अपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें

नमस्कार दोस्तों aaiyesikhe.com में एक बार फिर से आपका स्वागत है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें, उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आएगी, Mobile Software Update करने से मोबाइल की Performance बढ़ जाती है, दूसरी बात मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल के अंदर नए फीचर्स ऐड हो जाते हैं।  

अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है या आपके मोबाइल की स्पीड स्लो हो गई है तो इसका कारण हो सकता है आपने कई दिनों तक अपने मोबाइल को अपडेट नहीं किया है मोबाइल हैंग होने का कारण मोबाइल को अपडेट ना करना भी हो सकता है मोबाइल को अपडेट करके इस प्रकार के प्रॉब्लम को ठीक किया जा सकता है मोबाइल अपडेट करने के हमें बहुत से फायदे हैं इसके बारे में भी आपको बताएंगे।

सभी मोबाइल कंपनी जैसे Micromax, Samsung, Lenovo, Moto, Lava, Intex, Apple समय-समय पर अपडेट भेजती रहती है,मोबाइल फोन को अपडेट करने से मोबाइल में एक नई शक्ति आ जाती है जिसके कारण मोबाइल अच्छी तरह  काम करने लगता है।

आप ये भी पढ़े 

मोबाइल को अपडेट करने के फायदे

अपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें
  • मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में नए Features ऐड हो जाते हैं।
  • मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल फास्ट काम करने लगता है यानी मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है।
  • जब भी कोई मोबाइल कंपनी न्यू फोन लॉन्च करती है,अगर उसमें कुछ कमी रह जाती है तो उस कमी को फिक्स करने के लिए मोबाइल कंपनी अपडेट भेजती है, इस प्रकार मोबाइल को अपडेट करके मोबाइल की कमी को फिक्स किया जा सकता है।
  • मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है।
  • फोन को अपडेट करने से मोबाइल फोन की सिक्योरिटी में भी सुधार आता है, क्योंकि सॉफ्टवेयर अपडेट करने में सिस्टम को सुरक्षित करने की कोशिश की जाती है।
  • मोबाइल को अपडेट करने से सॉफ्टवेयर में शक्ति आ जाती है इसलिए मोबाइल की उम्र बढ़ जाती है।

बहुत से लोग इंटरनेट डाटा खत्म होने के डर से अपने मोबाइल को अपडेट नहीं करते हैं मोबाइल को अपडेट ना करना मोबाइल की सेहत के लिए अच्छा नहीं है,मोबाइल को अपडेट ना करने से हैकिंग  के चांस बढ़ जाते हैंऔर मोबाइल की उम्र भी कम हो जाती है।  

मोबाइल को अपडेट करने से पहले क्या करे?

मोबाइल को अपडेट करने से पहले कुछ बातें आपको ध्यान में रखना होगा नहीं तो आपके डाटा और आपके मोबाइल का नुकसान हो सकता है इसलिए मोबाइल को अपडेट करने से पहले आप निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि आप सफलतापूर्वक अपने मोबाइल को अपडेट कर सके।

मोबाइल की बैटरी चार्ज करें

मोबाइल को अपडेट करने से पहले मोबाइल की बैटरी को कम से कम 70% चार जरूर करें क्योंकि अगर मोबाइल की बैटरी कम चार्ज होगी तो बीच में अगर मोबाइल बंद हो जाएगा तो डाटा करप्ट होने से मोबाइल खराब हो सकता है इसलिए अपडेट करने से पहले मोबाइल  70% चार्ज जरूर होना चाहिए।

इंटरनेट डाटा

मोबाइल को अपडेट करने के लिए इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी इसलिए हो सके तो अपने मोबाइल को WIFI से कनेक्ट करें क्योंकि अपडेट फाइल की साइज बड़ी हो सकती है इसलिए आपका इंटरनेट डाटा अधिक खर्च हो सकता है,अगर वाईफाई की सुविधा नहीं है तो आप मोबाइल डाटा भी यूज में ले सकते हो।

अपने एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और सब से नीचे ABOUT पर क्लिक करें।  

स्टेप 3About पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल की सारी डिटेल दिखाई देगी मोबाइल को अपडेट करने के लिए Check update {system updates} पर क्लिक करे,यहां पर चेक अपडेट भी हो सकता है या फिर सिस्टम अपडेट भी हो सकता है अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में थोड़ा डिफरेंस हो सकता है।

