ATM क्या है ATM से पैसे कैसे निकाले {ATM full form in Hindi} पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था ATM PIN कैसे बनाये {ATM Pin Generate करने का सरल तरीका} मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपने अपना एटीएम पिन जनरेट कर लिया होगा अब आप एटीएम यूज़ करना चाहते हैं और एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं।
इसलिए हम इस पोस्ट में आपको यही बताने वाले हैं ATM क्या है ATM machine से पैसे कैसे निकाले और ATM full form के बारे में पूरी जानकारी देंगे, इसलिए आप ATM kaise use Kare in Hindi पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पढ़ते रहिए।
ATM क्या है?
ATM Meaning and full form, ATM एक मशीन है ATM का full form. ऑटोमेटेड टेलर मशीन {Automated Teller Machine} होता है, आपको बता दें एटीएम का आविष्कार सन 1960 में हुआ था और इसका आविष्कार John shepherd burron द्वारा किया गया था।
ATM एक ऐसी मशीन है जो ग्राहकों को ATM card की मदद से मूल देन लेन देन करने की अनुमति प्रदान करता है, एटीएम के आविष्कार के बाद बैंकिंग क्षेत्र में एक न्यू क्रांति आ गई है अब ग्राहकों को केश निकालने के लिए बैंक की लंबी कतार में लगना नहीं पड़ता है, एटीएम के द्वारा ग्राहक जब चाहे तब अपनी इच्छा अनुसार पैसे निकाल सकता है।
आज एटीएम Sarkari/government Bank और Private सभी बैंकों में उपलब्ध है सभी बैंक अपने ग्राहकों को ATM Use करने की सुविधा प्रदान करती है, एटीएम यूज़ करने के लिए उन्हें ATM card दिया जाता है जिसे Debit Card भी कहते हैं जिसकी मदद से एटीएम मशीन को यूज किया जाता है एटीएम मशीन को यूज करने के लिए ग्राहकों से सालाना चार्ज भी लिया जाता है।
सालाना charge लेने के बाद भी ग्राहक एटीएम मशीन को यूज़ करना पसंद करते हैं क्योंकि जब भी उन्हें केस की जरूरत पड़ती है तो है बैंक की लाइन में ना लग कर एटीएम मशीन के द्वारा तुरंत पैसे निकाल सकते हैं, मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हैं एटीएम का मतलब क्या है What is the meaning of atm चलिए अब आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं एटीएम कार्ड क्या है एटीएम कार्ड किसे कहते हैं।
ATM Card Kya Hai {What Is ATM Card}
ATM card बैंक द्वारा जारी किया गया प्लास्टिक कार्ड होता है जिस को यूज करके ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग और लेनदेन कर सकता है और एटीएम कार्ड की मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता है पैसा जमा कर सकता है और अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करता है, किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
ATM card को Debit card भी कहते हैं कुछ लोग Debit card और ATM card में अंतर समझते हैं लेकिन Debit Card और ATM Card एक ही होता है, एटीएम कार्ड को ही डेबिट कार्ड कहते हैं और डेबिट कार्ड को ही एटीएम कार्ड कहते हैं।
एटीएम कार्ड की मदद से ग्राहक बिना बैंक में जाए ऑनलाइन बहुत सी सर्विस को एक्टिवेट कर सकता है जैसे नेट, बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग, ATM card में काले रग का मैग्नेटिक स्ट्रिप {Magnetic strip{ लगा हुआ होता है. इस strip में ATM card से अकाउंट की की पूरी जानकारी होती है।
जैसे ही एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करते हैं एटीएम मशीन एटीएम कार्ड के पूरे डाटा को रीड करती है और आगे लेनदेन की प्रक्रिया को शुरू करती है।
ATM से पैसे कैसे निकाले
अब तक आपने सीखा एटीएम क्या है एटीएम कार्ड किसे कहते हैं एटीएम फुल फॉर्म क्या होता है अब आपको बताते हैं एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं एटीएम मशीन से पैसे निकालने की प्रक्रिया अलग-अलग बैंक के एटीएम में भिन्न हो सकती है।
लेकिन हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं बस आपको पैसे निकालने के बारे में जानकारी होनी चाहिए एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको सब कुछ बताया जाता है आप अपनी सुविधा अनुसार अपनी भाषा चुन कर पैसे निकाल सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं एटीएम से पैसे कैसे निकाले।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने नजदीक किसी भी एटीएम मशीन पर जाए यदि आप आपके बैंक के एटीएम से पैसे निकाल लेंगे तो अच्छा रहेगा, वैसे आज के समय में किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं लेकिन आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे तो उसका कुछ चार्ज देना पड़ता है इसलिए अच्छा है आप अपने ही बैंक के एटीएम से पैसे निकाले।
स्टेप 2: एटीएम मशीन पर जाने के बाद एटीएम कार्ड पर चिप लगा हुआ होता है वह चिप आगे की तरफ रखकर सही तरीके से एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में लगाएं, ध्यान रहे जब एटीएम मशीन पर हरी लाइट जलने लगे तभी उसमें एटीएम कार्ड लगाएं।
स्टेप 3: एटीएम कार्ड लगाने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करने के लिए बोला जाएगा आप हिंदी हिंदी अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं।
स्टेप 4: भाषा का चयन करने के बाद आपसे ATM card pin मांगा जाएगा, 4 अंकों का एटीएम पिन इंटर करके कंफर्म करें।
