2024 में अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर

वेबसाइट से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाते हैं इसके बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके है यदि आप जानना चाहते हैं मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाले सॉफ्टवेयर ऐप डाउनलोड करके मोबाइल में अपने नाम का म्यूजिक mp3 रिंगटोन कैसे बनाते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है।

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर नेम रिंगटोन के नाम से बहुत एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन हम यहां आपको बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, इसके द्वारा आप A to z अपने नाम का mp3 रिंगटोन बना सकते हैं।

अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर

अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर

अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाली ऐप की खासियत यह है इस एप के द्वारा आप रिंगटोन में कई प्रकार की बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हो और जब भी रिंगटोन बजता है तो बहुत अच्छा लगता है इस एप के द्वारा high quality music MP3 ringtone कुछ ही मिनटों में बना सकते हो।

My Name RingTone Maker

My Name RingTone Maker Hey {आपका नाम} फोन बज रहा है, Hi {आपका नाम} फोन बज रहा है, Mister {नाम आपका} फोन आया है, Miss {आपका नाम} और Doctor, Dear, Excuse Me, officer, Cornel, Chief जेसी अपने नाम का MP3 MUSIC APNE NAME का RINGTONE बना सकते हो।

My Name RingTone मेकर को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिली है और अभी तक इसके 1,000,000+ डाउनलोड हो चुके है, इसको आप निचे दी है लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।

My Name RingTone Use कैसे करे

  1. सबसे पहले इसको मोबाइल में इंस्टाल करे।
  2. फिर ओपन करे और Tap To Start बटन पर क्लिक करे।
  3. अब my name ringtone maker पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद आपसे परमिशन माँगा जायेगा उसको को Allow करे।
  5. अब रिंगटोन बनाने के लिए Create New पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपके सामने कई आप्शन आ जायेगा जाएगा, ADD PREFIX पर क्लिक करके चुन सकते हो आपको किस प्रकार का रिंगटोन बनाना है, जेसे Hey, Hi, Mister, Miss, Doctor, Dear, Excuse Me, officer, Cornel, Chief
  7. Enter Name में जिस भी नाम का रिंगटोन बनाना है वह नाम डाले।
  8. volume control में रिंगटोन का आवाज set कर सकते हो।
  9. सब कुछ सेट करने के बाद ADD PREFIX पर क्लिक करे।
  10. अब आपको कई रिंगटोन दिखाई देगी, जो भी आपको पसंद आ जाए उसको डाउनलोड करने के लिए नीचे SAVE बटन पर क्लिक करें, SET AS RINGTONE पर क्लिक करके मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन सेट कर सकते हो।

FDMR

FDMR भी अपने नाम का रिंगटोन बनाने का बेस्ट एप्लीकेशन इसके द्वारा भी आप अपने मनपसंद की रिंगटोन बना सकते हैं, FDMR के द्वारा MP3 रिंगटोन कैसे बनाते हैं इसके बारे में हम पहले से ही पोस्ट लिख चुके इस ऐप को आप यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं और कैसे इसको यूज़ करना है इसकी पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हो।

आप यह भी पढ़ें:

अब आप समझ गए होंगे Apne Naam Ka Ringtone Banane Wala Apps Software Download कैसे करते है तथा आपको यह भी पता चल गया होगा अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाली ऐप से मोबाइल में नाम वाला रिंगटोन कैसे बनाते हैं पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हर दिन नई जानकारी सीखने के लिए आपके अपने aaiyesikhe ब्लॉग पर रोज विजिट करते रहे।

Previous article2024 में Jio Phone Hang होने पर क्या करे?
Next articleमोबाइल और कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।