स्टेप 4: Check update पर क्लिक करने के बाद मोबाइल अपडेट चेकिंग शुरू हो जाएगी उसके बाद अगर आप के फोन पर update available है तो Download का ऑप्शन आपको दिखाई देगा और आपको कितना MB डाउनलोड करना पड़ेगा वह भी दिखाया जाएगा,सॉफ्टवेयर को Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: जब डाउनलोडिंग कंपलीट हो जाएगी तो आप को Install का ऑप्शन नजर आएगा सॉफ्टवेयर को मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए Install बटन पर क्लिक करें।

ध्यान दें: जब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होगा उस समय मोबाइल तीन चार बार ऑटोमेटिक Restart होगा, इसके लिए आप मोबाइल के  साथ कुछ ना करें, मोबाइल को ऑटोमेटिक रीस्टार्ट होने दे, इस प्रक्रिया में 20 से 30 मिनट लग सकती है उसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा।

Intex Mobile को अपडेट कैसे करें

ज्यादातर कंपनी के मोबाइल में,मोबाइल को अपडेट करने का ऑप्शन ABOUT सेक्शन में आता है,मेरे पास एक lava company का मोबाइल है  जिस में भी मोबाइल को अपडेट करने का ऑक्शन ABOUT सेक्शन में आता है।

परंतु जब मैं मेरे Intex Mobile को अपडेट करने लगा तो उसके अंदर मेरे को अबाउट सेक्शन में मोबाइल अपडेट करने का ऑप्शन नजर नहीं आया,तब मैं हैरान रह गया कि मोबाइल में अपडेट करने का ऑप्शन क्यों नहीं है,तब मैंने मोबाइल को चेक किया तो मेरे को मोबाइल एप के फोल्डर में एक मोबाइल अपडेट करने का ऐप दिखाई दिया।

अगर आपके मोबाइल में भी अबाउट सेक्शन में मोबाइल को अपडेट करने का ऑप्शन नहीं  है,तो.हो सकता है आपके मोबाइल में भी mobile update करने का app दिया हुआ है इसके लिए आप मोबाइल एप मीनू में देखें, इंटेक्स मोबाइल को अपडेट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपनी इंटेक्स मोबाइल में मोबाइल App वाले फोल्डर को ओपन करें जिसमें सभी ऐप मौजूद रहती है।

स्टेप 2: मोबाइल एप वाले फोल्डर को ओपन करने के बाद इसमें आपको Software Update के नाम से एक ऐप दिखाई देगी उस पर क्लिक करें सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।  

स्टेप 3: Software Update पर क्लिक करने के बाद मोबाइल सॉफ्टवेयर चेकिंग शुरू हो जाएगी उसके बाद आपके मोबाइल पर कितना MB का अपडेट आया हुआ है वह सब आपके दिखाई देगा सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए, Download and install पर क्लिक करे।

स्टेप 4: जब डाउनलोडिंग कंपलीट हो जाए उसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके फाइल को इंस्टॉल करें और जैसा मैंने ऊपर बताया है सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने में मोबाइल तीन चार बार ऑटोमेटिक Restart होगा।

इसलिए आप मोबाइल के साथ कुछ ना करें और उसको ऑटोमेटिक Restart होने दे जब सॉफ्टवेयर कंपलीट इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको Congratulation Your Software Is Successfully Update मैसेज दिखाई देगा।

आप ये भी पढ़े 

दोस्तों इस प्रकार से आप Mobile software update कर सकते है, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Android Mobile को Update कैसे करे? अगर पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि वह भी घर बैठे ही अपने मोबाइल को अपडेट कर सके,पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है  तो आप  कॉमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं,हम आपके कॉमेंट का रिप्लाई देने का पूरा कोशिश करेंगे।

Previous articleएंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए
Next articleCD या DVD के पासवर्ड कैसे लगाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. मोबाइल को अपडेट करते समय लगने वाला समय निर्भर करता है, अपडेट फाइल का साइज क्या है यदि फाइल का साइज ज्यादा है तो उसको डाउनलोड और इंस्टॉल होने में ज्यादा समय लगता है और अपडेट करते समय सिम कार्ड निकालने की जरूरत नहीं है