स्टेप 5: अपना एटीएम पिन कंफर्म करने के बाद आपसे अकाउंट का चयन करने के लिए बोला जाएगा जैसे saving account {बचत खाता} current account {चालू खाता} अपने अकाउंट का चयन करके कंफर्म करें ज्यादातर लोगों का सेविंग अकाउंट ही होता है आपका जो भी अकाउंट है उसको सेलेक्ट करें।
स्टेप 6: अकाउंट का चयन करने के बाद आपको अमाउंट इंटर करने के लिए बोला जाता है आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह राशि को इंटर करें ध्यान रहे अलग-अलग बैंक के एटीएम में पैसे निकालने की सीमा अलग अलग होती है ज्यादातर बैंकों के एटीएम में एक बार में 20000 रुपए की राशि निकाली जा सकती है यह राशि अलग-अलग बैंक के एटीएम में कम ज्यादा भी हो सकती है।
स्टेप 7: अमाउंट इंटर करने के बाद कंफर्म करें, बस इतना करते ही एटीएम मशीन से पैसे गिनती करने की आवाज आने लगेगी उसके बाद एटीएम मशीन से पैसे निकल जाएंगे इस प्रकार से आप अपना ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर सकते हैं।
हमने आपको एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बताया इस तरीके से आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, फर्क सिर्फ इतना है कुछ बैंकों में अमाउंट इंटर करने से पहले एटीएम पिन मांगा जाता है लेकिन कुछ बैंकों में अमाउंट इंटर करने के बाद एटीएम पिन मांगा जाता है तो है आप देख सकते हैं एटीएम मशीन की स्क्रीन पर सब कुछ आपको बताया जाता है आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर पढ़कर भी बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
ATM के लाभ {Benefits of ATM}
- बैंक से पैसे निकालने का एक टाइम होता है लेकिन एटीएम से आप कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।
- एटीएम से पैसे निकालने के लिए बैंक की तरह आपको लंबी कतार मैं नहीं लगना पड़ता है यदि किसी एटीएम पर ज्यादा भीड़ है तो आप दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकाल सकते हैं आजकल शहरों में जगह-जगह एटीएम मशीन रखे हुए हैं।
- एटीएम का उपयोग करके आप अपने समय की बचत कर सकते हैं और कम समय में अपना काम निपटा सकते हैं।
एटीएम का उपयोग करते समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें
एटीएम का उपयोग जीतना सुविधाजनक है उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है इसलिए एटीएम को कैसे यूज करना है एटीएम का उपयोग करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें इसके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए हम आपको नीचे कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
- एटम का उपयोग करते समय ध्यान रखें कोई भी दूसरा व्यक्ति आपका atm.pin तो नहीं देख रहा है और एटीएम कार्ड के पीछे लिखा 3 अंकों का ATM CVV number भी आप को छुपा कर रखना है।
- एटीएम पिन को कहीं पर भी लिखकर ना रखें और ना ही एटीएम पिन किसी के साथ शेयर करें।
- यदि आपका एटीएम पिन किसी को पता चल जाता है तो जल्दी से जल्दी अपना एटीएम पिन चेंज करने की कोशिश करें क्योंकि हो सकता है यदि किसी को आपका एटीएम पिन पता चल जाए तो है कोई भी आपका एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकाल सकता है।
- जिस प्रकार से पैसे को संभाल कर रखते हैं उसी प्रकार एटीएम कार्ड को भी अच्छी तरीके से संभाल कर रखें, क्योंकि यदि आपका एटीएम कार्ड भी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाता है तो है उसका गलत उपयोग कर सकता है।
- यदि कभी भी कोई कॉल के द्वारा आपसे बैंक डिटेल के बारे में जानकारी मांगी तो आपको उसे अपनी जानकारी नहीं देनी है क्योंकि बैंक कभी भी कॉल के द्वारा कस्टमर से कोई भी जानकारी नहीं मांगता है।
- यदि कभी भी आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो तुरंत उसको ब्लॉक करने की सूचना बैंक को दें ताकि कोई भी उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके।
- एटीएम मशीन का उपयोग करते समय आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए जिस भी एटीएम मशीन से आप पैसे निकलवा रहे हैं वहां का वातावरण कैसा है यदि आपको वहां पर कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो उस एटीएम से पैसे ना निकाल कर आप दूसरे एटीएम मशीन से पैसे निकालें।
- एटीएम मशीन पर लेनदेन करते समय अपना ट्रांजैक्शन कंप्लीट करने के बाद cancel बटन को दबाना बिल्कुल ना भूलें और जब तक एटीएम मशीन को ना छोड़े जब तक ट्रांजैक्शन cancel ना हो।
हमने आपको एटीएम मशीन यूज़ करते समय वर्तनी वाली सावधानियों के बारे में बताया है इसके अलावा और भी बहुत सी सावधानियां है जो ऑनलाइन डेबिट कार्ड उपयोग करते समय आपको बरतनी चाहिए इसलिए हमेशा सावधान रहें और सुरक्षित रहें।
आप यह भी पढ़ें:
- Saving Or Current Bank Account में क्या अंतर है
- Credit Card Kya Hai? Credit Card Kaise Banaye? Apply For Credit Card
- क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको ATM क्या है एटीएम फुल फॉर्म क्या होता है और एटीएम कार्ड किसे कहते हैं की पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको यह भी पता चल गया है ATM से पैसे कैसे निकाले हैं और एटीएम से पैसे निकालते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।