा Backlink बनाना, Form posting Releted Niche ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसके द्वारा हम अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाते हैं।

लेकिन न्यू ब्लॉगर को जानकारी नहीं होने के अभाव में वह अपने ब्लॉग के लिए low quality backlinks यानी कि Bad Backlink बना लेता है।

Bad Backlink सर्च इंजन में हमारे ब्लॉग  की रैंकिंग को डाउन करता है अगर Bad Backlink अधिक समय तक हमारे ब्लॉग पर रहती है तो धीरे-धीरे ब्लॉग की रैंक  गिरने लगती है अगर किसी ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Bad Backlink बनी हुई है तो सर्च इंजन उस  ब्लॉग को Blacklist भी कर सकता है।

  • अगर कोई ब्लॉग ऐसे ब्लॉग से लिंक है जिसका Domain Expire हो चुका है.वह Bad Backlink कहलाता है।
  • अगर कोई ब्लॉग ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट से लिंक है जिसका पेज डिलीट हो गया है तो वह भी Bad Backlink कहलाता है।
  • अगर कोई ब्लॉग Pornography वेबसाइट से लिंक है तो वह भी Bad Backlink कहलाता है चाहिए उस वेबसाइट का DA,PA कितना ही हाई क्यों ना हो
  • ब्लॉग का ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक हो ना जिसका DA,PA और सर्च रैंकिंग बहुत कम है वह भी Bad Backlink कहलाता है।
  • अगर किसी ब्लॉग को ऐसे वेबसाइट या ब्लॉग से बैकलिंक मिल रही है,जो उस ब्लॉग के Niche से अलग है और उसका DA, PA भी बहुत कम तो वह भी Bad Backlink कहलात है, लेकिन अगर उसका DA,PA स्कोर बहुत हाई तो बह Good Backlink कहलायेगा।
  • अगर आपका ब्लॉग ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट से लिंक है जिसका Spam Score बहुत ज्यादा है तो वह भी Bad Backlink कहलायेगा।

अब आप समझ गए होंगे Bad Backlink Kya Hai आने वाली पोस्ट में आपको बताऊंगा Blog Ka spam score kya hai क्या है और इसको कम कैसे करें फिलहाल हम बात करेंगे Blog Ke Bad Backlink Ko Remove Kaise Kare, लेकिन इससे पहले हमें पता लगाना होगा हमारे ब्लॉग  को किन-किन वेबसाइट या ब्लॉग से Bad Backlink मिली हुई है।  

  आपका ब्लॉग किन-किन वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक है इसकी पूरी जानकारी आपको Google Console में मिल जाएगी, Blog Ke Bad Backlink का पता लगाने के लिए आप निम्न स्टेट को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले New Search Console पर जाये ।

स्टेप 2: अब बाएं हाथ कोने में 3 डॉट बनी है उस पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Links click करे फिर Top linking sitest में More पर क्लिक करे,यहां आपके ब्लॉग से लिंक है वह सभी वेबसाइट ब्लॉग यहां पर आपको दिखाई देंगे, इन सभी को ओपन करके आप चेक कर सकते हो कौन कोनसी  Bad Backlink है।

जब आपको पता चल जाए आपके ब्लॉग को कौन कौन सी वेबसाइट या ब्लॉग से Bad Backlink मिली हुई है उसके बाद आप Blog Ke Bad Backlink Ko Remove करने के लिए निम्न इस टेप को फॉलो करें।

Blog Ke Bad Backlink को हटाने के लिए हम Google Disavow Tool का उपयोग करेंगे Google Disavow Tool के द्वारा हम गूगल को यह बता सकते हैं की इन वेबसाइट के लिंक को काउंट ना करें।

जिस जिस भी वेबसाइट के लिंक को रिमूव करना चाहते हैं उस वेबसाइट के लिंक को नोटपैड में  टेक्स्ट फाइल में domain:example.com  इस प्रकार से सेव करे, जितनी भी Bad Backlink है उन सब को नोटपैड में इस प्रकार से सेव कर ले।

Upload Disavow List

जब लिस्ट तैयार हो जाए उसके बाद Disavow Tool पर जाये, उसके बाद ड्रॉपडाउन में अपने ब्लॉग को सेलेक्ट करें जिस भी  ब्लॉग का लिंक हटाना चाहते है, उसके बाद Upload Disavow List पर क्लिक करे, और फिर Choose File पर क्लिक करके को Bad Backlink का लिस्ट बनाया था उसको सेलेक्ट करे।

फिर Submit पर क्लिक करे,उसके बाद Done पर क्लिक करे,अब आपने अपने ब्लॉग के Bad Backlink को REMOVE कर दिया है 2-3 हफ्तों में गूगल इन लिंक को Remove कर देगा।

इसके अलावा आप वेबसाइट के owner से कांटेक्ट करके भी अपने ब्लॉग का लिंक हटाने के लिए बोल सकते हो,लेकिन ऐसा बहुत कम होता है बहुत सी वेबसाइट अपनी वेबसाइट से लिंक  हटवाने  के लिए भी सामने से पैसे मागती है उनका बोलना है कि हम यह सर्विस फ्री में दे रहे हैं हमारे लिए लिंक हटाने के लिए टाइम नहीं है इसलिए Google Disavow Tool के द्वारा Bad Backlink हटाने का  सबसे आसान तरीका है।

उमीद करता हु अब आप समझ गए होंगे Bad Backlink Kya Hai, Blog Ki Bad Backlink को कैसे हटाया जाता है पोस्ट पसंद आये तो इसको सोशल साईट पर शेयर जरुर करे।

Previous articleCuelinks Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए?
Next articleSIM Not Provisioned MM सिम नॉट प्रोविज़न SMS 2″ Error को कैसे ठीक करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।