Apps Permission Kya Hai 2024

क्या आप जानते हैं, Apps Permission क्या है, और कौन सी ऐप्स को क्या Permission Allow करनी चाहिए, यदि आप इसके बारे में जानते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन आप इसके बारे में अनजान हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आपको पता चल सके मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते समय आप Allow बटन पर क्लिक करते हैं उसका क्या मतलब होता है?

आज बहुत से मोबाइल यूजर ऐसे हैं जो किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं और इंस्टॉल करते समय वह एप्लीकेशन उनसे परमिशन मांगती है तो झट से Allow बटन पर क्लिक कर देते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं है Allow बटन पर क्लिक करके उन्होंने अपने मोबाइल में उस एप्लीकेशन को क्या-क्या करने की अनुमति दे दी है।

Apps Permission क्या है?

Apps Permission Kya Hai

Permission का मतलब होता है अनुमति, इजाजत, कि आप ऐसा कर सकते है। जब आप इंटरनेट से कोई भी Apps डाउनलोड करते हैं तो वह कुछ परमिशन मांगती है, ताकि वह उस तक पहुंच सके, जैसे Camera, Contact, Microphone, Phone, SMS, Calendar, Location और Storage, लेकिन इन सब की अनुमति देने का मतलब क्या होता है, इनके बारे में एक-एक करके जानेगे, इससे पहले जान लेते हैं परमिशन कितने प्रकार की होती है और कौन कौन सी होती है।

आप इसे भी देखें:

App Permission के प्रकार

App Permission 2 प्रकार की होती है fair App Permission और Unfair App permission.

fair App Permission: एक ऐसी एप्लीकेशन जो कैमरा, लोकेशन, इमेज परमिशन की मांग करता है उसे fair App Permission कहते हैं।

Unfair App permission: यदि आपने कोई कैमरा एप्लीकेशन इंस्टॉल किया है और वह कैमरा, इमेज फाइल के अलावा कांटेक्ट, SMS की परमिशन मांगता है तो वह Unfair App permission कहलाता है।

Camera – Permission

कैमरा की परमिशन देने का मतलब होता है जिस प्रकार से आप अपने मोबाइल में कैमरे को यूज़ करते हैं, उसी प्रकार वह एप्लीकेशन भी उसको यूज कर सकती है, आप अपने कैमरे से जो भी फोटो कैप्चर करते हैं, वह उसको देख सकता है, डिलीट कर सकता है। एक खराब ऐप चुपके से आपके कैमरे को चालू कर सकता है और रिकॉर्ड कर सकता है कि आपके आसपास क्या चल रहा है। क्योंकि उसको अनुमति आप ने ही दी है।

Contact – Permission

कांटेक्ट नंबर की परमिशन देने से वह ऐप्स आपके कांटेक्ट नंबर तक पहुंच सकती है. देख सकती है आपके कांटेक्ट लिस्ट में किस किसके नंबर है, वह उसको डिलीट कर सकती है और अपने मोबाइल में कांटेक्ट नंबर ऐड भी कर सकती है। कई बार आपने देखा होगा, आपके मोबाइल पर ऐसी बहुत सी एडवर्टाइजमेंट कंपनियों के मैसेज आते हैं. जिनके बारे में आप जानते भी नहीं है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा हमारा नंबर इनके पास कैसे पहुंचा, तो मैं आपको बताना चाहूंगा जब भी आप किसी एप्स को कांटेक्ट की परमिशन देते हैं तो बहुत सी एप्लीकेशन ऐसी होती है जो आपके कांटेक्ट नंबर को बेचकर अच्छे पैसे कमाते हैं।

यानी वह ऐप्स आपके मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट को एडवर्टाइजमेंट कंपनियों को बेच देते हैं, हालांकि सभी एप्लीकेशन ऐसी नहीं होती है, लेकिन फिर भी किस पर भरोसा करें, फिर वह कंपनी उन मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।

कई बार तो ऐसे लुभाने वाले मैसेज मोबाइल यूजर को भेजे जाते हैं ताकि वह उस लिंक पर क्लिक करें और यदि वह उस लिंक पर क्लिक करता है और अपनी पर्सनल डिटेल डाल देता है तो उस को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

इस प्रकार की हरकतें इलीगल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। तो सावधान हो जाइए जिस एप्स को कांटेक्ट की परमिशन की कोई जरूरत नहीं है उसे यह परमिशन ना दें, आगे हम आपको यह भी बताएंगे कैसे पता करें आपने कौन-कौन सी एप्लीकेशन को क्या-क्या परमिशन दे रखी है और अप्लीकेशन परमिशन कैसे हटाए।

Microphone – Permission

Microphone की परमिशन देने से आप अपने मोबाइल से बोल कर जो भी कुछ करते हैं, किसी से बात करते हैं, बोलकर कुछ भी सर्च करते हैं, कोई भी ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं, उन सब की जानकारी उन एप्लीकेशन के पास रहती है। वह आपके ऑडियो को सुन सकता है और किसी दूसरे के साथ शेयर कर सकता है।

Phone – Permission

Phone, फोन के अंदर आपने किस-किस को कॉल किया, किस किस के कॉल आपके पास आए, यह डिटेल रहती है, तो आप किसी भी एप्स को इसकी परमिशन देते हैं तो वह आपके कॉल हिस्ट्री तक पहुंच सकती है, मालूम कर सकती है आप किस-किस से क्या-क्या बात करते हैं।

Storage – Permission

Storage परमिशन देने के बाद वह एप्लीकेशन आपके मोबाइल स्टोरेज तक पहुंच सकती है उसके पास पूरी जानकारी रहती है, आपने अपने मोबाइल में क्या-क्या स्टोर करके रखा है, आपके मोबाइल में कौन-कौन सी फोटो है, किस प्रकार की फोटो है, किस प्रकार की वीडियो है, किस प्रकार के MP3 गाने, पर्सनल डॉक्यूमेंट सभी की पहुच रहती है। वह आपके मोबाइल स्टोरेज में कुछ भी डाउनलोड कर सकता है, उसे डिलीट कर सकता है और आप के डाटा को किसी के साथ शेयर कर सकता है।

SMS – Permission

आपके मोबाइल के MMS और SMS संदेश पड़ सकता है और किसी को भेज सकता है।

Location – Permission

लोकेशन की परमिशन देने से उसे यह पता चल जाता है इस समय आप कहां पर हैं, आप कहां कहां पर घूमने जाते हैं, उन सब की जानकारी उस एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर के पास उपलब्ध रहती है। कई बार आपने देखा होगा आप कहीं पर घूमने जाते हैं, वहां पर कुछ खरीदते हैं, कुछ देखते हैं तो उस से रिलेटेड ऐड ही आपको दिखाई जाते हैं, यह सब उसी का ही नतीजा है।

ऐप्स अनुमतियां क्यों चाहते हैं?

application permissions के गोपनीयता निहितार्थों के बारे में उपयोगकर्ताओं की चिंताओं के बावजूद, यह एक सरल तथ्य है कि सबसे बुनियादी ऐप्स को कार्य करने के लिए भी permissions की आवश्यकता होती है।

उदाहरण के लिए, एक “flashlight” ऐप जो कैमरा फ्लैश चालू करता है, ताकि इसका उपयोग टॉर्च के रूप में किया जा सके। यहां तक ​​कि एक ऐप इस बेसिक को विज्ञापन के रूप में कार्य करने के लिए flashlight control के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी।

यूजर के लिए बात जटिल भी आगे, application developer प्रत्येक अनुमति के विवरण संपादित नहीं कर सकते और इसलिए के बारे में जानकारी शामिल नहीं कर सकते, क्यों प्रत्येक अनुमति की जरूरत है। इस जानकारी को ऐप के विवरण में ही शामिल किया जा सकता है, लेकिन प्रत्येक individual permission के साथ नहीं, क्योंकि उपयोगकर्ता उन्हें देखता है। उपयोगकर्ताओं को पहले यह जानना होगा उस ऐप से क्या करना है, और फिर उन अनुमतियों का मूल्यांकन करें जो ऐप यह तय करने का अनुरोध कर रहे हैं कि वे उचित हैं या नहीं।

कौन सी ऐप्स को क्या Permission Allow करनी चाहिए

अलग-अलग एप्लीकेशन को अलग-अलग परमिशन देना होता है ताकि वह सुचारू रूप से काम कर सके, जैसे आप इंटरनेट से कुछ भी डाउनलोड करने के लिए कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करके रखा है तो इस प्रकार की एप्लीकेशन को Storage Permission की आवश्यकता होती है। क्योंकि स्टोरेज की परमिशन दिए बिना वह ऐप्स आपके मोबाइल में कुछ भी डाउनलोड नहीं कर पाएगा।

उसी प्रकार Messaging apps को वीडियो कॉल्स के लिए आपके contacts, SMS और शायद कैमरा और माइक्रोफोन की भी जरूरत होगी। इस प्रकार से आप देख सकते हैं कि कौन सी app का क्या काम है और उसको किस चीज की परमिशन देनी चाहिए।

यदि आपने एक camera app इंस्टॉल किया है तो कैमरे को एक्सेस करने के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी। इसलिए किसी ऐप्प्स को इन्सटाल करने पर उस एप्लिकेशन के बारे में सतर्क रहने के अलावा, यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि कौन से ऐप्स आपसे अनुरोध करते हैं।

एक अच्छा डेवलपर्स हमेशा यह बताने की कोशिश करता है, कि कौन सी परमिशन का क्या मतलब है, गूगल प्ले स्टोर से आप Apps डाउनलोड करेंगे और नीचे की तरफ स्क्रोल करके देखेंगे तो वहां पर लिखा होता है कौन-कौन सी परमिशन की आवश्यकता है और प्रत्येक परमिशन की क्यों आवश्यकता है।

Android App Permission कैसे Manage करे?

Android App Permission Manage करने के लिए आपको उस एप्स की सेटिंग में जाना होगा, वहां पर आप जान सकते हो कौन सी apps को आपने क्या-क्या परमिशन दे कर रखी है, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

चरण 1: मोबाइल की Settings को ओपन करें।

App Permission

चरण 2: उसके बाद आपको Apps या Apps manager में जाना है यह ऑप्शन आपके मोबाइल के अनुसार अलग-अलग हो सकता है, लेकिन आपको यह देख लेना है, आपके मोबाइल में Apps manager का ऑप्शन कहां पर दिया गया है। बहुत से मोबाइल में यह ऑप्शन सेटिंग में ना होकर अलग हो सकता है और अलग अलग नाम से हो सकता है जैसे Apps, Apps Manager और Manager

Android App Permission

चरण 3: अब आपके मोबाइल में जो भी ऐप इंस्टॉल सब आपको दिखाई देगी, जिस भी app की परमिशन देखनी है उस पर क्लिक करें।

open app permissions

चरण 4: अब आपको Permission का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, फिर उस एप्स की परमिशन डिटेल आपके सामने android app permissions list आ जाएगी, जिस चीज की आपने परमिशन दी है, उसके आगे ग्रीन बटन दिखाई देगा, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, अब यदि आपने किसी भी एप्लीकेशन को बिना काम की परमिशन दे रखी है तो उसकी परमिशन हटा सकते है।

Mobile Me Apps Ki Permission Kaise Set Kare

Mobile Me Apps Ki Permission Kaise Set Kare इसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं जिसमें मैंने, अप की परमिशन सेट करने का सरल तरीका बताया है।

आप यह भी पढ़ें:

तो इस लेख में हमने आपको बताया Apps Permission क्या है और कौन सी ऐप्स को क्या Permission Allow करनी चाहिए, साथ ही आपको यह भी बताया है कि app permission setting कैसे करें। इसी प्रकार से आप whatsapp permission settings, Facebook permission setting या किसी भी unknown application setting कर सकते है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि कभी भी आपको हमारी वेबसाइट पर आना हो तो गूगल में aaiyesikhe टाइप करें।

Previous articleFacebook Par Adult Video Ko Block Kaise Kare
Next articleAmazon Pay Ka QR Code Kaise Nikale
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here