इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप गेम चलाने वाला Android Emulator Software की जानकारी दे रहे हैं जिसको आप कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करके किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर में इंस्टॉल करके चला सकते है।
यदि आप सोच रहे हैं कंप्यूटर में एंड्राइड एप को इनस्टॉल कैसे करे या कंप्यूटर में एंड्राइड गेम्स कैसे खेले तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है दोस्तों कंप्यूटर में किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन यानि Google Play Store Apps को चलाने के लिए कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा जिसे Android Emulator कहते है।
कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप गेम चलाने वाला Android Emulator Software डाउनलोड
आज के समय इंटरनेट पर बहुत से Android Emulator Software उपलब्ध है जो हमें Windows Operating System पर Android System यानि Android App को Run करने की सुविधा देता है कंप्यूटर पर एंड्राइड ऐप को चलाने वाले सॉफ्टवेयर को ही Android Emulator कहते हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से Android Emulator उपलब्ध है लेकिन हम आपको बेस्ट Emulator के बारे में बता रहे हैं इसको आप आसानी से कंप्यूटर पर डाउनलोड करके android, App, Game को Run कर सकते हैं।
Android Emulator Software Download Hindi
अगर एंड्राइड ऐप, गेम को कंप्यूटर पर चलाने सॉफ्टवेयर की बात करे तो सबसे पहले Bluestacks Android Emulator का नाम आता है यह बहुत ही popular android emulator software है जिसको सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।
Bluestacks
इस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन गेम को PC पर चला सकते हैं New Version Bluestacks Software की साइज 512mb है इसको यूज़ करने के लिए आपके कंप्यूटर की RAM कम से कम 2GB होनी चाहिए।
यदि आपका कंप्यूटर ओल्ड वर्जन है तो आप Bluestacks का ओल्ड वर्जन इंस्टॉल करे, क्युकी New Version के लिए PC का हार्डवेयर स्ट्रांग होना चाहिए, निचे है Bluestacks new version और Bluestacks old version दोनों का लिंक दे रहे है।
BlueStacks new version Size 512 MB
Andyroid
एंड्रॉयड ऐप को कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया Android Emulator है इसको आप Windows 7 Window 8 Window 10 इंस्टॉल कर सकते हो इस सॉफ्टवेयर के द्वारा भी आप एंड्रॉयड एप एंड्रॉयड गेम को अपने कंप्यूटर में Run करा सकते हो इसका आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।
GenyMotion
एंड्रॉएड ऐप को कंप्यूटर में चलाने के लिए यह भी Best Android Emulator है इस सॉफ्टवेयर की मदद से भी आप कंप्यूटर में किसी भी ऐप को डाउनलोड करके चला सकते हो इसकी खास बात यह है कि अगर आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर स्ट्रांग नहीं है या फिर आपका कंप्यूटर पुराना हो गया है तो भी है यह अच्छे से वर्क करेगा, इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।
Windroy
यह भी एक बेस्ट एंडॉयड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर की साइज सिर्फ 82 MB है यदि आपका कंप्यूटर ओल्ड वर्जन है तो उसमें भी अच्छे से काम करेगा इसको आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
वेसे तो कंप्यूटर में गेम चलाने के लिए और भी बहुत से सॉफ्टवेयर है लेकिन हमने आपको सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है खास बात यह है कि इसको फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यदि हमारे द्वारा दी गई लिंक से डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो कमेंट के द्वारा बता सकते हैं।
मुझे उम्मीद है अब आप कंप्यूटर में एंड्राइड एप्प को इनस्टॉल करके चला सकते हो, जो गेम खेलने के शौकीन है उनके लिए यह पोस्ट काफी काम की साबित होगी क्योंकि वह बड़ी स्क्रीन Computer/Desktop एंड्राइड गेम खेलकर आनंद ले सकते है।
आप इसे भी पढ़ें:
- Jio Phone Hang होने पर क्या करे
- कॉल आने पर वीडियो चलाने वाला ऐप
- Whatsapp Download कैसे करे – व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करे मोबाइल और कंप्यूटर में
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
यदी कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप, गेम चलाने वाला Android Emulator Software डाउनलोड करे पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।