Hello दोस्तो आज का हमारा टॉपिक है Backlinks Kya – High Quality Backlinks Kaise Banaye अगर आप एक ब्लॉगर है और आप को नही पता backlink क्या होता है तो आप को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि अपने ब्लॉग को Search Engin में टॉप पर लाने के लिए Backlink का सबसे बड़ा रोल होता है अपने Blog वेबसाइट पर ट्राफिक Increase करने के आप On Page Seo, Keyworad, Re Search, meta Description का यूज़ कर लेते है, लेकिन ब्लॉगिंग में New होने के कारण Backlink को Ignore कर देते है जिसके कारण उनको अच्छा ट्राफिक नही मिल पाता है, अब दोस्तो आप को ये पता चल गया होगा Backlink हमारे ब्लॉग के लिए कितना जरूरी है।
आप यह भी पढ़े:
- Pinterest se high quality backlink kaise banaye
- Google Chrome Browser Me Alexa Toolbar Kaise Add Kare
- Blog Website Me Automatic Form Fill Kaise Kare
- Apne Blog KA Email Id Kaise Change Kare
- Youtube Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye
- shorte.St Kaya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye
- Span Comment Se Apne Youtube Channel Ko Kaise Bachaye
बैकलिंक क्या है
किसी एक वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर होना ही बैकलिंक कहलाता है.मान लीजिये आप के ब्लॉग वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर है और उस लिंक पर क्लिक करके कोई विज़िटर आप के ब्लॉग पर आता है तो उसे बैकलिंक कहते है।
Internal Links: ये वो लिंक होते है, आपके पोस्ट का लिंक किसी दूसरी पोस्ट में होते है उसे ही Internal link कहते है। अपने ब्लॉग पर ट्राफिक्स Increase करने में इसका बहुत बड़ा रोल है, अगर आप का कोई पोस्ट Google Search Engine में टॉप Rank पर है तो आप किसी दूसरी पोस्ट का लिंक उस पोस्ट में देके उसे भी Rank पर ला सकते हो।
External Links: एक Website का लिंक की दूसरी वेबसाइट पर होता है उसे ही External Link कहते है। मान लीजिए आप किसी सॉफ्टवेयर या एंड्राइड App के बारे में पोस्ट लिख रहे है और उस पोस्ट में उस सॉफ्टवेयर या app का link देते है उसे ही External link कहते है। आप इसको Nofollow भी कर सकते हो, अब बात आती है Backlink कितने प्रकार की होती है।
Backlink कितने प्रकार के होते है
Backlinks 2 प्रकार के होते है Dofollow और Nofollow जो हमारे ब्लॉग पोस्ट को Search Engine rank कराने में हेल्प करते है
Nofollow Backlink: ये वो लिंक होते है जिन्हें Search Engine Follow नही करता है और Index करने में Ignore.कर देता है. अगर आप किसी पोस्ट के अन्दर किसी Porn, Affiliate या Hackers Website का लिंक यूज़ कर रहे है तो आप उसे Nofollow करके यूज़ करे, क्युकी Nofollow करके Search Engine को हम ये बता सकते हो की इसे फॉलो नही करना है।
Dofollow Backlink: ये एक ऐसी लिंक होती है जिसको search engine follow करता है, इसे अपने पोस्ट में यूज़ करके search engine को हम ये बता देते है की इसे Crawl और Index करना है, अगर आप किसी पोस्ट में ऐसी Website का लिंक यूज़ कर रहे हो जिसकी Rank बहुत High है जेसे google.com, facebook,com तो आप यूज़ Dofollow रहने दे, क्युकी वेसे सभी लिंक Dofollow ही होते है, उसे Nofollow किया जाता है Quality ।
क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाएं?
Guest Post: अपने ब्लॉग से रिलेटेड ब्लॉग पर Blogging करना इसे गेस्ट पोस्ट कहते है, यानि आप किसी दुसरे ब्लॉग को पोस्ट लिख कर देते हो जिसकी रैंक Google Search Engine में High हो उस Article के बदले आप वहा से आप एक या दो Backlink ले सकते हो, लेकिन आप को धयान रखना होगा आप High Quality Blog पर ही Guest पोस्ट करे, क्युकी high Quality ब्लॉग पर पोस्ट करने से आप के ब्लॉग पर Traffic Increase होगा ।
Comment के द्वारा: कमेंट के द्वारा backlink बनान बहुत ही आसन तरीका है, अपने रिलेटेड ब्लॉग पर कमेंट करे, कमेंट करते टाइम अपने website का लिंक ऐड करना ना भूले, क्युकी कोई भी विसिटर आप के नाम पर क्लिक करेगा तो वो आपके ब्लॉग पर Redirect हो जायेगा, जिससे आप को Backlink मिलेगा और आप के ब्लॉग का ट्रैफिक Increase होगा।
Directory Submision: ये भी बहुत ही अच्छा तरीका है Quality Backlink बनाने के लिए, इन्टरनेट पर बहुत सारी Website है जिसपे आप अपने ब्लॉग को Submit करके High Quality Backlink प्राप्त कर सकते हो, लेकिन आप को धयान रखना होगा, High Quality Website पर ही अपने ब्लॉग को सबमिट करना है।
Social Bookmarking: Social Bookmarking: साईट पर आप अपने पोस्ट Article को बुकमार्क करे, ये बहुत ही बढ़िया तरीका है Backlink बनाने का, BOOKMARKING साईट जेसे Indiblogger, Stumble, Digg, Upon.Google Bookmark, Dlicious और Quality Backlink प्राप्त करे, इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी Increase होगा।
आज का मेरा पोस्ट Backlink Kya Hai Quality Backlink Kaise Banaye आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे।