अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं

अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं – Ringtone डाउनलोड करने का तरीका कई बार आपने देखा होगा किसी दोस्त के मोबाइल पर Call आता है तो वह फोन मालिका नाम लेकर बोलता है, सभी अपने मोबाइल में अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करके लगाना चाहते हैं।

क्या आपको भी अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करना है तो आप सही वेबसाइट पहुंच गए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने के 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप कंप्यूटर में रिंगटोन बना सकते हैं अपने एंड्राइड मोबाइल में रिंगटोन बना सकते हैं और Ringtone Download कर सकते हैं।    

यदि आप एक जियो मोबाइल यूजर है तो आपके लिए भी यह पोस्ट काम की साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं, इसकी भी पूरी जानकारी बताएंगे, जिसमें हमने शामिल किया है।

अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए वेबसाइट और अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाली ऐप और Jio Mobile Phone Me Song download Kaise Kare [MP3,Gana,Video, Music] इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं, Song Download कैसे करे सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video} इस पोस्ट को कि आप जरूर पढ़ें।

अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं

अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं

यह तो सभी जानते हैं रिंगटोन क्या होता है लेकिन क्या आपको मालूम है अपने नाम की रिंगटोन क्या है चलिए इसके बारे में थोड़ी चर्चा कर लेते हैं, जब भी मोबाइल पर call आता है तो रिंगटोन में अपना ही नाम सुनाई देता है,  जैसे नीचे हम आपको कुछ उदाहरण बता रहे हैं।

  • Mister “आपका नाम “आपका फोन बज रहा है
  • Mister “आपका नाम” फोन उठाइए आपका फोन आया है
  • आपका Mobile Phone बज रहा है “आपका नाम “
  • “आपका नाम” फोन बज रही है
  • Dear “आपका नाम” आपका फोन आया है
  • “आपका नाम” आपका फोन आया है
  • Your Phone Ringing “आपका नाम”
  • “आपका नाम” प्लीज फोन उठाइए आपका फोन आया है
  • Hey “आपका नाम” Your Phone Is Ringing
  • Hi “आपका नाम” Your Phone Is Ringing

इसे अपने नाम का रिंगटोन कहते हैं जो अपना नाम लेकर ही बजता है, तब आपके दिमाग में एक बात जरूर आया होगा  अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं मैं भी मेरे नाम का रिंगटोन बनाऊं और अपने नाम का रिंगटोन बनाकर मोबाइल पर सेट करो, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं, क्योंकि आप भी अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हो, और बहुत ही आसानी से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है।

हमारी यह पोस्ट आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने में मदद करेगी, इस पोस्ट में हमने सरल भाषा में बताया है अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनता है, जिओ मोबाइल यूजर भी जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने जियो फोन में रिंगटोन सेट कर सकते हैं, Apne Name Ka Text Animation Gif Image  जिसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

चलिए शुरू करते हैं अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करते हैं इसके लिए हम आपको Best Website और रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है, जो भी आपको पसंद हो आप उसको यूज करके अपने नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते हो, डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल पर कॉलर ट्यून की जगह उसे यूज कर सकते है।

आप यह भी पढ़ें:10 Best Hindi Song Download Site List [Song Download Website]

FDMR से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं – डाउनलोड करने का तरीका

रिंगटोन बनाकर देने वाली वेबसाइट में फर्स्ट नंबर पर हमने FDMR को ऐड किया है अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए FDMR  बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है इसकी सभी रिंगटोन MP3 फॉर्मेट में होती है इसलिए आप किसी भी मोबाइल में यूज कर सकते हो FDMR से अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए आप निम्न इस टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले आप freedownloadmobileringtones.com पर जाये।

Apne naam ki ringtone search Kare

स्टेप 2. बॉक्स में अपना नाम डाले जिस भी नाम से आप Ringtone बनाना चाहते हो, फिर Search Button पर क्लिक करे।

स्टेप 3. Search Ringtone Button पर क्लिक करते ही आप के नाम की बहुत सारी Ringtone आप को दिखाई देगी. जो भी आप को डाउनलोड करना है उसपे क्लिक करे।

ringtone download karne ke liye download button par click Kare

स्टेप 4. अब ग्रीन कलर में आप को Download Button दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।

Apne naam ki ringtone download Kare

स्टेप 5. Download Button पर क्लिक करते ही Apne Naam Ki Ringtone Play हो जाएगी.अब Ringtone को Download करने के लिए 3 डॉट पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब Download Button पर क्लिक करे और Apne Naam Ki Ringtone को Download करे।

यह भी पढ़ें: Hotstar Video Movie Ko Computer Me Kaise Download Kare?

FDMR Name Ringtone Maker App डाउनलोड करें

यदि आप मोबाइल में FDMR Name Ringtone Maker App Download करके अपने नाम का रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो इसको नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

BESTWAP से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये – डाउनलोड करने का तरीका

रिंगटोन बनाकर देने वाली वेबसाइट में 2 नंबर पर हमने BESTWAP को शामिल किया है अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए BESTWA बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है, अपने नाम का रिंगटोन बनाने के साथ साथ music, audio, video, MP3 song, Pop video song, Trailer video, new Bollywood MP3 song, new pop Mp3 song , new Punjabi MP3 song, डाउनलोड कर सकते है।

इसमें सोंग डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी दी गई है जिसमें आप अपने मनपसंद का MP3 सोंग वीडियो मूवी फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, इस वेबसाइट की खास बात है इस वेबसाइट से आप रिंगटोन में बैकग्राउंड म्यूजिक भी सेट कर सकते हो, चलिए सीख लेते हैं BESTWAP वेबसाइट से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं और डाउनलोड करें।

स्टेप 1. सबसे पहले www.bestwap.in पर जाये।

Make Your Name Ringtone

स्टेप 2. अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आए और Your name ringtone पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब एक न्यू  Page ओपन होगा उसमे आप अपने हिसाब चुन सकते हो, अगर आप सभी कॉल पर एक ही रिंगटोन यूज़ करना कहते हो तो Hindi Ringtone With name को सेलेक्ट करे और अगर आप अलग अलग कांटेक्ट पर अलग अलग Ringtone ऐड करना चाहते हो तो  और अपने नाम के साथ कॉल करने वाले का नाम सुनना चाहते हो, तो आप Hindi Ringtone With Caller Name को सेलेक्ट करके।

Hindi Ringtone

अलग अलग कांटेक्ट के लिए, अलग अलग Ringtone बनाके Download के सकते हो में सभी कॉलर के लिए एक ही Ringtone ऐड करना चाहता हु इसलिए मेने Hindi Ringtone को सेलेक्ट किया है।

स्टेप 4Hindi Ringtone पर क्लिक करने के बाद Your Name में अपना नाम डाले जिस भी नाम का आप Ringtone बनाना चाहते है।

Click Here

स्टेप 5.  Select Music पर क्लिक करके Music सेलेक्ट कर सकते हो.ये Music जब कॉल आएगा तो आप के नाम के साथ बजेगा।

स्टेप 6. Music सेलेक्ट करने के बाद Click Here To Make पर क्लिक करे।

naam ki ringtone download Kare

स्टेप 7. अब Play बटन कर क्लिक करके, आप अपने नाम की Ringtone को सुन सकते है।

स्टेप 8Apne Naam Ki Ringtone को Download करने के लिए 3 डॉट बने हुए है.उसपे क्लिक करे.3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आप को Download का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके.आप अपने Naam की Ringtone को डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Prokerala से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये – डाउनलोड करने का तरीका

How to make your own Ringtone in Hindi रिंगटोन बनाकर देने वाली वेबसाइट में तीन नंबर पर हमने Prokerala.com को शामिल किया है लेकिन यह अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट है क्योंकि इस वेबसाइट से आप रिंगटोन को अच्छी तरीके से कस्टमाइज कर सकते है।

इसमें ringtone customise करने के बहुत से ऑप्शन दिए गए हैं, रिंगटोन में कई प्रकार की बैकग्राउंड म्यूजिक सेट कर सकते हो जैसे alarm music, iPhone ringtone, message tone, phone Bell, romantic music, theme music चलिए सीख लेते हैं Prokerala..com से रिंगटोन कैसे बनाया जाता है।

स्टेप 1. सबसे पहले आप https://www.prokerala.com/downloads/name-ringtones/ पर जाएं।

Search your name

स्टेप 2. अब Enter your name बॉक्स में अपना नाम टाइप करें फिर Search Button पर क्लिक करें।

DOWNLOAD MP3

स्टेप 3. सर्च करने के बाद DOWNLOAD MP3 बटन पर क्लिक करके आप रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हो, प्ले बटन पर क्लिक करके आप रिंगटोन को सुन सकते हो यदि आप रिंगटोन को Customise करना चाहते हो तो Customise बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4Customise बटन पर क्लिक करने के बाद आप रिंगटोन को अपने अनुसार Customise कर सकते हो, text message, background music set करने के बाद MAKE RINGTONE पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब फिर आप play button पर क्लिक करके रिंगटोन को सुन सकते हैं, पसंद आए तो Download Button पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं, और नहीं पसंद आए तो Customise बटन पर क्लिक करके फिर से कस्टमाइज कर सकते हैं तो दोस्तों इस प्रकार से आप Prokerala.com वेबसाइट से अपने अपने मनपसंद का रिंगटोन बना सकते हैं।

रिंगटोन बनाने का Apps Software Download

अपने नाम का रिंगटोन बनाने के लिए aap तो बहुत मिल जाएगी लेकिन हम आपको बेस्ट app बारे में बताने जा रहा हूं इन Apps में आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, इनको यूज करके आप अपने अनुसार अपने नाम की रिंगटोन को कस्टमाइज करके बना सकते हो और उसको डाउनलोड कर सकते हो, इनको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो, इनमें से कुछ एप्लीकेशन की जानकारी में आपको नीचे बताने जा रहा हूं।

अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाले एप्स सॉफ्टवेयर की लिस्ट

  1. name ringtone maker
  2. my name ringtone maker
  3. FDR DJ name mixer and maker
  4. Hindi name ringtone
  5. Hindi name ringtone maker
  6. my name ringtone
  7. call name ringtone
  8. ringtone maker
  9. DJ ringtone maker
  10. caller name ringtone maker
  11. love video ringtone maker
  12. set caller tune new ringtone
  13. caller name best ringtone maker
  14. SMS ringtone for Android
  15. set MP3 ringtone maker
  16. your ringtone maker
  17. Best ring ringtone maker
  18. funny family ringtone maker
  19. Love ringtone maker

My Name Ringtone Maker से अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये

अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए यह बहुत ही बढ़िया Ringtone Maker है इस ऐप की मदद से आप बहुत सी language, में अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हो, इसके अलावा इसमें Flashing Alert Setting का भी ऑप्शन दिया गया है, इसमें आपको बहुत सारे मेन और वूमेन की आवाज मिलती है, आप अपने अनुसार किसी भी आवाज में अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा  इस एप्स में MP3 Cutter का Feature Available इस समय my name ringtone maker को गूगल प्ले स्टोर पर  43 की रेटिंग मिली हुई है, चलिए सीख लेते हैं। How To Make Your Own Ringtone in Hindi Step By Step?

My Name Ringtone Maker

स्टेप 1. सबसे पहले आप My Name Ringtone Maker को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए अब Tap To Start बटन पर क्लिक कीजिए
अब आपको Ringtone Cutter/Maker, my name ringtone maker, voice changer ऑप्शन दिखाई देंगे आपको my name ringtone maker पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा उन सभी को Allow कर दीजिए।

स्टेप 3. अब आपको Create New पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपके सामने रिंगटोन बनाने का पेज ओपन हो जाएगा, ADD PREFIX पर क्लिक करके आप सेट कर सकते हैं आप अपने नाम के आगे क्या बुलाना चाहते हैं जैसे Hey, Hi, Mister, Miss, Doctor, Dear, Excuse Me, officer, Cornel, Chief

स्टेप 5. Enter Name मैं अपना नाम डालें या फिर आप वह नाम डालें जिस नाम का रिंगटोन बनाना चाहते हैं
volume control को लेफ्ट राइट करके आप कितनी आवाज रखना चाहते हैं वह सेट कर सकते हैं प्ले बटन पर क्लिक करके आप सुन सकते हैं।

स्टेप 6. अब अपने नाम के सामने ADD PREFIX पर क्लिक करें अब आपको अपने नाम की बहुत सी रिंगटोन दिखाई देगी जो भी आपको पसंद हो उसको सेलेक्ट करें, सब कुछ सेट करने के बाद जब आपको रिंगटोन पसंद आ जाए तो उसको डाउनलोड करने के लिए नीचे SAVE बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब SET AS RINGTONE पर क्लिक करके अपने नाम की रिंगटोन को सेट करें।

Name Ringtone Maker से अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये

Name Ringtone Maker

my ringtone maker अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए यह भी Best Ringtone Maker है इसके द्वारा भी आप अपना कोई भी नाम टाइप करके अपने मनपसंद का Mp3 tune बना सकते हो इस समय गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.2 की रेटिंग मिली हुई है, my ringtone maker द्वारा भी रिंगटोन बनाना बहुत ही आसान है इसके द्वारा बनाया गया रिंगटोन सेव करते हैं डायरेक्ट गैलरी में सेव हो जाता है फिर वहां से आप अपने नाम की रिंगटोन सेट कर सकते हो चलिए सीख लेते हैं my ringtone maker से रिंगटोन कैसे बनाते हैं

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में my ringtone maker को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 2. अब my ringtone maker  को ओपन करें ओपन करते ही यह परमिशन मांगेगा Allow बटन पर क्लिक करें, allow modify system setting के सामने बटन पर क्लिक करके इनेबल करे, फिर बैक आए।

Create New

स्टेप 3. अब Create New बटन पर क्लिक करें।

Enter Name

स्टेप 4. अब आपके सामने रिंगटोन बनाने का पेज ओपन हो जाएगा, prefix पर क्लिक करके आप सेट कर सकते हो अपने नाम से पहले आप क्या बुलवाना चाहते हैं, जैसे Hey, Hi, Mister, Miss, Doctor, Dear, Excuse Me, officer, Cornel, Chief

स्टेप 5. Enter Name में अपना नाम डालें जिस नाम से आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं।
अब अपने नाम के सामने postfix बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके सामने आपके नाम की बहुत सी रिंगटोन आ जाएगी जो भी आपको पसंद हो उसको सेलेक्ट करें।

volume control को left, right करके आप कितनी आवाज रखना चाहते हैं वह सेट कर सकते हैं play button पर क्लिक करके आप सुन सकते हैं।

Set As Ringtone

स्टेप 6. जब आपको रिंगटोन पसंद आ जाए तो Set As Ringtone, Set Contact To Ringtone बटन पर क्लिक करें, सेव करने के लिए SAVE बटन पर क्लिक करते ही यह रिंगटोन मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी वहां से आप इसको अपने मोबाइल पर सेट कर सकते हैं
यदि आपको नहीं मालूम गैलरी में अपने नाम का रिंगटोन कैसे ढूंढे तो सिंपल तरीका है।

आपको अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है वहां पर आपको my name ringtone maker नाम का फोल्डर मिलेगा, उस फोल्डर में आपको आपके द्वारा बनाई गई सभी रिंगटोन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आप उसको सुन सकती हो और अपने मोबाइल पर सेट कर सकते है।

गाने के साथ में अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं

अब हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप गाने के साथ में अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं, यानी जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो रिंगटोन में भी बजेगा और बीच-बीच में आपका नाम सुनाया जाएगा। इस वेबसाइट में बहुत सारे सॉन्ग दिए गए हैं उन पर आप अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं तो चलिए जानते है Name ringtone with song कैसे बनाया जाता है।

स्टेप 1. सबसे पहले fdmr.icu इस वेबसाइट पर विजिट करें।

स्टेप 2. अब आपको कई सोंग दिखाई देंगे, सबसे पहले प्ले बटन पर क्लिक करके आप सोंग को सुन लीजिए।

ringtone Naam add kare

स्टेप 3. अब जो भी सॉन्ग पसंद आए उसके Add Naam पर क्लिक करें।

make ringtone

स्टेप 4. अगले पेज में अपना नाम टाइप करें, जिस नाम का रिंगटोन बनाना चाहते हैं, Choose Text ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके आप नाम के साथ में क्या बुलवाना चाहते हैं

निम्न में से कोई भी सेलेक्ट करें

  1. प्लीज पिकअप द फोन
  2. आपका फोन बज रहा है
  3. कोई आपको फोन कर रहा है
  4. आपको कोई अर्जेंट कॉल आई है
  5. आपके दोस्त का फोन आ रहा है
  6. आपकी गर्लफ्रेंड का फोन आ रहा है
  7. आपकी मदद का मदर का फोन आ रहा है
  8. कृपया अपना फोन उठाइए
  9. आपके पिताजी का फोन आ रहा है
  10. आपकी माता जी का फोन आ रहा है
  11. तुम्हारे बॉयफ्रेंड का फोन आया है, आपका फोन आया है
  12. आपकी जान का कॉल आया है
  13. किसी ने आपको दिल से याद किया है
  14. कोई आपसे बात करना चाहता है
start download

उसके बाद Make Ringtone बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको रिंगटोन सेव करने के लिए बोला जाएगा, जहां भी आप सेव करना चाहते हैं उस लोकेशन को सेलेक्ट करें, रिंगटोन आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा। लेकिन अपने आप डाउनलोड नहीं हो रही है तो आपके पास बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं वैसे तो रिंगटोन ऑटोमेटिक ही डाउनलोड हो जाएगी, लेकिन किसी कारण से डाउनलोड नहीं होती है तो आप Start Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फ़ोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?

यदि आप जियो मोबाइल यूजर हैं तो अपने जियो मोबाइल में आप उसी प्रकार से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं, जिस प्रकार से मैंने FDMR से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये Method 1, BESTWAP से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये  Method 2, Prokerala से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये बताया है, इनमें से किसी भी वेबसाइट पर विजिट करके आप जैसा मैंने बताया है, उसी अनुसार पोस्ट को फॉलो करके अपने जियो मोबाइल में रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

रिंगटोन डाउनलोड करने के बाद वह आप के म्यूजिक प्लेयर में सेव हो जाएगी वहां से आप उसको सुन सकते हो और अपने नाम की रिंगटोन को जिओ मोबाइल पर सेट कर सकते हो, जिस प्रकार से दोस्तों हमने आपको Jio Mobile Phone Me Song download Kaise Kare [MP3,Gana,Video, Music]  के बारे में बताया था उसी प्रकार आप अपने जियो मोबाइल में किसी भी नाम का रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।

इस पोस्ट का लिंक हमने ऊपर में दे दिया है आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, यदि आप अपने जियो मोबाइल का नेट बैलेंस एक्सपायरी डेट जानना चाहते हैं तो Jio Balance कैसे चेक करे? {Net Data, Balance, Validity, Expiry Date} इस पोस्ट को पढ़ें।

अपने मनपसंद का या अपने मनचाहे नाम से रिंगटोन बनाएं

इस पोस्ट में हमने अपने नाम का Ringtone बनाने के लिए बहुत से तरीके बताए हैं लेकिन फिर भी आपके मनपसंद का रिंगटोन आपको नहीं मिला है, fdmr वेबसाइट से अपने मनचाहा रिंगटोन बनवा सकते हैं। अपने नाम की मनचाही रिंगटोन बनाने के लिए आपको FDMR वेबसाइट के फेसबुक पेज को लाइक करना पड़ेगा, क्यों कि इतना तो हक बनता है। फेसबुक पेज को लाइक करने के बाद आप उनको अपने मनपसंद का रिंगटोन बनाने के लिए Request कर सकते हो, FDMR की वेबसाइट पर आपको इनका फेसबुक पेज मिल जाएगा।

कुछ ही दिनों में आपका Ringtone जब बन कर तैयार हो जाएगी तो रिप्लाई में आपको अपने मनपसंद का रिंगटोन भेज दिया जाएगा और आप उसे फ्री में डाउनलोड करके अपने मनपसंद की रिंगटोन को मोबाइल पर सेट कर सकते हैं। समय लग सकता है, लेकिन यह आपको आपके मनचाहा रिंगटोन बनाकर जरूर देंगे, दोस्तों इस प्रकार से आप इस वेबसाइट के फेसबुक पेज को लाइक करके अपने मनपसंद का रिंगटोन फ्री में बनवा सकते हैं।

आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में हमने आपको बताया अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाया जाता है। FDMR, BESTWAP, Prokerala इस सभी से से Ringtone बनाने का तरीका आपको बताया इसके आलावा रिंगटोन बनाकर देने वाली एप के बारे में भी बताया, साथ ही साथ आपको यह भी बताया जिओ मोबाइल में अपना नाम का रिंगटोन कैसे बनाया जाता है।

उम्मीद करता हूँ अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं – Ringtone डाउनलोड करने का तरीका जरुर पसंद आया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, अगर आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं

Previous articleएक्की खाने के फायदे और नुकसान
Next articleभूत दिखाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

5 COMMENTS

  1. पूरन जी बहुत ही अच्छी जानकारी देने के लिये आपका शुक्रिया। इस पोस्ट से मेरी काफी मदद हो गयी। आपका धन्यवाद।

  2. Yadwinder जी स्वागत है आपका और प्रशंसा करने के लिए आपको भी धन्यवाद

  3. Sir is post me apne bahuch achhe se batya hai Apne Name ka rington kaise lagaye . main apne mobile new rington set kiya hai.
    Thanks for information